बजट में किसानों, युवाओं, बुजुर्गों, महिलाओं और कर्मचारियों के लिए कई बड़े ऐलान किया गए हैं. साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य, इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए भी बजट में कई योजनाओं का ऐलान किया गया है. लेकिन कांग्रेस पार्टी ने शिवराज सरकार के बजट को बहुत मामूली बताया है.
Trending Photos
भोपाल: मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने आज वित्त वर्ष 2021-22 के लिए बजट पेश किया. यह शिवराज सरकार के चौथे कार्यकाल का पहला बजट था. साथ ही राज्य का पहला पेपरलेस बजट भी. वित्त मंत्री ने विधानसभा में हार्ड कॉपी की जगह टैबलेट से बजट भाषण पढ़ा. राज्य के इस बार के बजट का आकार 2,41,375 करोड़ रुपए का है, वहीं राजकोषीय घाटा 50,938 करोड़ अनमुमानित है.
बजट में किसानों, युवाओं, बुजुर्गों, महिलाओं और कर्मचारियों के लिए कई बड़े ऐलान किया गए हैं. साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य, इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए भी बजट में कई योजनाओं का ऐलान किया गया है. इसके लिए पैसों का भी प्रावधान किया गया है. लेकिन विपक्ष यानी कांग्रेस पार्टी ने शिवराज सरकार के बजट को बहुत मामूली बताया है.
बजट में बड़ा ऐलान: राज्य में 9200 नए CM Rise स्कूल बनेंगे, 24,200 शिक्षकों की होगी भर्ती
झूठ का पुलिंदा है, आंकड़ो का मायाजाल है यह बजट: कमलनाथ
राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बजट को झूठ का पुलिंदा, दिशाहीन, निराशाजनक व सिर्फ आंकड़ो का मायाजाल बताया है. उन्होंने कहा कि उम्मीद थी कि इस बजट में पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों से जनता को राहत प्रदान करने के लिए वैट में सरकार कमी करेगी, पंजीयन शुल्क में कमी होगी, किसानों की कर्ज माफी योजना को आगे बढ़ाया जाएगा, रोजगार के नए अवसर को लेकर ठोस कार्ययोजना होगी. लेकिन इनमें से कुछ भी नहीं हुआ.
MP Budget 2021-22: कोई नया कर नहीं लगा, बजट का आकार 2,41,375 करोड़, जानें बड़ी बातें
बजट गुमराह करने वाला, कोई ठोस नीति नहीं: पूर्व CM कमलनाथ
कमलनाथ ने कहा कि बजट से मुझे उम्मीद थी कि इसमें बदहाल शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र के लिए ठोस कार्ययोजना प्रस्तावित होगी. प्रदेश में बहन-बेटियों से बढ़ती दरिंदगी की घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कार्ययोजना होगी. इस बजट में नया कुछ नहीं है, एमएसएमई के लिए कुछ नहीं. पुरानी योजनाओं को ही वापस शामिल कर गुमराह करने का प्रयास इस बजट में किया गया है. जनता की उम्मीदों के विपरीत है यह बजट.
कमलनाथ ने कहा, ''आश्चर्यजनक है कि 15 वर्ष सत्ता में रहने वाली भाजपा सरकार आज भी हर घर में नल से पानी देने के लिए योजना बना रही है. इंदौर-भोपाल मेट्रो ट्रेन के लिए अपर्याप्त राशि दी गई है. एक तरफ सरकारी स्कूलों को बंद करने की तैयारी, वहीं 15 वर्ष बाद भी सर्व सुविधायुक्त स्कूलों के झूठे सपने भाजपा सरकार दिखा रही है. किसानी-खेती के लिये कुछ नहीं, युवाओ के लिए कुछ नहीं, रोजगार के लिए कुछ नहीं. प्रदेश में निवेश बढ़ाने को लेकर कोई कार्ययोजना नहीं.''
MP Budget: बजट में कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार पर खास फोकस, किए गए ये 10 बड़े ऐलान, जानें
बजट में मध्यम वर्ग के हित में कोई कदम नहीं उठाया गया: भेनोट
पूर्ववर्ती कमलनाथ सरकार में वित्त मंत्री रहे तरुण भनोट ने शिवराज सरकार के बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ''सबको प्रतीक्षा थी बजट की. उम्मीद थी कि बजट से राहत मिलेगी. पर बजट भाषण से कोई राहत नहीं मिली. महंगाई की मार से बजट में राहत नहीं दी गई. मध्यम वर्ग के हित में कोई कदम नहीं उठाया गया. रोजगार के लिए बजट में कोई प्रावधान नहीं है. तरुण भनोट ने शिवराज सरकार के पुराने बजट को दिखाते हुए कहा कि मुझे इस बजट में भी वही अक्स दिखता है.
कोई टैक्स अभी नहीं लगाया, लेकिन भविष्य में लगाएंगे: तरुण भनोट
उन्होंने कहा कि बजट में की गई घोषणाओं के लिए पैसा कहा से आएगा इसके बारे में कोई चर्चा या कार्ययोजना नहीं बताई गई. आय के साधनों का कोई जिक्र नहीं किया गया. नए आय के स्त्रोत नहीं बताए गए. अभी भले ही टैक्स लगाने की बात नहीं कर रहे पर आने वाले दिनों में टैक्स का बोझ जनता पर डालेंगे. भाजपा सरकार कर्ज लेकर काम चला रही है. बजट में कर्मचारियों के वेतन वृद्धि की बात है पर मुझे लगता है कर्ज लेकर बढ़ाएंगे. मेरी सरकार से मांग है कि पेट्रोल-डीजल पर 5 फीसदी वैट कम करे.
खुशखबरी: फिर से शुरू होगी शिवराज सरकार की यह बड़ी योजना, वित्त मंत्री ने बजट में किया ऐलान
कोरोना संकट को देखते हुए बजट काफी बेहतर है: वित्त मंत्री देवड़ा
वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बजट पेश करने के बाद मीडिया से बाचती में कहा कि बहुत बड़ा संकट होते हुए भी, कोरोना के चलते अर्थव्यवस्था चरमराई हुई है लेकिन इस बजट से राहत मिलेगी! वित्त मंत्री ने 2 लाख 41 हजार 375 करोड़ के बजट को कोरोना काल को देखते हुए काफी बेहतर बताया. उन्होंने कहा कि बजट आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के कॉन्सेप्ट पर निर्भर है. किसी भी तरह के नए टैक्स नहीं लगाए गए हैं. बजट में 2 लाख 17 हजार 123 करोड़ के शुद्ध व्यय का प्रावधान किया है.
WATCH LIVE TV