Trending Photos
नई दिल्ली: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच आयुष मंत्रालय (Ayush Ministry) ने एक नई गाइडलाइन जारी की है. इस गाइडलाइन में लोगों को कोरोना से बचने और उपचार के तरीके बताए गए हैं. आइए जानें आयुष मंत्रालय की नई गाइडलाइन के बारे में.
आयुरक्षा किट-
च्यवनप्राश 6 ग्राम रोजाना,
आयुष क्वाथ (काढ़ा)
संशमनी वटी
अणु तेल
गुडुची घनवटी 500 mg दिन में दो बार
अश्वगंधा 500 mg दिन में दो बार
आयुष 64 - ये दवा भी बिना लक्षण वाले और हल्के लक्षण वाले मरीजों में फायदा देती है.
काबासूर कुडीनीर दवा- पानी में उबाल कर ले सकते हैं, 5 ग्राम दिन में 2 बार.
यह भी पढ़ें: सावधान! कोरोना की ये दवा हर किसी को न दें, जानिए एक्सपर्ट ने क्या दी चेतावनी
होम्योपैथी (Homeopathy) के जरिए बचाव के लिए आर्सेनिक एल्बुमिन (Arsenicum Album) ले सकते हैं. गौरतलब है कि 139 स्टडीज के आधार पर आयुष मंत्रालय ने कोरोना के इलाज की यह नई एडवाइजरी जारी की है. आयुष मंत्रालय का मानना है कि इम्युनिटी बेहतर रहेगी तो कोरोना से लड़ाई आसान हो जाएगी.
आपको बता दें कि आयुष मंत्रालय ने मास्क के इस्तेमाल, हाथों की सही तरह से सफाई, शारीरिक और सामाजिक दूरी का पालन करना, कोविड टीकाकरण, स्वस्थ आहार, बेहतर इम्युनिटी और अन्य हेल्थकेयर से जुड़े नियमों का पालन करने को भी कहा है.
LIVE TV