Rajasthan में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 58 IPS अफसरों के तबादले, 4 IPS को अतिरिक्त चार्ज
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2442469

Rajasthan में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 58 IPS अफसरों के तबादले, 4 IPS को अतिरिक्त चार्ज

Big Breaking: राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. भजनलाल सरकार ने 58 IPS के तबादले किए हैं, जिसकी पूरी लिस्ट जारी कर दी गई है. वहीं, 4 पुलिस अधीक्षकों को एक-एक ज़िले का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है. बताया जा रहा है कि कुल 22 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं.

jaipur news

Jaipur News: राजस्थान में रविवार का दिन प्रशासनिक महकमे के लिए बड़ा उथल-पुथल भरा रहा. प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. भजनलाल सरकार ने 58 IPS के तबादले किए हैं, जिसकी पूरी लिस्ट जारी कर दी गई है. वहीं, 4 पुलिस अधीक्षकों को एक-एक ज़िले का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है. बताया जा रहा है कि कुल 22 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं.

ट्रांसफर के बाद किस अधिकारी को कहां तैनाती मिली है, यहां पढ़िए पूरी लिस्ट-

गोविंद गुप्ता- महानिदेशक, जेल जयपुर

अनिल पालीवाल-अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस टेलीकम्युनिकेशंस एंड टेक्निकल एवं यातायात

अशोक कुमार राठौड-अतिरिक्त महानिदेशक, प्रशिक्षण जयपुर

मालिनी अग्रवाल-अतिरिक्त महानिदेशक, सिविल राइट्स एंड एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग जयपुर

प्रशाखा माथुर-अतिरिक्त महानिदेशक आयोजन आधुनिकरण और कल्याण एवं पुनर्गठन जयपुर

सचिन मित्तल-अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस कार्मिक जयपुर

संजीव कुमार नर्जरी- अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस सतर्कता जयपुर

हवा सिंह घुमरिया-अतिरिक्त महानिदेशक, एसडीआरएफ एवं नियम जयपुर

एस सेंगाथिर- अतिरिक्त महानिदेशक, RPA जयपुर

विपिन कुमार पांडे-अतिरिक्त महानिदेशक, भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड जयपुर

पी.रामजी-अतिरिक्त महानिदेशक, पुलिस गृह रक्षा जयपुर

भूपेंद्र साहू-अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस रेल्वेज जयपुर

प्रफुल्ल कुमार-महानिदेशक पुलिस, सतर्कता जयपुर

राजेश मीणा-महानिरीक्षक पुलिस उदयपुर रेंज

संदीप सिंह चौहान- महानिरीक्षक पुलिस गृह रक्षा जयपुर

अजयपाल लांबा-IG, पुलिस जयपुर रेंज

डॉ. विष्णु कांत-आईजी, सुरक्षा जयपुर

परम ज्योति-आईजी, क्राइम पुलिस मुख्यालय जयपुर

अंशुमन भोमिया- आईजी, पुलिस मुख्यालय जयपुर

हेमंत कुमार शर्मा, महानिरीक्षक पुलिस, आतंकवाद निरोधक दस्ता, ATS

डॉ रवि, उपमहानिरीक्षक पुलिस, आयोजना आधुनिकीकरण

कैलाश चन्द्र विश्नोई, उपमहानिरीक्षक पुलिस, जयपुर विकास प्राधिकरण

रणधीर सिंह, उपमहानिरीक्षक पुलिस, सतर्कता.

 

डॉ. प्रीति चंद्रा, उपमहानिरीक्षक पुलिस, प्रशिक्षण

राहुल कोटोकी, ACB- जयपुर

राजेश सिंह, ACB- जयपुर

कुंवर राष्ट्रदीप-अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रथम पुलिस कमिश्नरेट जयपुर

कल्याण मल मीणा-DIG, भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड जयपुर

अनिल कुमार  - डीआईजी, एसीबी,चतुर्थ जयपुर

शिवराज मीणा-DIG,एसीबी कोटा

डॉ.रामेश्वर सिंह-अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, कानून एवं व्यवस्था पुलिस कमिश्नरेट जयपुर

मनीष अग्रवाल- पुलिस अधीक्षक, नियम, पुलिस मुख्यालय, जयपुर

योगेश दाधीच - अतिरिक पुलिस आयुक्त, यातायात एवं प्रशासन, जयपुर आयुक्तालय, जयपुर

आनन्द शर्मा - पुलिस अधीक्षक, जयपुर ग्रामीण

राजन दुष्यन्त - पुलिस अधीक्षक, कोटपूतली - बहरोड़

राम मूर्ति जोशी - पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण

अरशद अली- पुलिस अधीक्षक हनुमानगढ़

शांतनु कुमार सिंह - पुलिस अधीक्षक, साईबर क्राईम, पुलिस मुख्यालय, राजस्थान, जयपुर

देवेन्द्र कुमार बिनोई- पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय), पुलिस आयुक्तालय, जयपुर

मारूती जोशी - पुलिस अधीक्षक सिविल राईट्स जयपुर

विनीत कुमार बंसल - पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़

श्याम सिंह- पुलिस अधीक्षत ब्यावर

तेजस्वनी गौतम- पुलिस उपायुक्त, जयपुर शहर (पूर्व), पुलिस आयुक्तालय, जयपुर

संजीव नैन- पुलिस अधीक्षक अलवर

नरेंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक, जीआरपी, अजमेर

धर्मेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक, भीलवाड़ा

करण शर्मा- पुलिस अधीक्षक, सतर्कता जयपुर

लक्ष्मण दास- पुलिस अधीक्षक, सीआईडी क्राईम ब्रांच जयपुर

हनुमान प्रसाद मीणा- पुलिस अधीक्षक डीडवाना-कुचामन

राजेश कुमार कॉवट- पुलिस अधीक्षक- प्रथम, सीआईडी सीबी जयपुर

राजेंद्र कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक, बूंदी

 

कावेन्द्र सिंह सागर, पुलिस अधीक्षक बीकानेर

वन्दिता राणा, पुलिस अधीक्षक अजमेर

विकास सांगवान- पुलिस अधीक्षक, टोंक

कुन्दन कंवरिया- पुलिस उपायुक्त,क्राइम, पुलिस आयुक्तालय, जयपुर

सुशील कुमार- उपायुक्त पुलिस, जयपुर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन, जयपुर

हरीशंकर, पुलिस अधीक्षक, बालोतरा

सुजीत शंकर, पुलिस अधीक्षक, कोटा ग्रामीण

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news