Horoscope 8 March : आज बुधवार का दिन गणेश जी को समर्पित है. आज के दिन गणेश जी की विशेष आराधना की जाती है. आज मेष को जहां भाग्य का साथ मिलेगा तो वहीं कर्क के आय के स्त्रोत बढ़ सकते हैं.
Trending Photos
Horoscope 8 March : आज बुधवार का दिन गणेश जी को समर्पित है. आज के दिन गणेश जी की विशेष आराधना की जाती है. आज मेष को जहां भाग्य का साथ मिलेगा तो वहीं कर्क के आय के स्त्रोत बढ़ सकते हैं.
मेष राशि
नौकरी में सराहना होगी.
जल्दबाजी ना करें.
शेयर मार्के से फायदा हो सकता है.
संभलकर बोलें.
दिए गये पैसे वापस मिल सकते हैं.
व्यावसायिक यात्रा मनोनुकूल होगी.
भाग्य का साथ मिलेगा.
कारोबार में मुनाफा. रोटी को ही बना दिया केक, बड़े भाई ने गाया हैप्पी बर्थडे सांग, वीडियो देख भर आएंगी आंखे
वृषभ राशि
पुराना रोग फिर परेशान कर सकता है
सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि और पार्टनर का सहयोग रहेगा.
पारिवारिक समस्या से चिंता बढ़ सकती है लेकिन नई आर्थिक नीति बन सकती है.
कार्यस्थल पर सुधार और परिवर्तन से भविष्य में फायदा होगा.
शत्रु सक्रिय रहेंगे.
मिथुन राशि
परिवार में झगड़ें हो सकते हैं.
नौकरी में उन्नति और निवेशादि करने का मन होगा.
कोर्ट -कचहरी के कार्य मनोनुकूल रहेंगे.
भाग्य का साथ मिलेगा.
व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा.
शत्रु सक्रिय रहेंगे.
दूसरों के काम में दखल न दें.
दौड़-धूप ज्यादा जर्मनी की जूली का, राजस्थान के छोरे पर आया दिल, अब शादी कर खेतों में करती है काम
कर्क राशि
आज वाणी पर काबू रखें.
बिजनेस की परेशानी दूर होगी.
आय स्त्रोत बनेंगे.
धन मिल सकता है.
गाड़ी चलाते वक्त सावधानी बरतें.
कीमती सामान संभालकर रखें.
लेनदेन में जल्दबाजी ना करें.
सिंह राशि
गुड न्यूज वाला दिन है.
संपत्ति की खरीद-फरोख्त में सफलता होगी.
रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे.
पारिवारिक चिंता रहेगी.
बेकार का डर सताएंगा.
जोखिम या जमानत के काम आज ना करें.
नई नौकरी का अच्छा प्रस्ताव आ सकता है.
कन्या राशि
नौकरी में उच्चाधिकारी प्रसन्न रहेंगे.
आय के साधनों और भौतिक सुख सुविधा में बढ़ोत्तरी होगी.
भाग्योन्नति के प्रयास सफल होंगे.
शेयर मार्केट और म्युचुअल फंड लाभदायक रहेगा.
साझेदारी के बिजनेस में बड़ा फायदा मिल सकता है.
छात्रों को अच्छी सफलता भी मिल सकती है.
तुला राशि
नौकरी में संतोष रहेगा.
करियर की राह आसान होगी.
लाभ के अवसर मिलेंगे.
व्यापार-व्यवसाय ठीक होगा.
धार्मिक आयोजन में भाग भी ले सकते हैं
कारोबार या दफ्तर से जुड़े काम को लेकर यात्रा पर जा सकते हैं.
सेहत पर लापरवाही ना करें.
आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी.मंगल का साल का पहला राशि परिवर्तन, अलर्ट रहें इन राशियों के लोग
वृश्चिक राशि
संतान को अच्छी नौकरी लग सकती है.
कोई दु:खद समाचार प्राप्त हो सकता है.
विवाद से क्लेश होगा.
जोखिम व जमानत के कार्य ना करें.
किसी अपरिचित व्यक्ति पर अतिविश्वास न करें तो अच्छा.
कार्यक्षेत्र में पद में भी बढ़ोतरी होने की सूचना मिल सकती हैं.
धनु राशि
भाग्य का साथ मिल सकेगा.
कानूनी अड़चन से डर सकते हैं.
साहस से काम पूरे होंगे.
नौकरी में अच्छा प्रदर्शन तारीफ कवायेगा.
ट्रांसफर और प्रमोशन दोनों संभव है.
मकर राशि
मेहमान घर आ सकते हैं.
शेयर मार्केट में मुनाफा हो सकता है.
बाहर जाने का मन बनेगा.
सेहत का ध्यान रखें.
पढ़ाई के लिए बाहर जा सकते हैं. 5 राजयोग इन चार राशिवालों की भर देंगे झोली, 700 साल बाद बना शुभ संयोग
कुंभ राशि
जल्द बाजी और बेचैनी से बचें.
नौकरी में प्रमोशन हो सकता है.
चोट लगने का डर है.
जीवनसाथी के साथ अच्छे पल बीतेंगे.
परिवार के साथ कोई बात का फैसला करेंगे.
मीन राशि
किसी अपरिचित पर भरोसा ना करें.
संभल कर बोले.
चिंता तनाव हो सकता है.
लेनदेन में जल्दबाजी नहीं करनी है.
फिजूलखर्च हो सकता है.
भाई की शादी की बात हो सकती है.
(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है, जिसकी ZeeMedia पुष्टि नहीं करता है)
बजरंगबली की प्रतिमा के आगे बिकिनी शो, गुस्साएं लोगों ने कहा शर्म करों