Advertisement
trendingPhotos701755
photoDetails1hindi

घर में घुसा 14 फीट लंबा 'किंग कोबरा', मचा हड़कंप, देखिए PHOTOS

किंग कोबरा के घर में घुसे होने की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची.

1/4

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में एक 14 फीट लंबे किंग कोबरा को रेस्क्यू किया गया.

2/4

गोरुमारा नेशनल पार्क के इलाके में एक घर में 14 फीट लंबा किंग कोबरा पाया गया.

3/4

दरअसल फागू ओरॉन नामक शख्स के घर के अंदर किंग कोबरा घुस गया था. गुरुवार सुबह फागू ने किंग कोबरा को देखने के बाद तुरंत वन विभाग को सूचना दी.

4/4

किंग कोबरा के घर में घुसे होने की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और किंग कोबरा को रेस्क्यू किया.

ट्रेन्डिंग फोटोज़