Jaipur News: राजस्थान बंद का दिख रहा असर! निजी स्कूल भी बंद, आरोपी अब भी पुलिस की पकड़ से दूर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1996543

Jaipur News: राजस्थान बंद का दिख रहा असर! निजी स्कूल भी बंद, आरोपी अब भी पुलिस की पकड़ से दूर

Jaipur News: श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेवा के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेडी समेत दो लोगों की जयपुर में हत्या कर दी गई उनके घर में घुसकर उन्हें गोलियों से अंधाधुंध गोलियां से भून डाला इस घटना के बाद राजपूत समाज में खासा आक्रोश दिखाई दे रहा है.

Jaipur News: राजस्थान बंद का दिख रहा असर! निजी स्कूल भी बंद, आरोपी अब भी पुलिस की पकड़ से दूर

Sukhdev Singh Gogamedi Murder: श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेवा के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेडी समेत दो लोगों की जयपुर में हत्या कर दी गई उनके घर में घुसकर उन्हें गोलियों से अंधाधुंध गोलियां से भून डाला इस घटना के बाद राजपूत समाज में खासा आक्रोश दिखाई दे रहा है. प्रदेश भर के कई राजपूत नेता जयपुर पहुंच चुके हैं और धरना स्थल पर मौजूद है. वही विरोध के रूप में आज राजस्थान बैंड का आवाहन सर्व समाज की ओर से किया गया है वही प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने भी इस बैंड का समर्थन किया है.

सुखदेव सिंह गोगामेडी हत्याकांड मामला के विरोध में आज जयपुर बंद का ऐलान किया गया है. करणी सेना प्रमुख महिपाल मकराना ने कहा कि जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी हो. परिवार को उचित मुआवजा और सुरक्षा मिले. 11 बजे राजपूत हॉस्टल से अलग अलग टीमें रवाना होगी. जयपुर के चारदिवारी, बाहरी इलाकों के बाजार को बंद करा जाएगा। इमरजेंसी सेवाओं को यथावत रखा जाएगा. जयपुर शहरवासियों से करी बंद को सफल बनाने की अपील। सर्व समाज बंद को समर्थन दें. शांतिपूर्ण तरीके जयपुर बंद होगा ।

वहीं आज सुबह से ही शहर में बंद की अपील का असर दिख रहा है. ज्यादातर बाजारों में प्रतिष्ठान बंद नजर आ रहे है, अलसुबह खुलने वाली किराना दुकानें भी आज बंद ही दिखाई दी। टोंक रोड, सी-स्कीम, MI रोड आदि इलाकों में बाजार बंद है. राजापार्क और अन्य क्षेत्रों में भी बंद का असर नजर आ रहा है. हालांकि कुछ हलवाई और चाय की दुकानें के साथ मेडिकल की दुकानें भी खुली नजर आई.

भीलवाड़ा बंद

भीलवाड़ा में सुखदेव सिंह गोगामेडी की  हत्या के बाद राजपूत समाज में रोष है. हत्यारों को तुरंत गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलवाने की मांग हत्या के विरोध में आज सुबह 11 बजे  भीलवाड़ा बंद किया जाएगा. जिले भर में हत्या का जमकर विरोध हो विरोध रहा है. कुम्भा सर्किल पर धरना और प्रदर्शन होगा.

धौलपुर बंद

राष्ट्रीय राजपूत महासभा के आह्वान पर आज धौलपुर के सरमथुरा बंद है. सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में सर्व समाज-हिन्दू संगठनों ने बंद का आह्वान किया, व्यापार संघ का भी  बंद को समर्थन है. दोपहर 12 बजे राज्यपाल के नाम SDM को ज्ञापन देंगे. हत्यारे को फांसी सहित एनकाउंटर की मांग है. देर रात सोशल मीडिया पर हुई बंद की हुई घोषणा का बाजारों में असर दिख रहा है.

डूंगरपुर बंद

जिला डूंगरपुर विधानसभा डूंगरपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन डूंगरपुर डूंगरपुर -सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड मामला  प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने भी दिया बंद को समर्थन आज जिले के सभी प्राइवेट स्कूल में रहेगी छुट्टी अल सुबह स्कूल पहुंचे बच्चे वापस घर लौटे आज डूंगरपुर मुख्यालय सहित कई बड़े कस्बे भी है बंद राजपूत समाज, सर्व समाज के आव्हान पर है बंद

यह भी पढे़ं- 

Rajasthan NEW CM Live: राजस्थान में बहुमत मिलने के बाद भी BJP में मुख्यमंत्री का चेहरा तय नहीं, पढ़िए हर पल अपडेट

Sukhdev Singh Gogamedi Murder: गोगामेड़ी तक पहुंचने के लिए शूटर्स ने किया नवीन सिंह शेखावत का इस्तेमाल, पढ़ें कार्रवाई की अपडेट

Trending news