नितिन गडकरी का दावा, 'सवा साल में पीने योग्य हो जाएगा यमुना का पानी'
topStories1hindi491915

नितिन गडकरी का दावा, 'सवा साल में पीने योग्य हो जाएगा यमुना का पानी'

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि गंगा-यमुना की शुद्धी हमारे लिए राजनीति का विषय नहीं है.

नितिन गडकरी का दावा, 'सवा साल में पीने योग्य हो जाएगा यमुना का पानी'

मथुरा / आगरा: केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दावा किया है कि दिल्ली और मथुरा में यमुना की सफाई के लिए जिस गति से काम हो रहा है, उसके पूरा होने पर सवा साल के भीतर नदी का पानी पीने योग्य हो जाएगा. उत्तर प्रदेश के मथुरा और आगरा जिले में ‘नमामि गंगे’ मिशन के तहत विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास करने के बाद उन्होंने यह बात कही. 


लाइव टीवी

Trending news