कार्यक्रम में मौजूद सीआईएसएफ (CISF) के डीआईजी सर्वश्रेष्ठ अम्बष्ठ ने कहा कि राजस्थान ( Rajasthan) एक बॉर्डर क्षेत्र से घिरा हुआ राज्य है. जयपुर एयरपोर्ट संवेदनशील एयरपोर्ट्स में से एक है.
Trending Photos
Jaipur: जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निजीकरण के बाद केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने 22 वां स्थापना दिवस मनाया. इस मौके पर CISF ने टर्मिनल 2 पर रेजिंग डे समारोह आयोजित किया. कार्यक्रम का शुभारंभ एसीबी (ACB) के महानिदेशक बीएल सोनी ने किया. इस मौके पर सोनी ने कहा कि अब एयरपोर्ट पर अमीर ही नहीं गरीब लोगों का भी आना जाना शुरू हुआ है. सीआईएसएफ (CISF) ऐसा व्यवहार रखते हुए काम करें कि यात्रियों को सुरक्षा और सूविधा आसानी से मिलती रहे.
कार्यक्रम में मौजूद सीआईएसएफ (CISF) के डीआईजी सर्वश्रेष्ठ अम्बष्ठ ने कहा कि राजस्थान ( Rajasthan) एक बॉर्डर क्षेत्र से घिरा हुआ राज्य है. जयपुर एयरपोर्ट संवेदनशील एयरपोर्ट्स में से एक है. यहां सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता करने की जरूरत पर फोकस किया जा रहा है. वहीं लोगों को सीआईएसएएफ (CISF) के कामकाज के बारे में जानकारी देने के लिए एयरपोर्ट से बंबाला सीआईएसएफ ऑफिस तक बाइक रैली भी निकाली गई. कमांडेंट वाईपी सिंह ने कहा कि रैली के माध्यम से आम लोगों को सीआईएसएफ (CISF) की कार्य प्रणाली बताई गई.
जवानों ने दिखाया कौशल
इस समारोह में सीआईएसएफ (CISF) के जवानों ने वहां मौजूद एयरलाइन स्टाफ को सीआईएसएफ (CISF) की सुरक्षा कार्यप्रणाली को समझाया. उसके लिए उन्होंने संदिग्ध बैग को पकड़ने, संदिग्ध व्यक्ति की ट्रेसिंग सहित अन्य जानकारियों को आसानी से समझाया. उन्होंने बताया कि ऐसी संदिग्ध वस्तु मिलने पर उन्हें टीम किस तरह रेस्क्यू करती है. इसके साथ ही उन्होंने आंखों पर काली पट्टी बांधकर विभिन्न हथियारों को खोलकर और जोड़कर दिखाया. इसके साथ ही एयरलाइन स्टाफ ने वहां डांस परपरफोर्मेंस भी दी.
CISF को कब से मिली एयरपोर्ट की सुरक्षा
बता दें कि, 10 मार्च 1969 को बल की स्थापना हुई थी. कंधार विमान हाइजेक के बाद सबसे पहले 3 फरवरी 2000 को सुरक्षा का जिम्मा सीआईएसएफ को जयपुर एयरपोर्ट के लिए मिला. इसके बाद अन्य एयरपोर्ट पर बड़ी मुस्तैदी से सीआईएसएफ (CISF) ने यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से सभी मोर्चों पर बखूबी सेवाएं देने का सिलसिला जारी है. अभी देशभर के 64 एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ सुरक्षा का जिम्मा संभाल रही है. इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य एयरपोर्ट अधिकारी विष्णु मोहन झा, डीसीपी ईस्ट प्रहलाद कृष्णिया भी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें: Nawalgarh Foundation Day: दूसरे विश्व युद्ध के समय अकेले नवलगढ़ में थे 25 करोड़पति, पहले था रोहिली का बास