Premi Premika Ka Video: जब लड़का उस लड़की के प्यार में बड़े-बड़े वादे कर रहा था और उसकी तारीफ कर रहा था, तभी ठीक उनके पीछे एक बाइक आकर रूकती है उस बाइक पर बैठे शख्स ने अपनी जेब से नोटों की गड्डी निकालकर वीडियो में दिखानी शुरू की. लड़की ने जैसे ही नोटें देखी, वह तुरंत ही मोबाइल वाले लड़के को छोड़कर बाइक वाले लड़के की गाड़ी पर जाकर बैठ गई.
Trending Photos
Premi Premika Ka Video: इंटरनेट की दुनिया बेहद ही मजेदार दुनिया है. यहां पर कब-क्या वायरल हो जाए, कोई नहीं जानता है. सोशल मीडिया पर हर रोज आपको ऐसे से वीडियोझ देखने को मिलते हैं, जिन्हें देखने के बाद आपकी हंसी नहीं रुकती है. इनमें सबसे ज्यादा मजेदार वीडियो तो कपल के होते हैं. किसी में कोई खबर किसी को चीट कर रहा होता है तो किसी में कोई किसी को परेशान कर रहा होता है लेकिन आज का जो वीडियो आप देखेंगे, उसे देखने के बाद आपकी हंसी दिनभर नहीं रुकने वाली है.
जी हां, इस वायरल वीडियो में एक प्रेमी और प्रेमिका को दिखाया गया है. प्रेमी जिस तरीके से अपनी प्रेमिका पर भरोसा दिखाता है लेकिन उसके अगले ही पल जो कैमरे में सीन नजर आता है, वह बेहद ही मजेदार है. दरअसल, वह लड़का ऑन कैमरा उसे अपनी सच्ची मोहब्बत बताता है, ठीक उसी समय उसके साथ ऐसा मजेदार कांड हो जाता है कि देखने वाले उसका मजाक उड़ा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- OMG: बाथरूम में नहाते समय ये 11 काम भी करती हैं लड़कियां, लड़के न पढ़ें
लड़के को लगा तगड़ा झटका
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक यंग एज का लड़का मोबाइल का फ्रंट कैमरा ऑन करके अपना वीडियो बना रहा होता है. उसके साथ में एक बेहद ही खूबसूरत लड़की खड़ी होती है. दोनों काफी खुश लग रहे हैं और तभी लड़का कहता है कि यह लड़की ही उसकी सच्ची मोहब्बत है. दुनिया में कोई भी ताकत ऐसी नहीं है, जो दोनों को अलग कर सके. इसके बाद लड़का कुछ और कहना ही चाहता है कि तभी एकदम शॉकिंग नजारा उसे दिखाई देता है.
यह भी पढ़ें- Video: डांस करते-करते लड़की ने स्टेज पर ही बदल लिए कपड़े, देखने वालों को यकीन ही नहीं हुआ
नोटों की गड्डी देखकर बदली लड़की
आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा हुआ क्या. दरअसल जब लड़का उस लड़की के प्यार में बड़े-बड़े वादे कर रहा था और उसकी तारीफ कर रहा था, तभी ठीक उनके पीछे एक बाइक आकर रूकती है उस बाइक पर बैठे शख्स ने अपनी जेब से नोटों की गड्डी निकालकर वीडियो में दिखानी शुरू की. लड़की ने जैसे ही नोटें देखी, वह तुरंत ही मोबाइल वाले लड़के को छोड़कर बाइक वाले लड़के की गाड़ी पर जाकर बैठ गई और वीडियो बनाने वाला लड़का बस देखता ही रह गया. उसे यकीन नहीं हो रहा था कि उसकी सच्ची मोहब्बत नोटों की गड्डी देखकर तुरंत बदल जाएगी. लड़की तुरंत ही अपने लवर को छोड़कर उस बाइक वाले के साथ चली जाती है. वहीं, सच्ची मोहब्बत का गुणगान कर रहा प्रेमी चुपचाप देखता रह जाता है.
लोगों ने खूब लिए मजे
यह नजारा बेहद ही फनी है. लड़के लड़की के मजेदार प्यार किया वीडियो सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर खूब कमेंट कर रहे हैं. यह वीडियो फनी संदीप नाम के इंस्टा अकाउंट से शेयर किया गया है हालांकि यह वीडियो किसी प्रैंक का ही हिस्सा लग रहा है, जिसे सिर्फ मनोरंजन परपस के लिए बनाया गया है लेकिन यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
यह भी पढे़ं- दहेज में दूल्हे राजा ने मांग ली ऐसी चीज, ससुर ने सबके सामने ही चप्पलों से की पिटाई
यह भी पढे़ं-क्या होगा, अगर महिलाएं खाने लगें शिलाजीत, जानें होश उड़ा देने वाले फायदे
यह भी पढे़ं-रामानंद सागर की पड़पोती साक्षी चोपड़ा ने उर्फी जावेद की दी टक्कर, केवल जाली पहनकर आ गई सामने
यह भी पढे़ं-न घोड़ी-न बैंडबाजा, बाराती भी घर से खाकर आए खाना, राजस्थान में छा गई कोटा की अनोखी शादी