पोस्टर में मराठी में लिखा है, 'बीटी कावड़े देवकी पुलिस स्टेशन के सामने बस स्टॉप चोरी हो गया है. अगर किसी को इसकी जानकारी है या इसके बारे में पता चलता है, तो कृपया संपर्क करें. आपको 5,000 रुपये नकद से ईनाम दिया जाएगा.'
Trending Photos
पुणे: महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे शहर (Pune) में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां कथित तौर पर पूरा का पूरा बस स्टॉप चोरी हो गया है. जी हां, बाइक, कार यहां तक कि बस चोरी होने की घटनाएं तो हमने सुनी थीं लेकिन ये पहली बार है जब कहीं पूरा का पूरा बस स्टॉप ही चोरी होने का मामला सामने आया है.
इतना ही नहीं, चोरी हुए बस स्टॉप की सूचना देने वाले को 5000 रुपये ईनाम दिए जाने की घोषणा भी की गई है. इसे लेकर शहर में एक बैनर लगाया गया है.
एक इंटरनेट यूजर ने बैनर की फोटो शेयर की है. जानकारी के मुताबिक ये पोस्टर एक स्थानीय नेता प्रशांत (अन्ना) म्हस्के ने लगवाया है.
पोस्टर में मराठी में लिखा है, 'बीटी कावड़े देवकी पुलिस स्टेशन के सामने बस स्टॉप चोरी हो गया है. अगर किसी को इसकी जानकारी है या इसके बारे में पता चलता है, तो कृपया संपर्क करें. आपको 5,000 रुपये नकद से ईनाम दिया जाएगा.'
Lols. Entire bus stop stolen in Pune. pic.twitter.com/B1YywqPJwy
— Jolene Fernandes (@joleneann123) October 16, 2020
इस घटना ने लोगों को आश्चर्य में डाल दिया है. लोग अभी भी ये सोच रहे हैं कि आखिर बस स्टॉप कैसे चोरी हो सकता है.