IND-NZ मैच से पहले Jaipur में फिर बढ़े कोरोना केस, आज 12 नए संक्रमित दर्ज
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1027416

IND-NZ मैच से पहले Jaipur में फिर बढ़े कोरोना केस, आज 12 नए संक्रमित दर्ज

राजधानी जयपुर में पिछले 3 दिनों में 30 नए संक्रमित दर्ज हो चुके हैं. 

प्रतीकात्मक तस्वीर

Jaipur: राजधानी जयपुर (Jaipur) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां फिर से कोरोना वायरस (Covid) के मामले बढ़ने लगे है. आज जयपुर (Jaipur News) में 12 नए कोरोना संक्रमित केस दर्ज हुए हैं. राजधानी जयपुर में पिछले 3 दिनों में 30 नए संक्रमित दर्ज हो चुके हैं. 

यह भी पढ़ें- 21 सूत्री मांगों को लेकर बेरोजगारों का धरना जारी, दंडवत रैली निकाल सरकार से लगाई गुहार

एक दिन में अचानक इतने कोरोना केस बढ़ने से प्रशासन के माथे पर चिंता की लकीरें नजर आने लगी हैं. 17 नवंबर को जयपुर में भारत-न्यूजीलैंड (IND- NZ) के बीच टी-20 का मुकाबला होना है. ऐसे में अचानक से कोरोना केस (Corona Case) का बढ़ना चिंता का विषय है. भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 11,271 नए केस दर्ज हुए है. इसके साथ ही पूरे देश में कोरोना से मरने वालों की बात करें तो एक दिन में 285 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हुई है. 

यह भी पढ़ें- महंगाई के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस का जन जागरण अभियान, डोटासरा बोले- नौटंकी कर रही मोदी सरकार

देश (India) में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 1,35,918 है, जिनका अभी इलाज चल रहा है. जयपुर में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने से अब लोगों में चिंता बढ़ गई है. लोगों को अब और भी ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है. 

Trending news