इस भर्ती के जरिए भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों में भर्तियां की जाएंगी. ये भर्तियां ग्रुप बी और ग्रुप सी के पदों पर की जाएंगी. अधिक जानकारी अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट https://ssc.nic.in/ पर नोटिफिकेशन जारी होने के बाद चेक कर सकेंगे.
Trending Photos
नीरज यादव/नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की तरफ से सीजीएल (CGL) के पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन 21 दिसंबर 2020 को जारी किया जाएगा. नोटिफिकेशन जारी होने के बाद इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.
इस कंपनी में 50% लेडी स्टाफ की होगी भर्तियां, जल्द भरे जाएंगे हजारों पद
इस भर्ती के जरिए भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों में भर्तियां की जाएंगी. ये भर्तियां ग्रुप बी और ग्रुप सी के पदों पर की जाएंगी. अधिक जानकारी अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट https://ssc.nic.in/ पर नोटिफिकेशन जारी होने के बाद चेक कर सकेंगे.
एजुकेशन क्वालिफिकेशन
Assistant Audit Officer: इस पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थियों के पास सीए, एमबीएकोस्ट, अकाउंट, एमकॉम में डिग्री होनी चाहिए. अधिक जानकारी अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट से चेक कर लें.
इंटेलिजेंस ब्यूरो में ACIO के 2000 हजार पदों पर निकली भर्ती, यहां करें अप्लाई
Statistical Investigator Grade-II: इस पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बैचलर डिग्री होनी चाहिए. वे भी स्टैस्टिक्स विषय में. अधिक जानकारी अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं.
Junior Statistical Officer: इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास किसी किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा अभ्यर्थी के 12वीं मैथ्स में 60 फीसदी अंक होने चाहिए. अधिक जानकारी अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण डिटेल्स
1- नोटिफिकेशन 21 दिसंबर को जारी किया जाएगा.
2- ऑनलाइन आवेदन भी 21 दिसंबर से भरे जाएंगे.
3- आवेदन की आखिरी तारीख 25 जनवरी 2021 होगी.
4- टियर-1 एग्जाम 29 मई से 7 जून 2021 के बीच आयोजित किया जाएगा.
5- पिछले वर्ष इस भर्ती के जरिए कुल 9488 पदों पर नियुक्तियां की गईं थी.
MP: कक्षा 1 से 8वीं के छात्रों का वर्कशीट के आधार पर होगा मूल्यांकन, यहां देखें दिशानिर्देश
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन टियर-1, टियर-2, टियर-3 और टियर-4 के बाद किया जाएगा. अधिक जानकारी अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे.
ऐसे करें अप्लाई
1- आवेदन के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
2- आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई लिंक पर क्लिक करें.
3- एसएससी सीजीएल का फॉर्म भरें.
4- एसएससी सीजीएल फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.
ये भी पढ़ें-
सब्जियों से मिली राहत तो महंगा हुआ सिलेंडर और तेल, गड़बड़ाया किचन का बजट
लगातार बढ़ रहे वजन को कम करने के लिए रामबाण है करी पत्ता, पिएं इसका जूस
पनीर खाने से रह सकते हैं इन रोगों से दूर, डॉक्टर भी देते हैं सलाह
VIDEO: अपनी 12 बीघा जमीन PM मोदी के नाम करना चाहती है ये 85 वर्षीय महिला, जानें वजह
Watch Live TV-