Coronavirus Data India: लगातार दूसरे दिन 2 लाख से कम कोरोना केस, 24 घंटे में इतने मरीजों की मौत
Advertisement
trendingNow1909490

Coronavirus Data India: लगातार दूसरे दिन 2 लाख से कम कोरोना केस, 24 घंटे में इतने मरीजों की मौत

देश में कोरोना की दूसरी लहर थम चुकी है और नए मामलों में लगातार कमी आ रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश में कोरोना से ठीक होने वालों की दर में बढ़ोतरी हुई है. नए मामलों के साथ मौत के आंकड़ों में भी कमी आ रही है.

फाइल फोटो: (रॉयटर्स)

नई दिल्ली: देश में कोरोना की दूसरी लहर थम चुकी है और नए मामलों में लगातार कमी आ रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश में कोरोना से ठीक होने वालों की दर में बढ़ोतरी हुई है. रिकवरी रेट बढ़कर 90% हो गया है. नए मामलों के साथ मौत के आंकड़ों में भी कमी दर्ज हुई है. देशभर में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1.73 लाख नए केस दर्ज किए गए हैं, जबकि 3,617 लोगों की मौत हुई है.

  1. देश में कोरोना की दूसरी लहर का कहर कम हुआ
  2. कई दिनों से लगातार कम हो रहे हैं नए कोरोना केस
  3. कोरोना से मौत के आंकड़े में भी दर्ज हुई है गिरावट

अब तक देश में कुल 2,77,29,247 कोरोना केस सामने आ चुके हैं. वहीं बीते 24 घंटे में 3,617 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,22,512 हो गई है. इसी समय अवधि में 2,84,601 नए डिस्चार्ज के बाद कुल ठीक हो चुके लोगों का आंकड़ा 2,51,78,011 हो चुका है. 

इससे पहले शुक्रवार (28 मई) को जारी आंकड़ों के अनुसार, देशभर में 1.86 लाख नए मामले दर्ज हुए थे तब 3660 मरीजों की जान गई थी. वहीं 27 मई को 2 लाख से ज्यादा कोविड-19 के नए मामले सामने आए थे जबकि 3842 लोगों की मौत हुई थी. इसी तरह 26 मई को 2.08 लाख नए केस दर्ज किए गए थे और 4157 संक्रमितों की मौत हुई थी.

देशभर में 24 घंटे में 1.73 लाख नए केस

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health ministry data) के अनुसार, पिछले 24 घंटे में भारत में 1 लाख 73 हजार लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हुए है, जबकि इस दौरान 3,617 लोगों की जान गई. इसके बाद भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2,77,29,247 हो गई है, जबकि टोटल डेथ टोल करीब 3 लाख 22 हजार हो चुका है.

ये भी पढ़ें- Corona Vaccine पर Nobel Prize Winner की थ्योरी को Gagandeep Kang ने नकारा, Vaccination पर दिया जोर

VIDEO

फिलहाल 22.28 लाख कोविड-19 के एक्टिव केस

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में रिकार्ड लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. देशभर में एक्टिव मामलों (Coronavirus Active Cases in India) में लगातार गिरावट हुई है और पहले यानी कल तक ये आंकड़ा 23 लाख 43 हजार 152 था जो ताजा आंकड़ों के मुताबिक 22 लाख 28 हजार 724 हो गया है. एक दिन में इस आंकड़े में 1,14,428 की कमी आई है.

देश का कोरोना बुलेटिन

कुल कोरोना केस:  2,77,29,247
कुल ठीक हुए     :  2,51,78,011
कुल मौत           :  3,22,512
कुल एक्टिव केस :  22,28,724

ये भी पढे़ं- MDM Scheme के तहत 11.8 करोड़ छात्रों के खाते में पैसे भेजेगी सरकार, शिक्षा मंत्री ने किया ऐलान

वहीं आईसीएमआर (ICMR) के आंकड़ों के मुताबिक देश में 28 मई तक देश में 34,11,19,909 कोरोना टेस्ट हो चुके हैं. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 30,62,747 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा Corona vaccination India की 20 करोड़ के ऊपर जा चुका है. 

पिछले 72 घंटों के कोरोना संक्रमण की आकड़े महामारी के घटते प्रकोप का संकेत हैं. जिन राज्यों में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान संक्रमण की सुनामी आई अब उन राज्यों में राहत की खबर आ रही है. देश का महाराष्ट्र राज्य कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित रहा है, लेकिन अब वहां भी नए कोरोना मरीजों का ग्राफ घट रहा है. 

LIVE TV

 

Trending news