कांग्रेस के सियासी घमासान के बीच CP जोशी और राहुल गांधी की मुलाकात चर्चाओं में, राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज
Advertisement

कांग्रेस के सियासी घमासान के बीच CP जोशी और राहुल गांधी की मुलाकात चर्चाओं में, राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज

Rajasthan Politics Update: विधानसभाध्यक्ष डॉ जोशी और उनके करीबी 3 मंत्री, 2 विधायकों की राहुल गांधी से मुलाकात के सियासी मायने हैं क्या है जिसे लेकर सियासी गलियारों में हलचलें तेज हो गई है.

कांग्रेस के सियासी घमासान के बीच CP जोशी और राहुल गांधी की मुलाकात चर्चाओं में, राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज

Rajasthan Politics Update: विधानसभाध्यक्ष डॉ जोशी और उनके करीबी 3 मंत्री, 2 विधायकों की राहुल गांधी से मुलाकात के सियासी मायने हैं क्या है जिसे लेकर सियासी गलियारों में हलचलें तेज हो गई है.

यह भी पढ़ें : Chetan Bhagat on Urfi Javed: चेतन भगत बोले, युवा रजाई में घुसकर देख रहे उर्फी की तस्वीरें, क्या परीक्षा पेपर में आने वाली हैं उर्फी ?

राजस्थान में कांग्रेस पार्टी के भीतर चल रहे सियासी घमासान के बीच राजस्थान विधानसभा के स्पीकर CP जोशी और राहुल गांधी की मुलाकात हुई है. राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा से पहले हुई इस मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. 

चर्चाओं का बाजार हुआ गर्म

महाराष्ट्र में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान CP जोशी ना केवल राहुल गांधी के साथ यात्रा में चले हैं बल्कि बताया जा रहा है कि राहुल गांधी के साथ उनकी अलग से बैठक भी  हुई है. इस बैठक में राजस्थान के सियासी मसले को लेकर CP जोशी ने राहुल गांधी को पूरा ब्रीफ किया है. लंबे समय के बाद दोनों नेताओं के बीच हुई इस मुलाक़ात के बाद राजस्थान में सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है. अपने अपने तरीके से इस मुलाकात के मायने निकाले जा रहे हैं.

 बड़ी बात यह कि इस दौरान CP जोशी के साथ कैबिनेट मंत्री लालचंद कटारिया, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना राज्य मंत्री राजेंद्र यादव और कांग्रेस विधायक रोहित बोहरा भी राहुल गांधी से मिले हैं.  चर्चा ये है कि क्या सीपी जोशी खुद राहुल गांधी से मुलाकात के लिए पहुंचे थे या फिर राहुल गांधी की ओर से उन्हें बुलाया गया था.  चर्चा यह भी है कि मुलाकात के बहाने राहुल गांधी ने राजस्थान में चल रहे सियासी घमासान पर विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी से फीडबैक लिया है.

यह भी पढ़ें : सावरकर पर गरमायी सियासत, PCC चीफ डोटासरा बोले- वीर होते तो चार बार माफी नहीं मांगते

इस दौरान विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख जयराम रमेश से भी जलगांव में लंबी मुलाकात हुई थी. कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार के साथ सीपी जोशी की चर्चा हुई है. CP जोशी की राहुल गांधी से मुलाकात इस लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है कि 25 सितंबर को राजस्थान में जो घटनाक्रम हुआ CP जोशी उस पूरे घटनाक्रम का एक अहम हिस्सा रहे हैं.

क्या हुआ था 25 सितंबर को
दरअसल 25 सितंबर को पार्टी की आधिकारिक बैठक का बहिष्कार करने वाले गहलोत समर्थक 82 विधायकों के इस्तीफे विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी के पास है जिस पर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है. ऐसे में चर्चा यह भी है विधायकों के इस्तीफे को लेकर भी राहुल गांधी की जोशी के बीच चर्चा हुई है.

राहुल गांधी के है बेहद खास
विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का करीबी माना जाता रहा है.  साल 2009 में हुए लोकसभा चुनाव में भीलवाड़ा से सांसद चुने जाने के बाद सीपी जोशी को यूपीए सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया था. इसके साथ ही वो पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य भी रहे थे. हालांकि 2018 के विधानसभा चुनाव में नाथद्वारा से जीत दर्ज करने के बाद सीपी जोशी को विधानसभा में स्पीकर बनाया गया था.

यह भी पढ़ें :  लापरवाह मां-बाप मासूम बच्चे को कार में बंद कर गए अस्पताल, कॉन्स्टेबल ने बचाई जान

 कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा 3 दिसंबर को मध्य प्रदेश से राजस्थान के झालावाड़ जिले के पिडावा में प्रवेश करेगी, जहां पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित अन्य नेता यात्रा का स्वागत करेंगे. यात्रा 21 दिनों तक राजस्थान में रहेगी और उसके बाद हरियाणा में प्रवेश कर जाएगी. चर्चा ये भी है कि CP जोशी की से मुलाक़ात का राजस्थान कांग्रेस के सियासी घटनाक्रम पर बड़ा असर होने वाला है पार्टी आला कमान और राहुल गांधी जो भी फ़ैसला करेंगे उसमें CP जोशी का ये फीडबैक निर्णायक साबित होगा.

Trending news