वायुसेना ने हमले की तस्वीरें भारत सरकार को सौंपीं, आतंकी कैंप को हुई काफी क्षति : सूत्र
topStories1hindi504248

वायुसेना ने हमले की तस्वीरें भारत सरकार को सौंपीं, आतंकी कैंप को हुई काफी क्षति : सूत्र

सूत्रों ने कहा कि सरकार को रविवार को 26 फरवरी को जैश-ए- मोहम्मद के शिविर पर किए गए हवाई हमले के सभी ‘सबूत’ दिए गए.

वायुसेना ने हमले की तस्वीरें भारत सरकार को सौंपीं, आतंकी कैंप को हुई काफी क्षति : सूत्र

नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना ने सरकार को राडार और उपग्रह की तस्वीरें दी हैं जो पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के प्रशिक्षण शिविर में ‘लक्ष्यों’ पर हवाई हमला और उसे ‘काफी क्षति’ दिखाती हैं. रक्षा प्रतिष्ठान के सूत्रों ने बुधवार को यह बात कही. 


लाइव टीवी

Trending news