Deeg News: राजस्थान के डीग में एक बड़ा हादसा हो गया है. गैस लीकेज की वजह से एक ही परिवार के तीन सदस्य बुरी तरह से झुलस गए हैं.
Trending Photos
Deeg News: डीग जिले के नगर थाना छेत्र अंतर्गत कल दोपहर करीब 12 बजे के समीप नगर के अलवर रोड़ निवासी एक मकान में गैस लीकेज के दौरान आग लग गयी. हादसे में एक ही परिवार के तीन लोग आग से झुलस गए. एक महिला की मौत हो गयी औरदूसरी महिला करीब 60 फीसदी झुलस गई है.
चाय बनाते वक्त हुआ हादसा
देवरानी मंजू देवी जांगिड़ ने बताया कि कल दोपहर करीब 12 बजे के समीप में ओर मेरी सास अंगूरी देवी(85वर्ष) घर के बाहर बैठे हुए सिलाई का काम कर रहे थे. तभी मेरे ससुर ओमप्रकाश जांगिड़ ने मेरी सास को चाय बनाने के लिए कहा. जैसी ही मेरी सास अंगूरी देवी घर की रसोई में चाय बनाने गयी थी .उन्होंने जैसे ही गैस को चालू किया, तो रसोई घर में अचानक आग लग गयी.
आग में फंस गई महिला
मंजू देवी ने बताया कि आग में सास अंगूरी देवी फंस गयी थी. जब उनको मेरे ससुर ओमप्रकाश व मेरी जेठानि उषा देवी (40 वर्ष) बचाने को भागी, तो वो दोनों भी आग की चपेट में आ गये ओर ये तीनो लोग आग से झुलस गये. घटना के बाद तीनों को नगर अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया. लेकिन वहाँ उषा व सास अंगूरी की हालत गम्भीर बनी हुई थी. दोनों को अलवर जिला अस्पताल के लिये रैफर कर दिया गया. जहाँ अंगूरी देवी ने कल देर रात करीब 8.30 के समीप जिला अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. जिसके शव को जिला अस्पताल के मोर्चरी घर मे रखवा दिया गया है.
गंभीर हालत में उषा
जानकारी के मुताबिक उषा की हालत अभी तक गम्भीर बताई जा रही है .क्योंकि उषा भी करीब 60 फीसदी से ज्यादा झुलस गई है. लेकिन सुसर ओमप्रकाश कम झुलसे हैं. उनको नगर अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद छुटी दे दी गयी है. गमिनत ये रही कि घटना के समय बच्चे स्कूल गये हुऐ थे .ओमप्रकाश के दो बेटे है. दोनों मजदूरी करके अपने घर परिवार का पालन पोषण करते है .वही उषा ओमप्रकाश के बड़े बेटे राजू जांगिड़ की पत्नी है. जिनके 3 लड़की व एक लड़का है.
ये भी पढ़िए
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!