Churu News: कलेक्टर ने सादुलपुर राजकीय उप जिला अस्पताल का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2263855

Churu News: कलेक्टर ने सादुलपुर राजकीय उप जिला अस्पताल का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

Churu News: राजस्थान के चूरू जिले में शुक्रवार रात जिला कलेक्टर पुष्पा सत्यानी औचक निरीक्षण करने सादुलपुर राजकीय उप जिला अस्पताल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. 

 

Churu News Zee Rajasthan

Rajasthan News: चूरू जिले के सादुलपुर राजकीय उप जिला अस्पताल में शुक्रवार रात्रि को जिला कलेक्टर पुष्पा सत्यानी ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने आवश्यक व्यवस्था और सफाई व्यवस्था का जायजा लेते हुए अस्पताल में भर्ती मरीजों से रूबरू होकर सरकार की ओर से मिलने वाली निशुल्क दवा तथा योजना की जानकारी प्राप्त की. 

मरीजों से रूबरू होकर ली जानकारी 
जिला कलेक्टर ने कहा कि गर्मी का मौसम है तथा गर्मी से होने वाली बीमारियों के उपचार में किसी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं करेंगे. निरीक्षण के दौरान बेड पर गन्दी चादरों को देखकर एसडीएम ने नाराजगी जताई तथा तुरंत ही चादरों को बदलने के निर्देश दिए. इसके अलावा लैबोरेट्री, ड्रेसिंग कक्ष, पीएमओ कक्ष,एक्स-रे कक्ष आदि का निरीक्षण करते हुए अस्पताल में प्रतिदिन होने वाले एक्स-रे तथा प्रतिदिन होने वाले मरीज की जांच से संबंधित जानकारी प्राप्त की. एसडीम ने मेडिकल स्टोर का निरीक्षण करते हुए अस्पताल में उपलब्ध आवश्यक दवाओं की भी जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने सफाई व्यवस्था पर संतोष जताया. 

अस्पताल में डॉक्टरों तथा कार्मिकों की ली बैठक
निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने अस्पताल में डॉक्टरों तथा कार्मिकों की बैठक लेकर गर्मी के दौरान विशेष सावधानी बरतने की भी निर्देश दिए तथा क्षेत्र में बढ़ती गर्मी के चलते लू-तापघात होने से आमजन चपेट में आ सकते हैं, खासकर हाइरिस्क वाले लोगों को खास ख्याल रखने, गर्मी के मौसम अंतर्गत आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करना एवं लू-ताप संबंधी रिपोर्ट एकत्र करना,अस्पतालों में रोगियों के उपचार के लिए अग्रिम रूप से इंतजाम, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, आपातकालीन किट में ओआरएस, ड्रिपसेट, ब्लीचिंग पाउडर सहित अन्य आवश्यक दवाइयां रखने के निर्देश दिए हैं. इस दौरान एसडीएम सुशील कुमार सैनी, तहसीलदार इमरान खान, पीएमओ हर्षिता राव उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें- Sawai Madhopur News: कलयुगी मां को नहीं आई दया,15 दिन की नवजात बच्ची आश्रम में छोड़ा

Trending news