Alwar News: पानी की मांग को लेकर वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा के घर के बाहर लगा जाम
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2442511

Alwar News: पानी की मांग को लेकर वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा के घर के बाहर लगा जाम

Alwar News: पानी की मांग को लेकर जनता सड़कों आ गई है. वार्ड नंबर 15 श्योलालपुरा के लोगों ने भगत सिंह चौराहे पर जाम लगा दिया है. स्थानीय महिला इंदिरा ने बताया नेता लोग ढोल बजाकर वोट मांगने आ जाते हैं. रुंधे हुए गले से महिला बोली गरीबों को पानी कहां से मिलेगा. हम इनके घर कोठियों पर जाते है, फिर भी यह नहीं सुनते हमारी पुकार.

Alwar News: पानी की मांग को लेकर वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा के घर के बाहर लगा जाम

Alwar News: हम इनको कैसे समझाएं कैसे बताएं गरीब जनता भूखी प्यासी पानी के लिए तरस रही है. यह एसी कमरों में गद्दों पर सोते रहते हैं. यहां करीब 1 साल से पानी की समस्या बनी हुई है. चार-पांच दिन में एक बार पानी आता है, लेकिन गंदा. बोरिंग से पानी लाते थे वह भी बंद हो गई. अब सर पर रखकर दूर से पानी लाना पड़ता है. नेताओं के यहां तो कुंडा बना हुआ है, जिसमें अच्छा-अच्छा पानी आता है. 

हम वन मंत्री के घर पर गए गेट नहीं खुला. घंटी बजा बजा के आ गए पर गेट नहीं खुला. पानी को लेकर नहीं होती सुनवाई. वोट लेने के लिए ढोल बजाकर घर-घर आते है. अब कोई नहीं मिलता. विकलांग सुंदरलाल ने बताया यहां पर जो प्राइवेट हॉस्पिटल है उनमें राइजिंग लाइन से कनेक्शन दे दिए हैं. जहां रात को पानी की सप्लाई दी जाती है और हमको चार-पांच दिन में एक बार भी पानी नहीं मिलता. 

मैं खुद रिक्शा चला कर जाट बोर्डिंग के सामने से पानी भर कर लाता हूं. वन मंत्री संजय शर्मा हमारे पड़ोसी भी है. हमारे लोगों की सुनवाई नहीं करते, फोन करने पर फोन स्विच ऑफ मिलता है. वहीं अधिकारी भी फोन स्विच ऑफ रखते हैं. 

कच्ची बस्ती के लोग आखिर कहां जाएं और किसे कहें. दो-चार दिन में जो पानी आता है वह बिल्कुल गंदा है. शहर विधायक हमारे पड़ोसी है, पर गरीब जनता की कोई नहीं सुनता. स्थानीय निवासी मानसिंह ने बताया 15 से 20 दिनों से गंदा पानी आ रहा है, जो भी 2 से 4 बाल्टी पानी आता है, जो पीने लायक नहीं है.

संजय शर्मा को फोन करते है. वह फोन भी नहीं उठाता, घंटी बजाते है. गेट नहीं खुलता. गाड़ी और गार्ड भी खड़ी हुई है पर कोई नहीं सुनता. ना तो उठाता है ना निकलता है ना सुनता है. आज हमने पानी की मांग को लेकर भगत सिंह चौराहे पर जाम लगा दिया है. हम लोग कटला, और स्टेशन रोड से पानी भरकर लाते हैं. पूरा मोहल्ला पानी भरने के लिए सड़कों पर घूमता रहता है. वाटर बॉक्स वाले प्राइवेट हॉस्पिटलों को रात में पानी की सप्लाई देते हैं.

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news