बजाज नगर (Bajaj Nagar) थाने में अलवर (Alwar) निवासी एक वृद्ध ने हनी ट्रैप (Honey Trap) का मुकदमा दर्ज कराया है.
Trending Photos
Jaipur: बजाज नगर (Bajaj Nagar) थाने में अलवर (Alwar) निवासी एक वृद्ध ने हनी ट्रैप (Honey Trap) का मुकदमा दर्ज कराया है. शिकायत में बताया गया है कि एक महिला पांच महीने से लगातार कॉल कर मिलने का दबाब बना रही थी. इस पर जब वह मिलने नहीं पहुंचे तो महिला ने ट्रेन के आगे कूद कर जान देने की बात कही. वृद्ध जयपुर में किसी शादी समारोह होने के कारण अपनी पत्नी और दोस्त को पूरी बात बता कर युवती से मिलने पहुंच गए, जहां पर विरोध होने के कारण होटल से मामला थाने में पहुंच गया. इस मामले की जांच सब इंस्पेक्टर प्रकाश राम विश्नोई कर रहे हैं.
यह भी पढे़ं- रामलाल शर्मा का कांग्रेस पर वादाखिलाफी का आरोप, कहा- प्रभारी मंत्री अपने प्रभार वाले जिले में घुस भी नहीं पाएंगे
थानाधिकारी शीशराम ने बताया कि इस मामले में दिल्ली निवासी 27 वर्षीय नैनसी रानी के खिलाफ अलवर निवासी 59 वर्षीय दिनेश कुमार जसोरिया ने मुकदमा दर्ज कराया है. शिकायत में बताया कि लगातार एक युवती पिछले लंबे समय से उन्हें फोन कर परेशान कर रही थी. इसके चलते उन्होंने दो महीने तक अपना फोन बंद भी रखा, लेकिन बात यहीं पर खत्म नहीं हुई. जैसे उन्होंने दुबारा से अपना फोन ऑन किया तो युवती ने फिर से संपर्क करना शुरू कर दिया.
हद तो तब हो गई, जब उसने जयपुर में मिलने को कहा और नहीं मिलने पर सुसाइड नोट में वृद्ध का नाम लिख कर ट्रेन के आगे कूद कर अपनी जान देने की बात कह दी. इस बीच दिनेश जयपुर में किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए परिवार के साथ आए हुए थे. युवती से मिली धमकी के बाद घबराए दिनेश उनसे मिलने के लिए दिए गए पते गांधीनगर रेलवे स्टेशन (Gandhinagar Railway Station) पर एक होटल में पहुंचे.
जब वह युवती के बताए पते पर पहुंचे तो उसके साथ में एक किशोरी और तीन साल के बालक के साथ खड़ी मिली. जहां से उसे लेकर होटल में पहुंच गई. होटल में शराब ऑर्डर कर मंगाई, इस दौरान किशोरी को वृद्ध के पास खड़ा कर फोटो खींचने का भी प्रयास किया. इसका विरोध किया तो शराब को दो गिलास में डाला, इसके बाद एक गिलास में पाउडर डाल कर दिया तो वृद्ध ने पीने से मना कर दिया. उसके बाद युवती ने चिल्ला कर होटल स्टाफ को बुला लिया. सूचना पर पहुंची पुलिस सभी को थाने लेकर आ गई. दिनेश कुमार ने युवती के पर दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी देने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.