डॉक्टरों की हड़ताल के मामले में PIL दाखिल, सुप्रीम कोर्ट कल करेगा सुनवाई
Advertisement
trendingNow1541126

डॉक्टरों की हड़ताल के मामले में PIL दाखिल, सुप्रीम कोर्ट कल करेगा सुनवाई

एक वकील की ओर से दायर याचिका में कहा गया है कि सरकार इसके लिए सख्त नियम बनाये, सुप्रीम कोर्ट ममता सरकार को डॉक्टरों के पिटाई के आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने के लिए कहे।

पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों पर हुए हमले के विरोध में प्रदर्शन जारी है. आज यानी सोमवार को देशभर के डॉक्टर ओपीडी बंद रखेंगे.

नई दिल्लीः पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों के साथ हुए मामले के बाद पूरे देश के डॉक्टरों की हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा सी गई है. इस मामले पर डॉक्टरों की सुरक्षा की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है. इस जनहित याचिका पर सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को सुनवाई करेगा. 

वकील की ओर से दायर की गई है याचिका
एक वकील की ओर से दायर याचिका में कहा गया है कि सरकार इसके लिए सख्त नियम बनाये, सुप्रीम कोर्ट ममता सरकार को डॉक्टरों के पिटाई के आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने के लिए कहे।

देशभर में हो रहे हैं प्रदर्शन
बता दें कि पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों पर हुए हमले के विरोध में प्रदर्शन जारी है. आज यानी सोमवार को देशभर के डॉक्टर ओपीडी बंद रखेंगे. इसके साथ ही कई ऑपरेशन को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है. डॉक्टरों की हड़ताल और प्रदर्शन के कारण पूरे देश में मरीजों की हालत खस्ता हो गई है. समय पर इलाज और दवाई न मिलने के कारण मरीजों को कई तरह की परेशानी हो रही है. 

Trending news