Coronavirus: Maharashtra ने Vaccination में बनाया रिकॉर्ड, 1 दिन में लगाए 5 लाख वैक्सीन
Advertisement
trendingNow1890898

Coronavirus: Maharashtra ने Vaccination में बनाया रिकॉर्ड, 1 दिन में लगाए 5 लाख वैक्सीन

Vaccination: वहीं देशभर में कोरोना वायरस वैक्सीन की 14.5 करोड़ से ज्यादा डोज लगाई जा चुकी हैं, जिनमें से 31 लाख से ज्यादा डोज सोमवार को लगाई गईं.

प्रतीकात्मक फोटो | फोटो साभार: रॉयटर्स

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में सोमवार को एक दिन में रिकॉर्ड 5 लाख वैक्सीन (Corona Vaccine) के डोज दिए गए. महाराष्ट्र जल्द अब तक के कुल डोज मिलाकर 1.5 करोड़ वैक्सीन (Vaccine) लगाने वाला पहला राज्य बन सकता है.

एक दिन में वैक्सीन की 5 लाख डोज

इससे पहले रविवार को महाराष्ट्र में वैक्सीन की डोज की कमी की वजह से सिर्फ एक लाख वैक्सीन लगे थे. लेकिन सप्लाई मिलने के बाद सोमवार को रिकॉर्ड पांच लाख वैक्सीन के डोज लगाए गए. 
हालांकि कई वैक्सीन सेंटर पर लोगों को अपनी बारी के लिए चार-पांच घंटे का इंतजार भी करना पड़ा.

देशभर में रिकॉर्ड वैक्सीनेशन

देशभर में कोरोना वायरस वैक्सीन की 14.5 करोड़ से ज्यादा डोज लगाई जा चुकी हैं, जिनमें से 31 लाख से ज्यादा डोज सोमवार को लगाई गईं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि सोमवार रात आठ बजे तक की प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार देशभर में टीके की 14,50,85,911 खुराक दी जा चुकी हैं, जिनमें से सोमवार को वैक्सीनेशन के 101वें दिन 31,74,688 खुराक दी गईं. मंत्रालय ने बताया कि सोमवार को 19,73,778 लाभार्थियों को पहली और 12,00,910 लाभार्थियों को दूसरी खुराक दी गई.

ये भी पढ़ें- Remdesivir असली या नकली? जानें दवा की पहचान का सबसे आसान तारीका

महाराष्ट्र में सोमवार को पिछले कुछ दिनों की तुलना में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों के मामले कुछ कम हुए. हालांकि राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 43 लाख से ज्यादा हो चुकी है और यहां संक्रमण की वजह से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या भी 65,000 से पार हो चुकी है.

राज्य में जहां रविवार को सबसे ज्यादा 832 मौत हुईं, वहीं सोमवार को इस आंकड़े में कमी देखी गई और प्रदेश में 524 लोगों की मौत हुई. महाराष्ट्र में अब तक 65,284 लोग कोरोना की वजह से जान गंवा चुके हैं, जो कि देश में सबसे ज्यादा है.

सोमवार को महाराष्ट्र में कोरोना के नए मामलों में भी गिरावट देखी गई. बीते 24 घंटे में यहां 50,000 से कम मामले दर्ज किए गए. राज्य में 18 अप्रैल को रिकॉर्ड 68,631 कोरोना मामले सामने आए थे. वहीं सोमवार को 48,700 मामले दर्ज किए गए, जिसके बाद प्रदेश में कुल कोरोना मामलों की संख्या 43,43,727 हो चुकी है.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news