लक्ष्मीबाई बलिदान मेले के आयोजन के लिए आपस में भिड़े कांग्रेस-BJP के दिग्गज, बोले- 'इस पर हमारा अधिकार'
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh540241

लक्ष्मीबाई बलिदान मेले के आयोजन के लिए आपस में भिड़े कांग्रेस-BJP के दिग्गज, बोले- 'इस पर हमारा अधिकार'

बीजेपी नेता जयभान सिंह पवैया मेला आयोजन समिति के संस्थापक अध्यक्ष हैं और उनका यह दावा है कि मेले का आयोजन पिछले 19 साल से उनकी संस्था करती है और इस बार भी मेला उसी स्वरूप में लगेगा. 

ग्वालियर में हर साल 17 और 18 जून को लगता है वीरांगना लक्ष्मीबाई बलिदान मेला

(उमाशंकर उपाध्याय)/ग्वालियरः मध्य प्रदेश के ग्वालियर में लगने वाला वीरांगना लक्ष्मीबाई बलिदान मेला इस बार चर्चा का विषय बन गया है. ऐसा इसलिए क्योंकि यह मेला पिछले 19 साल से वीरांगना लक्ष्मीबाई बलिदान स्मारक समिति आयोजित कर रही है  जिस के संस्थापक अध्यक्ष बीजेपी के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया है .इस बार भी मेला यही समिति लगा रही है लेकिन इसकी चर्चा तब शुरू हो गई जब प्रदेश सरकार के मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर वीरांगना लक्ष्मीबाई की समाधि स्थल पर निरीक्षण करने पहुंचे. बता देंग्वालियर में 17 और 18 जून को लगने वाला रानी लक्ष्मी बाई बलिदान मेला चर्चा राजनैतिक चर्चा का विषय बन गया है. 

ऐसा इसलिए क्यों कि प्रदेश सरकार के मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर जब रानी लक्ष्मीबाई बलिदान स्मारक स्थल पहुंचे तो पूरे शहर ही नहीं बल्कि अंचल में इसकी चर्चा होने लगी. उन्होंने तमाम प्रशासनिक अधिकारियों को समाधि स्थल पर रंगाई पुताई और डेकोरेशन करने के लिए कहा. बीजेपी नेता जयभान सिंह पवैया मेला आयोजन समिति के संस्थापक अध्यक्ष हैं और उनका यह दावा है कि मेले का आयोजन पिछले 19 साल से उनकी संस्था करती है और इस बार भी मेला उसी स्वरूप में लगेगा. जबकि मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का कहा कि लक्ष्मी बाई की समाधि स्थल पर इस तरह के आयोजन कांग्रेस की सरकार में होते रहे हैं कोई व्यक्ति इसका श्रेय लेना चाहे तो ठीक नहीं है.  

मध्य प्रदेश के 7 लाख से ज्यादा कर्मचारियों का बढ़ेगा तीन फीसदी महंगाई भत्ता

इस मेले में देश के प्रख्यात कवि और महिलाओं को आमंत्रित किया जाता है और उन्हें वीरांगना लक्ष्मीबाई पुरस्कार से नवाजा जाता है. बीजेपी नेता पवैया का कहना है उनकी समिति अपने अपने क्षेत्र में विशिष्ट काम करने वाली महिलाओं को पहले से सम्मानित करी रही है और 2010 से मध्य प्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग ने इसमें सहयोग करनानशुरू किया.वीर महिलाओं को अपनी ओर से वीरांगना सम्मान देना भी शुरू किया लेकिन अब चर्चा इस बात की है कि जब मेले का आयोजन बीजेपी नेता जयभान सिंह पवैया कर रहे हैं तो फिर क्या उस मंच पर कांग्रेस के मंत्री या संस्कृति विभाग मेले में आमंत्रित अतिथियों का सम्मान करेगा या नहीं. 

बिजली कटौती वीडियो मामला: CM भूपेश बघेल बोले, 'हटाया जाएगा राजद्रोह का केस'

पूर्व मंत्री पवैया का कहना है कि है मेला आम जन के लिए बेहद जरूरी है और इसे रानी लक्ष्मी बाई बलिदान दिवस के रूप में लगाया जाता है. यह मेला राजनीति करने का कोई विषय नहीं है. दरअसल, इस मेले में महारानी लक्ष्मी बाई के जीवन पर आधारित नाटक का मंचन किया जाता है जिसमें उनकी वीरता और ग्वालियर के सिंधिया शासक का इतिहास जुड़ा हुआ है. इसी नाटक के लेकर कई बार कॉन्ग्रेस के नेताओं ने आपत्ति दर्ज कराई है. बावजूद इसके इस मेले में इस नाटक का मंचन होता रहा है. इस बार प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है तो ऐसे में देखना होगा कि मेला उसी रूप में लगेगा या कुछ बदलाव होगा. 

Trending news