Jaipur News: देश का 11वां सबसे व्यस्त है जयपुर एयरपोर्ट, 21 शहरों के लिए एयर कनेक्टिविटी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2408408

Jaipur News: देश का 11वां सबसे व्यस्त है जयपुर एयरपोर्ट, 21 शहरों के लिए एयर कनेक्टिविटी

एविएशन सेक्टर में जुलाई से सितंबर के 3 माह के समय को लीन सीजन माना जाता है. इस अवधि में भी जयपुर एयरपोर्ट से फ्लाइट संचालन बढ़ा है. देश के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट की सूची में जयपुर एयरपोर्ट 11वें स्थान पर रहा है.

Jaipur News: देश का 11वां सबसे व्यस्त है जयपुर एयरपोर्ट, 21 शहरों के लिए एयर कनेक्टिविटी

Rajasthan News: एविएशन सेक्टर में जुलाई से सितंबर के 3 माह के समय को लीन सीजन माना जाता है. इस अवधि में भी जयपुर एयरपोर्ट से फ्लाइट संचालन बढ़ा है. देश के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट की सूची में जयपुर एयरपोर्ट 11वें स्थान पर रहा है. क्या हैं इसके प्रमुख कारण, जानिए किन एयरपोर्ट से जयपुर रहा आगे और किससे रहा पीछे, जी मीडिया की यह खास रिपोर्ट-

6 महीनों को ही पर्यटन की दृष्टि
राजस्थान में अक्टूबर से मार्च के 6 महीनों को ही पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जाता है. राजस्थान में इन्हीं 6 महीनों में सर्वाधिक पर्यटकों की आवक होती है. पर्यटन का सीधा कनेक्शन हवाई यात्रा से भी जुड़ा हुआ है. पर्यटकों का आवागमन बढ़ने के साथ ही एयरपोर्ट से फ्लाइट संचालन में भी बढ़ोतरी देखी जाती है. लेकिन जुलाई से सितंबर महीने के लीन सीजन में भी जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट संचालन में बढ़ोतरी देखी जा रही है. 

ये भी पढ़ें- Sikar News: रेवासा पीठाधीश्वर राघवाचार्य जी महाराज का आज होगा अंतिम संस्कार, निधन के बाद शोक की लहर,

जुलाई माह में जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट संचालन में कमी होने के बजाय बढ़ोतरी हुई है. जुलाई माह में जयपुर एयरपोर्ट से 3778 कुल फ्लाइट्स संचालित हुई हैं. जबकि पिछले साल जुलाई में 3479 फ्लाइट संचालित हुई थी. पिछले साल जुलाई की तुलना में फ्लाइट्स की संख्या में 8.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. वहीं पूरे वित्त वर्ष की बात करें तो इस साल अप्रैल से जुलाई तक मौजूदा वित्त वर्ष में 5.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है. यही वजह है कि जयपुर एयरपोर्ट फ्लाइट संचालन के मामले में देश में 11वें स्थान पर रहा है. जयपुर के समकक्ष या जयपुर से बड़े एयरपोर्ट माने जाने वाले गुवाहाटी और गोवा एयरपोर्ट से भी अधिक फ्लाइट जयपुर एयरपोर्ट से संचालित हुई हैं.

ये भी पढ़ें- Churu News: चूरू में रामदेवरा दर्शन को जा रहे भक्तों पर विशेष समुदाय का हमला, विरोध में बाजार बंद
 

किस तरह आगे है जयपुर एयरपोर्ट ?

- जयपुर एयरपोर्ट से जुलाई में 3778 फ्लाइट्स का हुआ संचालन

- यानी रोज औसतन 61 फ्लाइट्स का हुआ जयपुर से संचालन

- जयपुर के समकक्ष गुवाहाटी एयरपोर्ट से 3563 फ्लाइट, यानी रोज 57 फ्लाइट

- अपेक्षाकृत बड़े गोवा के दाबोलिम एयरपोर्ट से मात्र 3317, यानी रोज 54 फ्लाइट

- जयपुर से आगे हैं देश के 10 अन्य एयरपोर्ट्स

- दिल्ली, मुम्बई, बेंगलूरु, हैदराबाद, चेन्नई, कोलकाता, अहमदाबाद,

- कोचीन, पुणे और लखनऊ एयरपोर्ट हैं जयपुर से आगे

- दिल्ली एयरपोर्ट से जुलाई में संचालित हुई रोजाना 628 फ्लाइट्स

- मुम्बई से रोज 442 फ्लाइट, बेंगलूरु से रोज 346 फ्लाइट

- हैदराबाद से रोज 261 फ्लाइट, चेन्नई से रोज 202 फ्लाइट

- कोलकाता से रोज 196 फ्लाइट, अहमदाबाद से रोज 122 फ्लाइट

- कोचीन से रोज 97 फ्लाइट, पुणे से रोज 92 फ्लाइट

- लखनऊ एयरपोर्ट से रोज 67 फ्लाइट्स का हुआ संचालन

विमानों के आवागमन में जयपुर एयरपोर्ट आगे रहा है, वहीं यात्रीभार के लिहाज से अपेक्षाकृत संख्या कम रही है. दरअसल जयपुर एयरपोर्ट पर पिछले माह से अयोध्या के लिए फ्लाइट शुरू हुई है, वहीं आूबधाबी के लिए भी फ्लाइट संचालन शुरू हो चुका है. ऐसे में जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट संचालन और यात्रीभार दोनों में ही बढ़ोतरी देखी जा रही है. हालांकि देश के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट की बात करें तो यात्रीभार के लिहाज से जयपुर 13वें स्थान पर है. इस मामले में गुवाहाटी और गोवा एयरपोर्ट जयपुर से आगे रहे हैं.

कितने यात्रियों ने की यात्रा 

- जयपुर एयरपोर्ट से जुलाई में 468288 यात्रियों ने यात्रा की

- पिछले साल जुलाई में 420688 रहे थे यात्री

- पिछले साल की तुलना में जुलाई में यात्रीभार में 11.3 प्रतिशत बढ़ोतरी

- पिछले वित्त वर्ष की तुलना में इस वित्त वर्ष में अब तक 5.3 प्रतिशत बढृोतरी

- यात्रीभार के लिहाज से जयपुर 13वां सबसे व्यस्त एयरपोर्ट रहा

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news