Bari, Dholpur News: राजस्थान के धौलपुर जिले के बाड़ी कस्बे में मां राजराजेश्वरी का करीब 50 वर्ष पुराना ऐतिहासिक मंदिर है. इस मंदिर का पिछले 7 वर्षों से जीर्णोद्धार कार्य चल रहा था और आमजन के सहयोग से करीब तीन करोड़ की लागत से यह मंदिर अब बनकर तैयार हो गया है.
Trending Photos
Bari, Dholpur News: राजस्थान के धौलपुर जिले के बाड़ी कस्बे में मां राजराजेश्वरी का करीब 50 वर्ष पुराना ऐतिहासिक मंदिर है. इस मंदिर का पिछले 7 वर्षों से जीर्णोद्धार कार्य चल रहा था और आमजन के सहयोग से करीब तीन करोड़ की लागत से यह मंदिर अब बनकर तैयार हो गया है.
ऐसे में मां राजराजेश्वरी गुफा में से निकल कर अपने नवीन भवन में विराजने जा रही हैं, जिसको लेकर मन्दिर के जगदम्बा ट्रस्ट द्वारा कार्यक्रमों की एक लंबी श्रृंखला 8 जनवरी से शुरू होने जा रही है. ऐसे में 8 से 15 जनवरी तक विशेष पूजा होगी और माता रानी की स्थापना का कार्य चलेगा. ऐसे में आमजन के लिए माता रानी के दर्शन और पट बंद रहेंगे.
मां राजराजेश्वरी जगदंबा ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश गर्ग ने बताया कि पिछले सात वर्षों में करीब 2 वर्ष कोरोना महामारी के चलते निर्माण कार्य नहीं हो पाया था, लेकिन अब लगातार पिछले 3 वर्ष से यह कार्य तीव्र गति से हुआ है. ऐसे में माता रानी का मंदिर बनकर तैयार है. इस पर करीब 3 करोड़ रुपये की लागत आ चुकी है और दानदाताओं का सहयोग लगातार जारी है.
यह भी पढ़ें - Jaisalmer: अमेरिका से आया जोड़ा बन गया भगवान भोलेनाथ का फैन, रोज सवेरे उठकर मंदिर में गाता आरती
ऐसे में मां राजराजेश्वरी अपने नवीन भवन में विराजने जा रही हैं, जिसको लेकर कैला देवी करौली से 15 सदस्य विप्र बुलाये गए है, जो विशेष पूजा अर्चना के साथ माता रानी की स्थापना के भवन यज्ञ करेंगे. इससे पूर्व नगर में मंदिर में स्थापित होने जा रहे देवी-देवताओं का नगर भ्रमण कराया जाएगा, जिसके लिए शोभायात्रा 8 जनवरी को निकलेगी और उसके बाद पूजा शुरू होगी और 15 जनवरी तक माता रानी के दर्शन आमजन के लिए बंद रहेंगे.
Reporter: Bhanu Sharma
खबरें और भी हैं...
Video: सेल्फी के चक्कर में बाघ के पीछे-पीछे चल पड़ा शख्स, फिर जो हुआ, वह खुद देख लीजिए
Karauli Weather: राजस्थान में कश्मीर जैसी ठंड! जगह-जगह जम रही बर्फ
Rajasthan के कई इलाके सर्दी से बेहाल, फतेहपुर का माइनस में पहुंचा पारा