Rajasthan ByPolls Results Live Updates: सहाड़ा और सुजानगढ़ से Congress आगे, राजसमंद से BJP जीती
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan893328

Rajasthan ByPolls Results Live Updates: सहाड़ा और सुजानगढ़ से Congress आगे, राजसमंद से BJP जीती

उपचुनाव को लेकर दोनों ही प्रमुख दलों भाजपा-कांग्रेस के अपने-अपने दावे हैं. जहां सत्तारूढ़ कांग्रेस (Congress) तीनों सीटों पर अपनी जीत के दावे कर रही है भाजपा (BJP) भी अपनी जीत के दावे कर रही है.  

1 बजे तक चुनावी तस्वीर पूरी तरह साफ हो जाएगी कि की जीत का ताज किसके सिर सजेगा.
LIVE Blog

Jaipur : राजस्थान (Rajasthan News) की 3 सीटों सहाड़ा, राजसमंद और सुजानगढ़ में हुए उपचुनाव का चुनाव परिणाम (Election Result) आज जारी होगा. 

 

02 May 2021
13:06 PM

राजसमंद में देवनानी-दिलावर की जोड़ी ने बचाई बीजेपी लाज.
बीजेपी की प्रतिष्ठा बचाने वाला रहा राजसमंद का चुनाव, हालांकि जीत का मार्जिन रहा बेहद कम, पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी और मदन दिलावर ने लगातार थामे रखा मोर्चा, भीलवाड़ा के दामोदर प्रसाद ने भी रखा लगातार चुनाव प्रबंधन का ध्यान, आंतरिक कलह ने कुछ हद तक पहुंचाया नुकसान, लेकिन चुनाव जीतकर बीजेपी ने संगठन की ताकत को किया साबित.

12:59 PM

राजसमंद विधानसभा उपचुनाव सभी 25 राउंड की मतगणना हुई पूर्ण भाजपा प्रत्याशी दीप्ति माहेश्वरी 5310 वोटों से जीती

12:51 PM

राजसमंद में देवनानी-दिलावर की जोड़ी ने बचाई बीजेपी लाज.
बीजेपी की प्रतिष्ठा बचाने वाला रहा राजसमंद का चुनाव, हालांकि जीत का मार्जिन रहा बेहद कम, पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी और मदन दिलावर ने लगातार थामे रखा मोर्चा, भीलवाड़ा के दामोदर प्रसाद ने भी रखा लगातार चुनाव प्रबंधन का ध्यान, आंतरिक कलह ने कुछ हद तक पहुंचाया नुकसान, लेकिन चुनाव जीतकर बीजेपी ने संगठन की ताकत को किया साबित.

 

12:49 PM

सुजानगढ़

18 राउंड के बाद कांग्रेस 18 हजार 500 मतों से आगे.
भाजपा दूसरे नम्बर पर चल रही है.
आरएलपी तीसरे नम्बर पर पहुंची.

12:49 PM

राजसमंद
24 राउंड

कांग्रेस 68240
भाजपा 73372
भाजपा की दीप्ति माहेश्वरी 5132 वोट से आगे, अब महज एक राउंड की मतगणना बाकी ऐसे में भाजपा प्रत्यासी दीप्ति माहेश्वरी की जीत तय औपचारिक घोषणा बाकी.

12:21 PM

सहाड़ा (भीलवाड़ा)
चौदह राउंड (14) कम्प्लीट
कांग्रेस की गायत्री देवी - 41536
भाजपा डॉ रतन लाल जाट - 21551
आरएलपी बद्रीलाल जाट - 5954
नोटा - 1821
कुल गिनती - 72411
मतों का अंतर - 19985

12:21 PM

सुजानगढ़ में प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की मेहनत ला रही है रंग

प्रदेश अध्यक्ष ने सुजानगढ़ में 13 मीटिंग अलग-अलग दिन की. डोटासरा ने अपने क्षेत्र के कार्यकर्ताओं कि अलग अलग टीम बनाकर भी सुजानगढ़ मे जायजा लिया तथा प्रमुख कार्यकर्ता नेताओं के संपर्क में रहे.

12:04 PM

राजसमंद में 18 राउंड में कांग्रेस को मिले 52163 वोट और भाजपा को मिले 56560 वोट, भाजपा की दीप्ति माहेश्वरी 4397 वोट से आगे

12:02 PM

सहाड़ा,भीलवाड़ा
तेरह राउंड (13) कम्प्लीट
कांग्रेस की गायत्री देवी - 38655
भाजपा के डॉ. रतन लाल जाट - 20567
आरएलपी के बद्रीलाल जाट - 5294
नोटा - 1734
कुल गिनती - 67705
कांग्रेस 18088 वोटों से आगे 

11:57 AM

राजसमंद में 17 राउंड में कांग्रेस को मिले 49859 वोट और भाजपा को मिले 52954 वोट, भाजपा की दीप्ति माहेश्वरी 3095 वोट से आगे

11:43 AM

सहाड़ा,भीलवाड़ा
बारह राउंड (12) कम्प्लीट
कांग्रेस की गायत्री देवी - 35575
भाजपा डॉ. रतन लाल जाट - 19043
आरएलपी बद्रीलाल जाट - 4740
नोटा - 1583
कुल गिनती - 62251
मतों का अंतर - 16532

11:43 AM

राजसमंद में कांग्रेस दे रही है भाजपा को कड़ी टक्कर

भाजपा के लिए एकतरफा सीट कहीं जाने वाली इस सीट पर कांग्रेस है मुकाबले में, कांग्रेस के प्रभारी पुष्पेंद्र भारद्वाज की कड़ी मेहनत आ रही है नजर, 15 राउंड में भाजपा की दीप्ति महेश्वरी है 1695 वोटों से आगे, पिछले डेढ़ दशक से कांग्रेस इस सीट पर नहीं खोल पाई अपना खाता, पुष्पेंद्र भारद्वाज अपने 100 कार्यकर्ताओं की के साथ जयपुर से राजसमंद में 2 महीने तक डाले रहे थे डेरा, चुनाव परिणाम में कार्यकर्ताओं की मेहनत आ रही है नजर, पुष्पेंद्र भारद्वाज ने ज़ी मीडिया से कहा, 
कुल 25 राउंड की होगी मतगणना, जीत को लेकर हूं मैं अभी भी पूरी तरह से आश्वस्त

11:37 AM

सुजानगढ़
15 राउंड के बाद कांग्रेस 15 हजार मतों से आगे
भाजपा दूसरे नम्बर पर चल रही है
आरएलपी तीसरे नम्बर पर पहुंची

11:32 AM

राजसमंद
15 राउंड

कांग्रेस को मिले 44713 वोट 
भाजपा को मिले 46408 वोट 
भाजपा की दीप्ति माहेश्वरी 1695 वोटों से आगे

11:31 AM

सुजानगढ़
दसवां राउंड
कांग्रेस के मनोज मेघवाल को मिले 23964 वोट
BJP के खेमाराम मेघवाल को मिले 13795 वोट
RLP  के सीताराम नायक को मिले 15375 वोट
कांग्रेस के मनोज मेघवाल 8589 वोटों से आगे

10:59 AM

सुजानगढ़ सातवां राउंड
कांग्रेस 16583
बीजेपी 10098
RLP 12050
LeadING- cong 4533
-----------
सहाड़ा, भीलवाड़ा
आठ राउंड (8)
कांग्रेस की गायत्री देवी - 24354
भाजपा डॉ रतन लाल जाट - 13314
आरएलपी बद्रीलाल जाट - 2504
नोटा - 972
कुल गिनती - 41952
मतों का अंतर - 11040
-----------
Rajsamand
12 राउंड
BJP _ 38635
Congress _   36776
BJP की दीप्ती माहेश्वरी 1859 वोटों से आगे
-----------
सुजानगढ़ आठवां राउंड
कांग्रेस 19260
आरएलपी 13634
बीजेपी 11008
Leading Congress- 5626
-----------
Rajsamand 13 राउंड
BJP _ 41438
Congress _   38684
BJP की दीप्ती माहेश्वरी 2754 वोटों से आगे

 

10:46 AM

राजसमंद
दसवां राउंड          कुल वोट
भाजपा       3321             32975
कांगे्रस        3090             30921
आरएलपी      74               625
इस राउंड में भाजपा आगे 231 वोट
भाजपा कुल 2054 वोटे से आगे 

10:24 AM

राजसमंद 
9 राउंड
BJP-29354
Cong-27831
BJP की दीप्ती माहेश्वरी 1523 वोटों से आगे

10:23 AM

राजस्थान में 3 विधानसभा सीटों के उपचुनाव को लेकर मतगणना जारी

शुरुआती रुझानों से लगता है इस बार टूट जाएगा 56 सालों का मिथक, सुजानगढ़ में कांग्रेस और राजसमंद में भाजपा को है बढ़त, 56 सालों में राजस्थान में उपचुनाव में नहीं जीते हैं दिवंगत नेताओं के परिजन, लेकिन इस बार लग रहा है सहानुभूति की रणनीति होगी भारी साबित, सुजानगढ़ से मनोज मेघवाल और राजसमंद से दीप्ति महेश्वरी मतगणना में है आगे.

10:22 AM

सुजानगढ
छठा राउंड

Congress 14852
BJP 8979
RLP 10630
Lead Congress 4222

10:21 AM

राजसमंद सीट-8 राउंड
BJP-26278
Cong-24274
BJP की दीप्ती माहेश्वरी 2004 वोटों से आगे

10:21 AM

सहाड़ा में कांग्रेस जीत की ओर, कांग्रेस 10251 मतों की बढ़त पर

10:18 AM

3 विधानसभा सीटों के परिणामों को लेकर मतगणना जारी

सहाड़ा उपचुनाव में कांग्रेस को बढ़त, सहाड़ा में चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा और कांग्रेस नेता धर्मेंद्र राठौड़ की रणनीति सफल होती हुई, दोनों नेताओं ने सहाडा में संभाली थी चुनाव प्रचार मैनेजमेंट की कमान, 2 महीने तक दोनों नेताओं ने किया था सहाड़ा में कैंप, गांव गांव ढाणी ढाणी में जाकर किया था सघन जनसंपर्क, त्रिवेदी परिवार के भीतर की गुटबाजी को भी किया था खत्म, कार्यकर्ताओं को एकजुट करने में भी रही थी दोनों नेताओं की अहम भूमिका, दोनों मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विश्वास पर खरे उतरते हुए आ रहे हैं नजर

09:49 AM

Sujangarh - बीजेपी तीसरे नंबर पर
आरएलपी ने बीजेपी को पीछे छोड़ा, कांग्रेस को 7324, भाजपा को 3857,
-------
सहाड़ा पांचवा राउंड
कांग्रेस की गायत्री देवी - 15018
भाजपा डॉ. रतन लाल जाट - 8782
आरएलपी बद्रीलाल जाट - 1689
नोटा - 535
कुल गिनती - 26526
मतों का अंतर - 6236
-----------
छः राउंड पूरे Congress 18397
Bjp 19947
भाजपा की दीप्ति माहेश्वरी 1550 वोट से आगे

 

09:40 AM

Rajasthan By Election 2021- सहाड़ा सीट पर मतगणना जारी
तीसरे राउंड की मतगणना पूरी, कांग्रेस को 8907 वोट, भाजपा को 4822 वोट 

 

09:22 AM

RajasthanBypollsResult: राजस्थान में 3 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के रुझान, दूसरे राउंड में कांग्रेस की गायत्री देवी- 2960, भाजपा डॉ रतन लाल जाट - 1879, आरएलपी बद्रीलाल जाट- 169, कुल गिनती- 5216

09:17 AM

राजसमंद
तीन राउंड की मतगणना पूरी
2668 से भाजपा की दीप्ति महेश्वरी आगे
---------------
Churu- पहले राउंड के रुझानों में कांग्रेस के मनोज मेघवाल 1133 से आगे
कांग्रेस के मनोज मेघवाल को 2811, आरएलपी के सीताराम नायक को 1678, भाजपा के खेमाराम मेघवाल को 1188
---------------
Rajsamand-  तीसरा राउंड में भाजपा को 7724, कांग्रेस को 4828, भाजपा 2896 वोटों से आगे, आरएलपी को 66

 

09:10 AM

राजसमंद तीसरा राउंड

भाजपा 7724

कांग्रेस 4828

भाजपा आगे 2896

आर एलपी 66

09:09 AM

राजसमंद
भाजपा की दीप्ति माहेश्वरी 3252 वोटों से आगे
---------------
चूरू
कांग्रेस के मनोज मेघवाल 1133 से आगे
कांग्रेस के मनोज को 2811
आर एल पी के सीताराम नायक को 1678
भाजपा के खेमाराम मेघवाल को 1188
पहले राउंड का रुझान

 

09:04 AM

चूरू- पहले राउंड में कांग्रेस के मनोज मेघवाल 1000 मतों से आगे
---------------
सहाड़ा सीट - कांग्रेस को 1081 से बढ़त 
---------------
सहाड़ा- 
दूसरा राउंड कम्प्लीट
कांग्रेस की गायत्री देवी - 5533
भाजपा डॉ. रतन लाल जाट - 3182
आरएलपी बद्रीलाल जाट - 391
कुल गिनती - 9467
अंतर - 2351

 

08:45 AM

राजसमंद
डाक मत पत्र की गणना
भाजपा को 160
कांग्रेस को 214 वोट मिले
---------------
सहाड़ा - कांग्रेस 1982 मतों की लीड पर
---------------
राजसमंद: Bjp की दीप्ति माहेश्वरी करीब 200 वोट से आगे

 

08:39 AM

शांतिपूर्ण मतगणना जारी
चार टेबल पर फिलहाल अट्ठारह सौ मतों की हुई गणना
कांग्रेस की गायत्री देवी को 1041
भाजपा के रतन लाल जाट को 644
आरएलपी के बद्रीलाल जाट को 75 मत मिले

-------------

सहाड़ा विधानसभा सीट
शांतिपूर्ण मतगणना जारी
पहला राउंड कम्प्लीट
कांग्रेस की गायत्री देवी को 2685
भाजपा के रतन लाल जाट को 1686
आरएलपी के बद्रीलाल जाट को 156 मत मिले
कुल गरणा 4715 मतों की

 

08:36 AM

चूरू
पॉलोटेक्निक कॉलेज में मतगणना शुरू
सुजानगढ़ विधानसभा उपचुनाव की हो रही है मतगणना
पहले डाक मतपत्रों की हो रही है गिनती
---------------
राजसमंद उपचुनाव
तनसुख बोहरा रुझानों में आगे

 

Trending news