Jaipur: जे के के में संगीत संध्या का आयोजन, सिने जगत के पार्श्व गायकों को किया याद
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1348641

Jaipur: जे के के में संगीत संध्या का आयोजन, सिने जगत के पार्श्व गायकों को किया याद

म्यूज़िक आर्ट एन्ड कल्चर'' की ओर से जयपुर के जवाहर कला केन्द्र के रंगायन सभागार में '' फिर याद आयेंगे ये पल'' संगीत संध्या का आयोजन किया गया. संगीत संध्या की शुरूआत दीप प्रज्वलन कर के की. जिसके बाद सप्तक की सामूहिक प्रस्तुति 'हम रहे या ना रहे याद आयेंगे ये पल' से कार्यक्रम की शुरुआत की गई.

Jaipur: जे के के में  संगीत संध्या का आयोजन, सिने जगत के  पार्श्व गायकों को किया याद

Jaipur News: म्यूज़िक आर्ट एन्ड कल्चर'' की ओर से जयपुर के जवाहर कला केन्द्र के रंगायन सभागार में '' फिर याद आयेंगे ये पल'' संगीत संध्या का आयोजन किया गया. संगीत संध्या की शुरूआत दीप प्रज्वलन कर के की. जिसके बाद सप्तक की सामूहिक प्रस्तुति 'हम रहे या ना रहे याद आयेंगे ये पल' से कार्यक्रम की शुरुआत की गई.

यह भी पढ़ें - मरुधरा में अच्छी बारिश ने 6 साल का रिकॉर्ड तोड़ा, 716 बांधों में 81 फीसदी पानी की आवक, 3 साल का कोटा पूरा

सप्तक की ओर से आयोजित संध्या में भारतीय सिने जगत के जाने माने गायकों को उन्हीं के गीतो  को गाकर श्रद्धांजली दी गई जिन्होंने भारतीय सिनेमा को एक नई परिभाषा  दी. बता दें कि, इस खूबसूरत संगीत संध्या में भारतीय सिने जगत के जाने माने पार्श्व गायक किशोर कुमार, मुकेश, मोहम्मद रफी, भूपेंद्र एवम केके के मशहूर नगमों को सुरीले अंदाज में पेश किया गया.कार्यक्रम में राजेश गोस्वामी, प्रबोध गोस्वामी, डॉ मुकुल तैलंग, सुरेंद्र विजयवर्गीय मौजूद रहें.

Reporter: Anoop Shrama

जयपुर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

खबरें और भी हैं...

Gold Price Diwali 2022 : दीवाली पर 50 हजार से नीचे आने पर लपक लो सोना, जानें भाव

राजस्थान की इस दरगाह के गुंबद में निकलती थी शक्कर, अजान के साथ होती है आरती, चढ़ता है नारियल

विभिन्न मांगों को लेकर बेरोजगारों ने शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन, समाधान नहीं होने पर दी चेतावनी

Trending news