प्रदेश भाजपा (BJP) ने 17 सितंबर को राजस्थान विधानसभा (Rajasthan Legislative Assembly) का घेराव करने का ऐलान किया है.
Trending Photos
Jaipur: प्रदेश भाजपा (BJP) ने 17 सितंबर को राजस्थान विधानसभा (Rajasthan Legislative Assembly) का घेराव करने का ऐलान किया है. सरकार को जगाने और सरकार की गलत नीतियों (wrong policies) का विरोध करने के लिए भाजपा ने विधानसभा का घेराव करने की रणनीति बनाई है. कांग्रेस (Congress) ने भी भाजपा के विधानसभा घेराव वाले मामले में पलटवार किया है और कहा कि अगर घेराव करना है तो उन्हें केंद्र (Center) का करना चाहिए.
यह भा पढ़े- Jaipur Gold-Silver Price Today: सोने के दामों में आया उछाल, चांदी की कीमतों में गिरावट, जानें आज के भाव
बीजेपी के विधायक रामलाल शर्मा (Ramlal Sharma) ने कहा कि कोविड प्रोटोकॉल (covid protocol) और अनुशासन के साथ बीजेपी ने घेराव का यह कार्यक्रम रखा है. बीजेपी जयपुर जिला को इसका जिम्मा दिया गया है. विधानसभा के घेराव का यह कार्यक्रम 17 सितम्बर को तय है. बीजेपी कार्यालय पर बड़ी तादाद में जयपुर शहर बीजेपी, महिला मोर्चा, युवा मोर्चा और जयपुर के वार्डों से बीजेपी पार्षद, कार्यकर्ता विधानसभा के घेराव में जुटेंगे.
यह भी पढ़े- Sikar में 16 सितम्बर को होगी विशाल आमसभा, मार्क्सवादी पार्टी करेगी प्रदर्शन
कांग्रेस ने बीजेपी की ओर से राजस्थान विधानसभा के घेराव और सरकार के खिलाफ आन्दोलन (Protest) पर सियासी पलटवार किया. कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (Cabinet Minister Pratap Singh Khachariyawas) ने कहा कि बीजेपी ने तो पूरे राजस्थान की नाक कटा दी है. बीजेपी को तो केन्द्र सरकार का घेराव करना चाहिए. उन्होंने कहा कि बीजेपी को शर्म नहीं आती है. 25 सांसद होते हुए भी कोविड संक्रमण के दौर में बीजेपी राजस्थान को केन्द्र से ऑक्सीज़न (Oxygen) तक नहीं दिलवा पाई.
यह भी पढ़े- Rajasthan Weather Update: प्रदेश में कई जगह झमाझम बारिश, जानिए कहां होगी बरसात
मंत्री खाचरियावास ने पेट्रोल-डीज़ल (Petrol-Diesel) की बढ़ी कीमतों को लेकर भी बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता के लिए बीजेपी ने केन्द्र का घेराव नहीं किया. पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की महंगाई के कारण लोग आत्महत्या (suicide) कर रहे हैं. पूरा देश इस महंगाई से दुखी और परेशान है. बीजेपी के पास न मुद्दे हैं, न नीति है, न सोच है. अब अपनी जमीन बचाने के लिए ऐसे काम किए जा रहे हैं.