Jaipur News: राष्ट्रीय पोषण माह-2024 में शानदार प्रदर्शन, आईसीडीएस को मिली चौथी रैंक

Jaipur News: राष्ट्रीय पोषण माह में राजस्थान ने जनांदोलन डेशबोर्ड पर प्रदेश की ओर से बेहतरीन काम करने पर राष्ट्रीय स्तर पर चौथा स्थान प्राप्त हुआ है.

Jaipur News: राष्ट्रीय पोषण माह-2024 में शानदार प्रदर्शन, आईसीडीएस को मिली चौथी रैंक

Jaipur News: राष्ट्रीय पोषण माह में राजस्थान ने जनांदोलन डेशबोर्ड पर प्रदेश की ओर से बेहतरीन काम करने पर राष्ट्रीय स्तर पर चौथा स्थान प्राप्त हुआ है. महिला एवं बाल विकास शासन सचिव महेन्द्र सोनी ने बताया कि राष्ट्रीय पोषण माह-2024 के लिए जनांदोलन डैशबोर्ड का अंतिम परिणाम प्राप्त हो गया है. 

शासन सचिव ने बताया कि राष्ट्रीय पोषण माह-2024 के अंतर्गत आयोजित गतिविधियों की प्रविष्टियों में राष्ट्रीय स्तर पर महाराष्ट्र को प्रथम, बिहार को द्वितीय तथा छत्तीसगढ़ को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है. राष्ट्रीय पोषण माह-2024 के लिए जनांदोलन डैशबोर्ड पर राजस्थान राज्य में आयोजित हुई गतिविधियों की 01 करोड़ 14 लाख 69 हजार 191 एंट्री हुई है.

वहीं महाराष्ट्र की 2 करोड़ 45 लाख 80 हजार 897, बिहार की 01 करोड़ 52 लाख 86 हजार 412 और छत्तीसगढ़ की 01 करोड़ 46 लाख 95 हजार 75 गतिविधियों की प्रविष्टियां हुई. निदेशक समेकित बाल विकास सेवाएं ओपी बुनकर ने बताया कि राष्ट्रीय पोषण माह-2024 के लिए जनांदोलन डैशबोर्ड पर राजस्थान की ओर से बेहतरीन काम किया गया.

Add Zee News as a Preferred Source

Trending Now

इसकी रिपोर्टिन्ग की प्रविष्टियां करने में चूरू, टोंक और हनुमानगढ़ आगे रहे. इस आधार पर राजस्थान में चूरू को प्रथम रैंक, टोंक को द्वितीय रैंक तथा हनुमानगढ़ को तृतीय रैंक प्राप्त हुई है. उन्होंने बताया कि बीकानेर, श्री गंगानगर, जैसलमेर, सीकर, बारां, झुंझुनू, बूंदी, झालावाड़, जोधपुर, अजमेर, पाली, भीलवाड़ा, कोटा और दौसा ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है. 

निदेशक ने बताया कि करौली, बाड़मेर, बांसवाड़ा, उदयपुर, नागौर, सिरोही, भरतपुर, प्रतापगढ़, धौलपुर, अलवर, डूंगरपुर, जालौर, जयपुर, सवाई माधोपुर, राजसमंद और चित्तौड़गढ़ सबसे निचले स्थान पर हैं और 100% प्रविष्टियाँ पूरी नहीं हुई हैं.

Trending news