राहुल गांधी ने ट्वीट कर पिता को याद किया, प्रियंका बोलीं- 'आप हमेशा मेरे हीरो रहेंगे'
Advertisement

राहुल गांधी ने ट्वीट कर पिता को याद किया, प्रियंका बोलीं- 'आप हमेशा मेरे हीरो रहेंगे'

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, 'मेरे पिता एक नेक, दयालु एवं स्नेह करने वाले व्यक्ति थे. उन्होंने मुझे सभी लोगों से प्रेम करने और सभी को सम्मान देने की शिक्षा दी. उन्होंने लिखा है मैं उनकी कमी बहुत महसूस करता हूं. 

21 मई, 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरूंबुदूर में एक विस्फोट में राजीव गांधी की मौत हो गई थी.

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें याद करते हुए मंगलवार को कहा कि वह अपने पिता की कमी हमेशा महसूस करते हैं. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, 'मेरे पिता एक नेक, दयालु एवं स्नेह करने वाले व्यक्ति थे. उन्होंने मुझे सभी लोगों से प्रेम करने और सभी को सम्मान देने की शिक्षा दी. उन्होंने मुझे सिखाया कि कभी घृणा नहीं करना.' 

fallback

उन्होंने कहा, 'मैं उनकी कमी बहुत महसूस करता हूं. उनकी पुण्यतिथि पर मैं अपने पिता को स्नेह और कृतज्ञता से याद करता हूं.' 

fallback

राहुल गांधी की बहन एवं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने हरिवंश राय बच्चन की कविता 'अग्निपथ..." का एक अंश और अपने पिता की तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया, 'आप हमेशा मेरे हीरो रहेंगे.'

 

आपको बता दें कि इंदिरा गांधी की हत्या के बाद 1984 से 1991 के बीच राजीव गांधी देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री रहे. गौरतलब है कि 21 मई, 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरूंबुदूर में एक विस्फोट में राजीव गांधी की मौत हो गई थी. बताया जाता है कि एक तीस साल की नाटी, काली और गठीली लड़की चंदन का एक हार ले कर उनकी तरफ बढ़ी, जैसे ही वो उनके पैर छूने के लिए झुकी, तभी विस्फोट हो गया. इस मामले की जांच के लिए सीआरपीएफ के आईजी डॉक्टर डीआर कार्तिकेयन के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल का गठन किया गया।. कुछ ही महीनो में इस हत्या के आरोप में एलटीटीई के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया गया. मुख्य अभियुक्त शिवरासन और उसके साथियों ने गिरफ्तार होने से पहले साइनाइड खा लिया था. 

Trending news