Jaipur News:CGST विभाग का जारी हुआ रेवेन्यू का आकड़ा,पिछले साल से इस साल कम हुई वसूली
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2202356

Jaipur News:CGST विभाग का जारी हुआ रेवेन्यू का आकड़ा,पिछले साल से इस साल कम हुई वसूली

Jaipu News:केंद्र सरकार का राजकीय कोष को भरने का काम सीजीएसटी विभाग की अहम भूमिका रहती है.बात करे राजस्थान के केंद्रीय वस्तु एवं सेवाकर विभाग ने राजस्थान में वर्ष 2022—23 की तुलना बीत वर्ष 2023—24 में 2 हजार करोड रूपये का रेवेन्यू प्राप्त किया है.

Jaipur news

Jaipu News:केंद्र सरकार का राजकीय कोष को भरने का काम सीजीएसटी विभाग की अहम भूमिका रहती है.बात करे राजस्थान के केंद्रीय वस्तु एवं सेवाकर विभाग ने राजस्थान में वर्ष 2022—23 की तुलना बीत वर्ष 2023—24 में 2 हजार करोड रूपये का रेवेन्यू प्राप्त किया है.

वर्ष 2022—23 कितवा रेवेन्यू
वर्ष 2022—23 में करीब 21 हजार करोड रूपये सीजीएसटी विभाग ने रेवेन्यू प्राप्त किया था. वहीं बीते वर्ष 2023—24 में करीब 23 हजार करोड रूपये का जीएसटी रेवेन्यू विभाग ने राजस्थान से प्राप्त किया गया,जो कि 9.3 प्रतिशत रेवेन्यू की वसूली की गई है.सीजीएसटी विभाग की ओर से 23,300 करोड रूपये का टारगेट दिया गया था. जिसमें 23 हजार करोड रूपये जीएसटी रेवेन्यू की वसूली की गई है.

रेवेन्यू की भरपाई
विभाग की एक यूनिट से 700 करोड रूपये का रेवेन्यू कम आने से 300 करोड रूपये का रेवेन्यू की भरपाई नहीं हो सका.राजस्थान केंद्रीय वस्तु एवं सेवाकर के जोन की बात करे तो अलवर,जयपुर, जोधपुर और उदयपुर जोन है.

300 करोड रूपये कम रेवेन्यू 
जिसमें अलवर ने 24 प्रतिशत अधिक रेवेन्यू वसूली की है जयपुर जोन में 5 प्रतिशत रेवेन्यू की बढोतरी हुई है तो जोधपुर में 20 प्रतिशत रेवेन्यू की बढोतरी हुई. वहीं उदयपुर जोन से 6 प्रतिशत रेवेन्यू कम जीएसटी की वसूली हुई है.हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड वर्तमान में अंतर्राष्ट्रीय भाव गिर जाने से ड्यूटी में कमी आई है जिसके कारण विभाग ने 300 करोड रूपये कम रेवेन्यू प्राप्त हुआ है.

यह भी पढ़ें:Lok Sabha Chunav 2024:मिशन 25 के लिए BJP के'चाणक्य'मरुधरा में बिछाएंगे बिसात,4 दिन तक ये रहेगा शेड्यूल

यह भी पढ़ें:Dungarpur News:वनखंडो में तेंदूपत्ता के लिए जारी हुआ टेंडर,हजारो वनवासियों को मिलेगा रोजगार

यह भी पढ़ेंं:Rajasthan Weather Update: राजस्थान के इन जिलों में अंधड़-बारिश का अलर्ट जारी, चमकेगी बिजली, गिरेंगे ओले

 

Trending news