देश में कोरोना के मामलों में धीरे-धीरे गिरावट आती जा रही है. पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 48 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए. वहीं 563 लोगों की मौत हो गई.
Trending Photos
नई दिल्ली: देश में कोरोना के मामलों में धीरे-धीरे गिरावट आती जा रही है. पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 48 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए. वहीं 563 लोगों की मौत हो गई.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में 48 हजार 648 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 80 लाख 88 हजार हो गई है. वहीं 563 नई मौतों के साथ देश में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 1 लाख 21 हजार के पार हो गई है.
ये भी पढ़ें- 'इस्लामिक आतंक' के खिलाफ फ्रांस का महायुद्ध शुरू, इन बड़ी महाशक्तियों का मिला साथ
बता दें कि देश में इस वक्त कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 5 लाख 94 हजार हो गई है. वहीं कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 73 लाख 73 हजार के पार हो गई है. पिछले 24 घंटों में ही देश में 57 हजार से ज्यादा लोगों ने कोरोना को मात दी.
LIVE TV