MP: सरकारी स्कूल में चल रही थी आटा चक्की, अचानक दौरे पर पहुंचे अधिकारी
Advertisement
trendingNow1988486

MP: सरकारी स्कूल में चल रही थी आटा चक्की, अचानक दौरे पर पहुंचे अधिकारी

MP के शिवपुरी जिले में एक सरकारी स्कूल में कई महीनों से आटा चक्की चल रही थी. तभी अचानक अधिकारी मौके पर पहुंच गईं और स्कूल में कोई टीचर या स्टूडेंट नहीं मिला. इसके बाद कार्यवाही की गई.

शिवपुरी में सरकारी स्कूल में चल रही थी आटा चक्की (सांकेतिक तस्वीर)

शिवपुरी: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में सरकारी प्राथमिक विद्यालय पटपुरा में पढ़ाई होने की जगह गांव के एक दबंग व्यक्ति की आटा चक्की चलती हुई मिली है. यहां पर नौकरी कर रहे शिक्षक और पढ़ने वाले सभी छात्र स्कूल से गायब पाए गए. यह मामला तब सामने आया जब मंगलवार को  शिवपुरी जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर इस विद्यालय में जिला शिक्षा विभाग की योजना अधिकारी रोहिणी अवस्थी अचानक ही निरीक्षण करने पहुंच गईं.

  1. सरकारी स्कूल में चल रही थी आटा चक्की
  2. शिक्षा विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर किया दौरा
  3. जिलाधिकारी ने लिया स्कूल टीचर के खिलाफ एक्शन 

जिलाधिकारी ने लिया एक्शन

इस मामले पर स्कूल शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए शिवपुरी (Shivpuri) जिलाधिकारी अक्षय कुमार सिंह (Akshay Kumar Singh) ने प्राथमिक विद्यालय पटपुरा के टीचर श्रीनिवास भार्गव को गुरुवार को निलंबित कर दिया है.

कभी-कभी स्कूल आते हैं टीचर

अधिकारी ने बताया कि जब रोहिणी अवस्थी ने इस स्कूल में क्लासेस लगने की बजाए गांव के एक दबंग व्यक्ति की आटा चक्की चलती हुई देखी और पाया कि यहां के टीचर और सभी स्टूडेंट्स यहां से गायब थे. इसके बाद उन्होंने आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ की. पूछताछ पर ग्रामीणों ने बताया कि यहां तो शिक्षक कभी-कभी ही स्कूल आते हैं.

यह भी पढ़ें: Nitin Gadkari हर महीने यूट्यूब से कमाते हैं 4 लाख रुपये, जानिए कैसे?

कई महीनों से चल रही है क्लासरूम के अंदर आटा चक्की 

जांच और पूछताछ के बाद पता चला कि पिछले कई महीनों से इस विद्यालय के एक क्लासरूम के अंदर आटा चक्की लगी हुई है और यहीं से चल रही है. जिला शिक्षा अधिकारी संजय श्रीवास्तव ने बताया, ‘योजना अधिकारी ने निरीक्षण रिपोर्ट दी थी जिसमें बताया गया था कि इस स्कूल में शिक्षक नहीं थे और आटा चक्की चल रही थी. इस पर शिक्षक के निलंबन का प्रस्ताव जिलाधिकारी को भेजा गया था और जिलाधिकारी की ओर से कार्रवाई की गई है.’

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news