आदेश में कहा गया है कि सोशल मीडिया अकाउंट या मनोरंजन के लिए मोबाइल फोन का इस्तेमाल गैर जरूरी रूप से किया जाता है, जिससे पुलिसकर्मियों की कार्यक्षमता प्रभावित होती है.
Trending Photos
नई दिल्ली: बिहार में अब ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मी मोबाइल फोन या किसी अन्य तरह की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. राज्य के डीजीपी ने आदेश जारी कर कहा है कि विषम परिस्थितियों को छोड़कर अब कोई भी अधिकारी ड्यूटी पर मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करे.
आदेश में कहा गया है कि सोशल मीडिया अकाउंट या मनोरंजन के लिए मोबाइल फोन का इस्तेमाल गैर जरूरी रूप से किया जाता है, जिससे उनकी कार्यक्षमता प्रभावित होती है. साथ ही ऐसा करना अनुशासन के भी खिलाफ है. ऐसे में अब किसी पुलिसकर्मी या अधिकार द्वारा विशेष परिस्थितियों को छोड़कर मोबाइल फोन का इस्तेमाल न किया जाए.
Bihar Director General of Police (DGP) issues notice, directing all officials not to use mobile phones, other electronic devices and be on social media while on duty except during exceptional cases pic.twitter.com/Gl6B9IT2cX
— ANI (@ANI) June 2, 2021
डीजीपी की ओर से जारी आदेश में बताया गया कि इस तरह की लापरवाही से जनता के बीच पुलिस की छवि खराब होती है और सोशल मीडिया के जरिए भी ऐसे कई मामले पहले सामने आ चुके हैं. ऑर्डर में वरिष्ठ अधिकारियों के यह निर्देश दिए गए हैं कि अगर कोई पुलिसकर्मी इन नियमों का पालन न करे तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जाए.
ये भी पढ़ें: सड़क पर थूकने वालों की अब खैर नहीं, भरना पड़ सकता है 1200 रुपये जुर्माना
वीआईपी लोगों की सुरक्षा में तैनात और चौराहों पर ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों के लिए विशेष तौर पर यह आदेश लागू किया गया है. ऐसी जगहों पर पुलिस को ज्यादा सतर्कता बरतनी होती है.