पंजाब: सरकार के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन, केक काट कर सीएम को याद दिलाया वादा
topStories1hindi492107

पंजाब: सरकार के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन, केक काट कर सीएम को याद दिलाया वादा

2 साल पहले किए गए ट्वीट में कैप्टन अमरिंदर ने लिखा था कि सरकार बनने के बाद यह सुनिश्चित किया जाएगा की ठेका कर्मचारियों को रेगुलराइज किया जाए

पंजाब: सरकार के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन, केक काट कर सीएम को याद दिलाया वादा

पंजाब: ना नारेबाजी, न जिंदाबाद मुर्दाबाद, ना ही कोई घेराव एक अलग तरीके का प्रदर्शन जो देखने को मिला पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर के घर के बाहर. जिसमें ठेका कर्मचारी एक्शन कमेटी ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के घर के बाहर केक काटकर विरोध प्रदर्शन किया. बकायदा केक पर कैप्टन अमरिंदर के उस ट्वीट की फोटो बनवाई गई थी जो ट्वीट कैप्टन अमरिंदर ने 24 जनवरी 2017 को किया था.


लाइव टीवी

Trending news