करतारपुर गुरुद्वारा साहिब के आसपास किसी तरह का निर्माण नहीं होना चाहिए : सिद्धू
पूर्व क्रिकेटर और नेता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी पत्र लिखकर पंजाब के गुरदासपुर में डेरा बाबा नानक के लिए इसी तरह की मांग रखी.
Trending Photos

चण्डीगढ़: पंजाब के मंत्री और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को रविवार को एक पत्र लिखकर उनसे आग्रह किया कि करतारपुर साहिब गुरुद्वारा के आसपास कंक्रीट के ढांचे नहीं बनने दें और ऐतिहासिक सिख तीर्थस्थल की पवित्रता बनाए रखने के लिए श्रद्धालुओं की आवाजाही को विनियमित करें. पूर्व क्रिकेटर और नेता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी पत्र लिखकर पंजाब के गुरदासपुर में डेरा बाबा नानक के लिए इसी तरह की मांग रखी. सिद्धू ने खान को लिखा, ‘‘.बाबा नानक (गुरु नानक) की 550वीं जयंती पर विकास कार्यों की जो योजनाएं बन रही हैं,
उसके मद्देनजर करतारपुर साहिब की पवित्रता और शुचिता से समझौता नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि इस ऐतिहासिक स्थल के प्रति दुनिया भर के लाखों श्रद्धालुओं की आस्था है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘करतारपुर साहिब की पवित्रता बनाए रखने के लिए मैं आग्रह करता हूं कि करतारपुर में गुरुद्वारा साहिब के आसपास 104 एकड़ जमीन पर हमें कंक्रीट का नया भवन बनाने और इस स्थल के ऐतिहासिक ढांचे से छेड़छाड़ से बचना चाहिए.’’
More Stories