एनआईए अदालत ने आईएस आतंकी सुब्हानी हाजा को उम्रकैद की सजा सुनाई
Advertisement
trendingNow1756085

एनआईए अदालत ने आईएस आतंकी सुब्हानी हाजा को उम्रकैद की सजा सुनाई

मोइदीन के खिलाफ अदालत ने जो आरोप लगाए हैं, उनमें आपराधिक साजिशें रचने के अलावा गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) भी शामिल है. बता दें कि मोइदीन को एजेंसी ने अक्टूबर 2016 में गिरफ्तार किया था.

फाइल फोटो

कोच्चि: यहां की एक विशेष एनआईए (NIA) अदालत ने सोमवार को इस्लामिक स्टेट में भर्ती होने गए सुब्हानी हजा मोइदीन (Subhani Haja) को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही इराक सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने के लिए उस पर 2.10 लाख रुपये का जुमार्ना भी लगाया है. अदालत ने शुक्रवार को मोइदीन पर लगे आरोपों को लेकर उसे दोषी पाया था और सोमवार को सजा सुनाने की बात कही थी.

  1. मोइदीन को एजेंसी ने अक्टूबर 2016 में गिरफ्तार किया था
  2. मोइदीन ने अदालत में निर्दोष होने की बात कही
  3. युद्ध छेड़ने के लिए उस पर 2.10 लाख रुपये का जुमार्ना भी लगाया

मोइदीन ने अदालत में निर्दोष होने की बात कही
मोइदीन के खिलाफ अदालत ने जो आरोप लगाए हैं, उनमें आपराधिक साजिशें रचने के अलावा गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) भी शामिल है. बता दें कि मोइदीन को एजेंसी ने अक्टूबर 2016 में गिरफ्तार किया था. मोइदीन ने अदालत में निर्दोष होने की बात कही. साथ ही कहा कि उसने किसी भी आतंकवादी गतिविधियों में हिस्सा नहीं लिया और किसी भी देश के खिलाफ युद्ध नहीं किया है.

ये भी पढ़ें- मंगल पर बसने वाले शहर का ऐसा होगा नजारा, इस देश ने बना लिया प्रोटोटाइप

2015 में पेरिस में आतंकवादी हमला 
जबकि मोइदीन पर आरोप है कि उसने 2015 में पेरिस में हुए आतंकवादी हमले के एक आरोपी सालाह अब्देसलाम के साथ हथियारों का प्रशिक्षण प्राप्त किया था. इस हमले में 130 लोग मारे गए थे. हमले को लेकर मोइदीन का बयान लेने के लिए 2018 में फ्रांसीसी पुलिस ने यहां की जेल का दौरा भी किया था. (इनपुट आईएएनएस)

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news