Alwar: रेलवे स्टेशन का आगरा डीआरएम ने किया निरीक्षण, दिए ये दिशा-निर्देश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1106373

Alwar: रेलवे स्टेशन का आगरा डीआरएम ने किया निरीक्षण, दिए ये दिशा-निर्देश

आगरा डीआरएम आनंद स्वरुप दोपहर करीब 12:15 अपनी स्पेशल ट्रेन से खेरली रेलवे स्टेशन पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं, वृक्षारोपण, पेयजल व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था सहित सफाई-व्यवस्था आदि का मुआयना किया. 

Alwar: रेलवे स्टेशन का आगरा डीआरएम ने किया निरीक्षण, दिए ये दिशा-निर्देश

Kathumar: खेड़ली कस्बे में उत्तर मध्य रेलवे के आगरा डिवीजन के डीआरएम आनंद स्वरूप द्वारा रेलवे स्टेशन का दौरा किया गया. इस दौरान उनके साथ रेलवे के तकनीकी कर्मचारी और निर्माण से संबंधित उच्च अधिकारी भी मौजूद थे.

यह भी पढ़ें- 21 साल के वैभव का आधार कार्ड बनाने घर पहुंचे अधिकारी, वजह जान करेंगे तारीफ

जानकारी के अनुसार, आगरा डीआरएम आनंद स्वरुप दोपहर करीब 12:15 अपनी स्पेशल ट्रेन से खेरली रेलवे स्टेशन पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं, वृक्षारोपण, पेयजल व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था सहित सफाई-व्यवस्था आदि का मुआयना किया. साथ ही कस्बे के रेलवे स्टेशन पर पेयजल व्यवस्था एवं पार्किंग को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए.

वहीं, इस दौरान रेलवे स्टेशन पर टिकट और आरक्षण खिड़की सहित अन्य कार्यों की जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान कस्बे की एनसीआर रेल यात्री संघ समिति द्वारा रेलवे स्टेशन पर पेयजल व्यवस्था के लिए बोरिंग लगवाने, प्लेटफार्म पर कोच डिस्प्ले बोर्ड लगवाने, रेलवे फाटक संख्या 68 पर ओवर ब्रिज बनवाने एवं आगरा अहमदाबाद-एक्सप्रेस का ठहराव खेड़ली रेलवे स्टेशन पर कराने सहित स्टेशन परिसर के टीन सेट में लगी कुर्सियों पर प्लास्टर करवाने की मांग ज्ञापन के माध्यम से रखी गई. इस मौके पर रेलवे स्टेशन अधीक्षक संजीव कुमार मीणा, लोचन मीणा, आरपीएफ थाना अधिकारी खेड़ली रामकिशन मीणा, एएसआई भगवान सिंह, एनसीआर रेल यात्री समिति अध्यक्ष मोहन सिंह नरूका डीआर यूसीसी सदस्य मुकेश चंद शर्मा, धीरज जैन, प्रदीप अवस्थी, शैलेश समूची, रामअवतार शर्मा, महेश मौर्य, बने सिंह मीणा, आकाश प्रधान सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे.

Jugal Kishor Gandhi

 

Trending news