''बयान वापस लें, वरना होगा बुरा अंजाम'', महामंडलेश्वर ने दी कांग्रेस नेता भूरिया को धमकी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh841023

''बयान वापस लें, वरना होगा बुरा अंजाम'', महामंडलेश्वर ने दी कांग्रेस नेता भूरिया को धमकी

इस दौरान झाबुआ से कांग्रेस विधायक और दिग्गज आदिवासी नेता कांतिलाल भूरिया के बयान पर सवाल उठाते हुए आह्वान अखाड़ा के महामंडलेश्वर आचार्य शेखर ने कहा,''आप राम नाम का विरोध कर रहे हैं, लेकिन जिस दिन मरोगे, उस दिन राम नाम सत्य ही बुलवाओगे या फिर कुछ और.''

''बयान वापस लें, वरना होगा बुरा अंजाम'', महामंडलेश्वर ने दी कांग्रेस नेता भूरिया को धमकी

उज्जैन: राम मंदिर चंदे को लेकर बीजेपी नेताओं पर आरोप लगाने वाले झाबुआ से कांग्रेस विधायक और दिग्गज आदिवासी नेता कांतिलाल भूरिया को आह्वान अखाड़ा के महामंडलेश्वर आचार्य शेखर ने धमकी दी है. उन्होंने कहा,''कांतिलाल भूरिया राम मंदिर चंदे को लेकर दिए गए बयान वापस लें, वरना इसका बुरा अंजाम भुगतना पड़ेगा.'' महामंडलेश्वर आचार्य शेखर ने कहा कि कांतिलाल भूरिया जी आपकी मति भ्रष्ट हो चुकी है. आप अपना इलाज करावाएं.

टेकहोम राशन में घोटाला: 8680 बच्चियों की बजाय महिला बाल विकास ने कागजों पर 1.71 लाख को बांट दिया राशन

इस दौरान भूरिया के बयान पर सवाल उठाते हुए आह्वान अखाड़ा के महामंडलेश्वर आचार्य शेखर ने कहा,''आप राम नाम का विरोध कर रहे हैं, लेकिन जिस दिन मरोगे, उस दिन राम नाम सत्य ही बुलवाओगे या फिर कुछ और.''

भूरिया पर लगाया हिंदू बहन-बेटियों की इज्जत लुटवाने का आरोप
आह्वान अखाड़ा के महामंडलेश्वर आचार्य शेखर ने भूरिया पर हिंदू बहन-बेटियों की इज्जत लुटवाने का भी आरोप लगाया. साथ ही महामंडलेश्वर आचार्य शेखर ने भूरिया पर पाकिस्तान और मुस्लिम समाज की वाहवाही करने को लेकर भी निशाना साधा. 

राम मंदिर के नाम पर 'फर्जी चंदा' वसूली से गरमाई सियासत,''कांग्रेस ने BJP पर लगा दिए आरोप'' 

कांतिलाल भूरिया ने दिया था यह बयान
कांतिलाल भूरिया ने मंगलवार को बीजेपी नेताओं पर राम मंदिर के पैसे से शराब पीने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था,''बीजेपी नेता सुबह राम मंदिर के नाम पर चंदा वसूलते हैं और शाम को शराब में उड़ा देते हैं. इससे बचने के लिए उन्होंने जनता से राम मंदिर ट्रस्ट को पैसा देने की अपील की थी.''

अचानक ब्रेक लगाने से हुआ हादसा तो पुलिस ने दर्ज किया गैर इरादतन हत्या का केस, आप भी रहे सावधान

जानिए कैसे  Google Map को मिलती है लाइव ट्रैफिक की सारी जानकारी

WATCH LIVE TV-

Trending news