रणजी ट्रॉफी में विदर्भ ने राजस्थान पर बनाई मजबूत पकड़
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan613030

रणजी ट्रॉफी में विदर्भ ने राजस्थान पर बनाई मजबूत पकड़

राजस्थान ने दिन की शुरुआत एक विकेट नुकसान पर 45 रनों के साथ की. टीम के बल्लेबाज विदर्भ द्वारा खड़े किए गए पहाड़ जैसे स्कोर के सामने नतमस्तक हो गए. 

राजस्थान ने अपनी दूसरी पारी में भी तीन विकेट खो दिए हैं और सिर्फ 12 रन बनाए हैं.

जयपुर: मौजूदा विजेता विदर्भ ने यहां रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-ए के मैच के तीसरे दिन राजस्थान पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. विदर्भ ने अपनी पहली पारी आठ विकेट के नुकसान पर 510 रनों पर घोषित कर दी थी. इसके बाद राजस्थान को पहली पारी में 260 रनों पर ढेर उसे फॉलोवन के लिए मजबूर किया.

दिन का खेल खत्म होने तक राजस्थान ने अपनी दूसरी पारी में भी तीन विकेट खो दिए हैं और सिर्फ 12 रन बनाए हैं.

राजस्थान ने दिन की शुरुआत एक विकेट नुकसान पर 45 रनों के साथ की. टीम के बल्लेबाज विदर्भ द्वारा खड़े किए गए पहाड़ जैसे स्कोर के सामने नतमस्तक हो गए. सिर्फ महिपाल लोमरूर ही संघर्ष कर सके. उनके 200 गेंदों में बनाए गए 97 रनों की मदद से राजस्थान 200 के कुल स्कोर के पारे जाने में सफल रही.

बाकी कोई राजस्थान के बल्लेबाज उमेश यादव के नेतृत्व वाले गेंदबाजी आक्रमण के सामने टिक नहीं सका. उमेश ने पांच विकेट लिए आदित्य सरवाटे ने तीन सफलताएं अर्जित की. अक्षय वघारे और रजनीश गुरबानी के हिस्से एक-एक विकेट आए.

Trending news