भरतपुर: गोपालगढ़ में ATM काटकर हुई 12 लाख की चोरी, जांच जारी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan527271

भरतपुर: गोपालगढ़ में ATM काटकर हुई 12 लाख की चोरी, जांच जारी

भरतपुर जिले के गोपालगढ़ थानाक्षेत्र में बुधवार देर रात चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया.

घटना के समय एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे खराब थे. (प्रतीकात्मक फोटो)

जयपुर: राजस्थान के भरतपुर जिले के गोपालगढ़ थानाक्षेत्र में बुधवार देर रात चोरों ने एक राष्ट्रीयकृत बैंक के एटीएम को गैस वैल्डिंग मशीन से काटकर 12 लाख 40 हजार रूपये चुरा लिये.थानाधिकारी राम नरेश मीणा ने बृहस्पतिवार को बताया कि गोपालगढ़ कस्बे में लगे स्टेट बैंक आफ इंडिया के एटीएम को चोर गैस वैल्डिंग मशीन से काटकर उसमें रखे 12 लाख 40 हजार रूपये चोरी कर फरार हो गये.

उन्होंने बताया कि सुबह एटीएम पर तैनात चौकीदार की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस एटीएम के आसपास लगे कैमरों की फुटेज की सहायता से चोरों को पहचानने का प्रयास कर रही है. घटना के समय एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे खराब थे.

उन्होंने बताया कि इस संबंध में एटीएम के सुपरवाइजर अमित चौधरी की ओर से अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Trending news