Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Result Live:10 साल का सूखा खत्म कर राजस्थान कांग्रेस ने किया कमबैक, अब देश की सियासत में क्या होगा रोल?

जी राजस्थान वेब टीम Wed, 05 Jun 2024-11:29 pm,

Rajasthan Lok Sabha chunav 2024 Result Live: राजस्थान ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए आज का दिन काफी महत्वपूर्ण है. आज लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे साफ हो जाएंगे. राजस्थान लोकसभा चुनाव से जुड़े पल के पल अपडेट को जानने के लिए पढ़ते रहें ZEE Rajasthan का Live Blog.

Rajasthan Lok Sabha chunav 2024 Result Live Updates, BJP vs Congress: राजस्थान लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आज 4 जून को साफ हो जाएंगे. लोकसभा के परिणाम के साथ ही जनता ने बीजेपी-कांग्रेस में से किसको देश की सत्ता सौंपी और किस को नहीं, इसका फैसला भी सबके सामने होगा. वहीं, Exit Poll के आंकड़ों की मानें, तो बीजेपी दूबार केंद्र में सरकार बना रही है. हालांकि, विपक्षी दल भी जीत का दावा कर रहे हैं. ऐसे में लोकसभा चुनाव से जुड़े हर छोटे-बड़े अपडेट सबसे पहले जानने के लिए पढ़ते रहिए ZEE Rajasthan का Live Blog.

नवीनतम अद्यतन

  • Jaipur: चुनाव संपन्न बजट की तैयारी में जुटी राज्य सरकार

     

  • Lok sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के मतगणना के बाद रोचक आंकड़े

     

     

  • Rajasthan lok sabha election 2024: प्रदेश की 25 सीटों पर किस पार्टी को कितने प्रतिशत मिले मत

     

  • Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Result Live:
    INDIA गठबंधन दलों की बैठक थोड़ी देर में, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर बैठक

  • Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Result Live:

    पीएम आवास पर NDA गठबंधन के दलों के नेताओं की बैठक शुरू पीएम मोदी की अध्यक्षता में पीएम आवास पर हो रही है NDA नेताओं की बैठक, अमित शाह, जेपी नड्डा, नितिन गडकरी, राजनाथसिंह, नीतीश कुमार, चंद्रबाबू नायडू, जयंत चौधरी, एकनाथ शिंदे, चिराग पासवान, जीतन राम मांझी बैठक में मौजूद.

  • Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Result Live:

    नई सरकार के गठन को लेकर सूत्रों से इस वक्त की बड़ी खबर, 8 जून को राष्ट्रपति भवन में शाम 7 से 8 बजे के बीच शपथ ग्रहण.

  • Lok Sabha Chunav 2024
    जोधपुर एयरपोर्ट जोधपुर नवनिर्वाचित पाली सांसद पीपी चौधरी पहुंचे, एयरपोर्ट एयर इंडिया की फ्लाइट से दिल्ली के लिए होंगे रवाना, एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ता ने किया स्वागत.

  • Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Result Live:

    जी मीडिया से खास बातचीत में सचिन पायलट का बड़ा बयान
    राजस्थान की जीत किसी एक नेता के दम पर नहीं मिली
    ये जीत सभी की सामूहिक प्रयासों का परिणाम 
    चुनाव में वैभव गहलोत की हार पर भी बोले सचिन पायलट 
    कहा जालौर सिरोही में हमने अच्छे से चुनाव लड़ा 
    लेकिन दुर्भाग्यवंश हम जालौर सिरोही का चुनाव हार गए

  • Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Result Live:

    बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी पहुंचे बीजेपी प्रदेश कार्यालय
    जोशी कार्यालय में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से कर रहे मुलाकात
    कल आए परिणाम के बाद आज फिर कार्यालय पहुंचे हैं जोशी
    लोकसभा चुनाव परिणामों को लेकर भी कर  रहे हैं चर्चा

  • Rajasthan lok sabha election 2024: 

    सीकर पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा का रुतबा बढ़ा. शेखावाटी में कांग्रेस ने दिया भाजपा को झटका. सीकर, चूरू, झुंझुनू सीटें गंवाई भाजपा ने. सीकर पर एलायंस को सीट देने की स्ट्रेटेजी हुई कामयाब. जाट मतदाता को एकजुट कर कांग्रेस के फेवर करने में हुए कामयाब. जाट मतदाताओं के कांग्रेस के समर्थन में आने से भाजपा को लगा झटका सीकर झुंझुनू में राजपूतों की नाराजगी ने भाजपा की लुटिया डुबोई.

  • Rajasthan lok sabha election 2024: 

    नव निर्वाचित पाली सांसद पीपी चौधरी आज दिल्ली के लिए हुए रवाना. जोधपुर से फ्लाइट से जाएंगे दिल्ली. आलाकमान के आदेश पर पहुंच रहे दिल्ली. तीसरी बार पीपी चौधरी निर्वाचित हुए पाली से

  • Rajasthan lok sabha election 2024: 

    दिल्ली में आज INDIA गठबंधन दलों के नेताओं की बैठक. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर होगी बैठक. बैठक में सरकार बनाने या विपक्ष में बैठने को लेकर होगा फैसला. TDP–JDU के समर्थन लेने पर भी बैठक में होगी चर्चा. गठबंधन को लेकर आगे की रणनीति भी कि जाएगी तय.

  • Rajasthan lok sabha election 2024: 

    जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट पर रोचक आंकड़े, हार जीत के अंतर से ज्यादा नोटा को वोट मिले, जयपुर ग्रामीण सीट पर 7405 वोट मिले नोटा को, 1615 वोटो से पराजित हुए है कांग्रेस के अनिल चौपडा, बीजेपी के राव राजेंद्र ने जयपुर ग्रामीण से की है जीत दर्ज,

  • Dausa lok sabha election 2024: 

    मुरारीलाल मीणा दिल्ली के लिए रवाना. दौसा से नवनिर्वाचित सांसद है मुरारीलाल. दिल्ली में कांग्रेस के बड़े नेताओं से करेंगे मुलाकात. सड़क मार्ग से दिल्ली के लिए रवाना हुए मुरारी. दौसा से पहली बार सांसद निर्वाचित हुए है मुरारी. चार बार विधायक दो बार मंत्री रह चुके मुरारी. अब लोकसभा में करेंगे दौसा का प्रतिनिधित्व. मुरारी ने कहा दौसा का विकास ही उनकी प्राथमिकता. जनता ने जो प्यार और भरोसा जताया उसको करूंगा पूरा. 

  • Rajasthan lok sabha election 2024:

    राजस्थान लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद कांग्रेस के सचिन पायलट ने कार्यकर्ताओं को दी बधाई...

  • नतीजों के बाद पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का बयान. देश की जनता ने अपना लिखा - फ़ैसला सुना दिया है - तीसरी बार मोदी सरकार! यह आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की उन नीतियों और योजनाओं की जीत है, जिन्होंने देश को विकास के शिखर पर पहुँचाया है. यह एक समृद्ध, विकसित और आत्मनिर्भर भारत की जीत है. NDA की इस जीत के लिए मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे पी नड्डा जी, ग्रह मंत्री श्री अमित शाह जी, सभी निष्ठावान कार्यकर्ताओं और देवतुल्य मतदाताओं को धन्यवाद देती हूँ. साथ ही, राजस्थान से जीतने वाले हमारे सभी नवनिर्वाचित सांसदों को भी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देती हूँ.

  • Tonk-Sawai Madhopur Lok Sabha Election Results 2024: टोंक-सवाई माधोपुर सीट पर क्या हरीश मीणा BJP के सुखबीर सिंह जौनपुरिया को दे पाएंगे टक्कर?

  • Sikar Lok Sabha Election Results 2024: सीकर सीट पर अमरा राम ने सुमेधानंद सरस्वती को दी शिकस्त, नहीं लगा पाए हैट्रिक

     

  • Nagaur Lok Sabha Election Results 2024: हनुमान बेनीवाल ने नागौर सीट पर BJP की ज्योति मिर्धा को 42225 वोटों से हराया

  • Jodhpur Lok Sabha Election Results 2024: जोधपुर सीट पर गजेंद्र सिंह शेखावत की जीत, करण सिंह उचियारड़ा को मिली करारी हार

  • Jhalawar-Baran Lok Sabha Election Results 2024: झालावाड़ लोकसभा सीट पर दुष्यंत सिंह की पांचवीं जीत, उर्मिला जैन भाया हारीं

  • Jaipur Rural Lok Sabha Election Results 2024: जयपुर ग्रामीण सीट पर राव राजेंद्र सिंह ने कांग्रेस के अनिल चोपड़ा को हराया

  • Jaipur Lok Sabha Election Results 2024: जयपुर सीट पर मंजू शर्मा जीतीं, प्रताप सिंह खाचरियावास को दी मात

  • Dausa Lok Sabha Election Results 2024: दौसा लोकसभा सीट पर मुरारी लाल मीणा के सिर सजा जीत का ताज,कन्हैयालाल हारे

  • Bhilwara Lok Sabha Election Results 2024 : भीलवाड़ा सीट पर दामोदर अग्रवाल जीते, कांग्रेस के CP जोशी को देखना पड़ा हार का मुंह

  • Dausa Lok Sabha Election Results 2024: दौसा लोकसभा सीट पर मुरारी लाल मीणा के सिर सजा जीत का ताज,कन्हैयालाल हारे

  • Barmer Lok Sabha Election Results 2024: बाड़मेर सीट पर उम्मेदाराम बेनीवाल जीते, रविंद्र भाटी को मिली हार

  • Banswara-Dungarpur Lok Sabha Election Results 2024: बांसवाड़ा सीट के त्रिकोणीय मुकाबले में राजकुमार रोत ने महेंद्रजीत सिंह मालवीया को हराया

  • Alwar Lok Sabha Election Results 2024: अलवर सीट पर भूपेंद्र यादव ने मारी बाजी, ललित यादव के हाथ रह गए खाली

  • Jhunjhunu Lok Sabha Election Results 2024: झुंझुनूं लोकसभा सीट से बृजेंद्र ओला ने गाढ़े जीत के झंडे, शुभकरण चौधरी की हार

  • Sri Ganganagar Lok Sabha Election Results 2024: श्रीगंगानगर से कुलदीप इंदौरा जीते, प्रियंका बालान की हुई हार

  • Bharatpur Lok Sabha Election Results 2024: भरतपुर से संजना जाटव की जीत, रामस्वरूप कोली को मिली करारी हार

  • Jalore Lok Sabha Election Results 2024: जालोर से वैभव गहलोत की हार, लुंबाराम चौधरी की सिर पर सजा जीत का ताज

  • Churu Lok Sabha Election Results 2024: चूरू सीट पर बीजेपी को राहुल कस्वां का टिकट काटना पड़ा भारी, कांग्रेस में शामिल होकर जीते

  • chittorgarh Lok Sabha Election Results 2024: चित्तौड़गढ़ सीट पर क्या बीजेपी का किला नहीं भेद पाए उदयलाल आंजना,सीपी जोशी जीते

  • Bikaner Lok Sabha Election Results 2024: बीकानेर से अर्जुनराम मेघवाल की शानदार जीत, गोविंदराम मेघवाल नहीं जीत पाए मैदान

  • Kota Lok Sabha Election Results 2024: कोटा से ओम बिरला ने लगाई जीत की हैट्रिक, प्रहलाद गुंजल नहीं दे पाए कड़ी चुनौती

  • Karauli Dholpur Lok Sabha Election Results 2024: करौली धौलपुर सीट से भजनलाल जाटव की जीत,इंदु जाटव की हुई हार

  • Rajsamand Lok Sabha Election Results 2024: महिमा विश्वेश्वर सिंह की राजसमंद सीट से हुई शानदार जीत, दामोदर गुर्जर को देखना पड़ा हार का मुंह

  • Pali Lok Sabha Election Results 2024: पाली से पीपी चौधरी की एक बार फिर हुई जीत,संगीता बेनीवाल नहीं लहरा सकीं जीत का परचम

  • Udaipur Lok Sabha Election Results 2024: उदयपुर सीट से मन्नालाल रावत की हुई जीत, ताराचंद मीणा नहीं लहरा पाए जीत का परचम

  • Ajmer Lok Sabha Chunav 2024 Result : अजमेर से भागीरथ चौधरी ने मारी बाजी,रामचंद्र चौधरी मिली करारी शिकस्त

  • Rajasthan Lok Sabha chunav Results 2024:
    अमेठी के नवनिर्वाचित सांसद किशोरी लाल शर्मा की जीत पर अशोक गहलोत ने एक्स पर किया पोस्ट
    अमेठी की जनता-जनार्दन का आभार जिन्होंने श्री किशोरी लाल शर्मा को भारी बहुमत से विजयी बनाया है.
    मैं श्री किशोरी लाल शर्मा को बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं कि वो अमेठी के सांसद रूप में पूरे मनोयोग से जनता की सेवा करेंगे.
    किशोरी लाल जी की इस जीत ने अमेठी और रायबरेली की जनता से गांधी परिवार के साथ रिश्ते की मजबूती पर मुहर लगा दी.

  • अजमेर - विधानसभा वार परिणाम - 
    1. दूदू विधानसभा - बीजेपी - 80703 कांग्रेस - 53787 अंतर - 29916 बीजेपी आगे। 2. किशनगढ़ विधानसभा - बीजेपी - 107716 कांग्रेस - 56671 अंतर - 51045 बीजेपी आगे। 3. पुष्कर विधानसभा - बीजेपी - 95780 कांग्रेस - 52244 अंतर - 43536 बीजेपी आगे। 4. अजमेर उत्तर विधानसभा - बीजेपी - 88271 कांग्रेस - 45148 अंतर - 43123 बीजेपी आगे। 5. अजमेर दक्षिण विधानसभा - बीजेपी - 83643 कांग्रेस - 48000 अंतर - 35643 बीजेपी आगे। 6. नसीराबाद विधानसभा - बीजेपी -89146 कांग्रेस - 47749 अंतर - 41397 बीजेपी आगे। 7. मसूदा विधानसभा - बीजेपी - 97421 कांग्रेस - 59047 अंतर - 38374 बीजेपी आगे। 8. केकड़ी विधानसभा - बीजेपी - 98471 कांग्रेस - 51039 अंतर - 47432 बीजेपी आगे.

  • Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Result Live: 

    अजमेर लोकसभा से जीत के बाद डीजे की धुन पर थिरकते नजर आए सांसद भागीरथ चौधरी, गांधी भवन चौराहे से डीजे के साथ रैली के रूप में किशनगढ़ के लिए हुए रवाना, गांधी भवन चौराहे पर भाजपा के शहर अध्यक्ष और तमाम कार्यकर्ताओं के द्वारा आतिशबाजी करके, एक दूसरे का मुंह मीठा करा कर जीत की खुशी मनाई गई, सांसद भागीरथ चौधरी गांधी भवन से किशनगढ़ के लिए हुए रवाना.

  • Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Result Live:

    लोकसभा चुनाव में राजस्थान में सभी 25  लोकसभा सीटें ​जीतने का दावा करने वाली भाजपा को जोरदार झटका लगा.भाजपा नेता और डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने कहा कि राजस्थान के परिणामों की समीक्षा करेंगे.

     

  • Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Result Live:

  • बूंदी लोकसभा सीट---

     भाजपा प्रत्याशी ओम बिड़ला बोले जनता ने लगाई मोदी जी की नीतियों पर मोहर जनता ने मुझे आशीर्वाद दिया, उसका मैं ऋणी हूं आगे भी कोटा बूंदी की जनता की करता रहूंगा सेवा.

  • Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024:

     रिटर्निंग अधिकारी पूजा पार्थ ने भाजपा उम्मीदवार लुम्बाराम चौधरी को प्रदान किया निर्वाचन पत्र,जालोर संसदीय क्षेत्र से भाजपा के विजयी उम्मीदवार लुम्बाराम चौधरी को निर्वाचन प्रमाण पत्र किया प्रदान, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक दीपक सोनी व मतगणना पर्यवेक्षक रणजीत कुमार सिंह,आहोर विधायक छगन सिंह राजपुरोहित,पूर्व विधायक नारायण सिंह देवल,भाजपा जिला अध्यक्ष श्रवणसिंह राव सहित भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता रहे मौजूद.

  • Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Result Live:

  • Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Result Live: 
    मल्लिकार्जुन खरगे का बयान.यह नतीजे पीएम मोदी की नैतिक और राजनीतिक हार.खरगे बोले - मोदी जी ने अपने नाम पर ही वोट मांगे.लेकिन जनता ने किसी एक दल को स्पष्ट बहुमत नहीं दिया.हम इस जनादेश को विनम्रता से स्वीकार करते हैं - खरगे
  • Barmer Lok Sabha Chunav 2024:
    बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा में कांग्रेस की जीत पर हरीश चौधरी का बड़ा बयान
    कहा थार में अपणायत की जीत जातिवाद की हुई हार
    करोड़ो रूपये के कैम्पेन की हार थार के युवाओं की हुई जीत

  • Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Result Live:

    कांग्रेस उम्मीदवार अनिल चोपड़ा का आरोप,

    निर्वाचन विभाग पर लगाए आरोप,

    बोले-4 घण्टे से मुझे गुमराह किया गया,

    मैंने 4 मांगे रखी,एक भी मांग नहीं मानी,

    रिकॉउंटिंग नहीं करवाई,रिजेक्ट वोट नहीं दिखाए 

  • अनिल चौपड़ा व समर्थक बैठे धरने पर...

  • Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Result Live:
    निर्वाचन विभाग ने जयपुर ग्रामीण का फाइनल रिजल्ट किया डिक्लेयर, भाजपा प्रत्याशी राव राजेंद्र सिंह की जीत निर्वाचन विभाग ने की डिक्लेयर, 1615 मतों से भाजपा के राव राजेंद्र सिंह रहे विजय, करीब 2 घंटे की जद्दोजहद के बाद हुआ ग्रामीण का परिणाम जारी.

  • Ajmer Lok Sabha Chunav Result 2024:
    भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी ने लिया जीत का प्रमाण पत्र, 3लाख 29 हजार मतों से जीते चौधरी, मंत्री सुरेश रावत विधायक अनिता भदेल और वीरेंद्र कानावत रहे साथ, प्रदेश में भाजपा की हार पर बोले मंत्री रावत, कहा कुछ कमियां रही उस पर मंथन करेंगे, विधायक भदेल ने कहा, स्थानीय राजनीति प्रत्याशी और जातीय समीकरण रहे कारण.

  • Bhilwara Lok Sabha Chunav 2024:

    भीलवाड़ा संसदीय क्षेत्र में भाजपा ने जीत की हैट्रिक बनाई है.वहीं कांग्रेस की दस साल बाद वापसी की उम्मीद धरी रह गई.भाजपा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल ने कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. सीपी जोशी पर साढ़े तीन लाख से अधिक मतों से बड़ी जीत दर्ज की है.इस जीत से भाजपा एवं अग्रवाल के समर्थकों में भीलवाड़ा से लेकर शाहपुरा जिले में खुशी की लहर दौड़ गई.भीलवाड़ा में आर के कॉलोनी स्थित अग्रवाल के आवास पर उत्सव का माहौल हो गया.मिठाइयां बंटने के साथ आतिशवाजी हुई.मतगणना स्थल के बाहर भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की और मोदी मोदी के साथ वंदे मातरम व भारत माता के जयकारे गूंज उठे.

  • Rajasthan Lok Sabha election results 2024: 

    राजस्थान की 25 सीटों की तस्वीर हुई साफ. जी मीडिया का आकलन रहा बिल्कुल सटीक, 13 से 17 सीटें बीजेपी को मिलने का किया था आकलन, भाजपा ने 14, तो कांग्रेस ने 10 सीटों पर जीत की दर्ज. अभी जयपुर ग्रामीण सीट पर री-काउंटिंग की मांग. कांग्रेस ने 10 साल बाद की जबरदस्त वापसी. 2014 और 2019 के चुनाव में कांग्रेस नहीं खोल पाई थी खाता. हालांकि 2009 का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई पार्टी. कांग्रेस ने 2009 में 21 सीटों पर जमाया था कब्जा

  • Dungarpur News: 

    चौरासी विधानसभा क्षेत्र में जश्न का माहौल, स्थानीय एमएलए राजकुमार रोत बने अब सांसद, बांसवाड़ा डूंगरपुर लोकसभा सीट से बने सांसद, भाजपा प्रत्याशी महेंद्रजीत सिंह मालविया को बड़ी लीड से हराया, विधानसभा चौरासी में अब होंगे उप चुनाव, राजकुमार एमएलए पद से देंगे इस्तीफा

  • Nagaur Lok Sabha election results 2024: 

    ज्योति मिर्धा को 554730 मत, ईवीएम से 550304, पोस्टल बैलेट से 4426. हनुमान बेनीवाल को 596955 मत, ईवीएम से 591460, पोस्टल बैलेट से 5495. हनुमान बेनीवाल ने भाजपा की डॉ ज्योति मिर्धा को 42225 मतों से हराया. 

  • Rajasthan Lok Sabha election results: अब राजस्थान में फिर होंगे उपचुनाव

    मरुधरा में लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद का अपडेट. अब राजस्थान में फिर होंगे उपचुनाव. राजस्थान के 5 मौजूदा विधायक बने सांसद. हनुमान बेनीवाल, हरीश मीणा, राजकुमार रोत, मुरारी लाल मीणा, बृजेंद्र ओला जाएंगे लोकसभा. अब खींवसर, चौरासी, दौसा, झुंझुनूं और देवली-उनियारा में होंगे उपचुनाव.

  • Jhalawar–Baran Chunav Result 2024 Live:

    झालावाड़-बारां लोकसभा सीट से 370,989 मतों की जीत के साथ भाजपा के दुष्यंत सिंह लगातार पांचवी बार सांसद निर्वाचित हुए.

  • Bharatpur lok sabha chunav results 2024: 

    भरतपुर लोकसभा सीट पर चुनाव जीतने के बाद डांस करती नजर आई कांग्रेस प्रत्याशी संजना जाटव

  • Jaipur lok sabha chunav results 2024: 

    कांग्रेस प्रत्याशी अनिल चोपड़ा के विरोध के कारण अटका हुआ है जयपुर ग्रामीण का परिणाम, आधिकारिक रूप से नहीं किया गया जारी अभी तक चुनाव परिणाम, 3000 पोस्टल मतों के रिजेक्ट हो जाने से असंतुष्ट है अनिल चोपड़ा, जिसके चलते अटका हुआ है ग्रामीण का चुनाव परिणाम,

     

  • Kota Lok Sabha Election Result 2024: 

    प्रह्लाद गुंजल ने स्वीकारी हार, हार मानने के बाद बोले प्रह्लाद गुंजल, कहा- जनता का फैसला स्वीकार. वहीं, भाजपा कार्यकर्ताओं ने मतगणना स्थल पर मनाया जश्न

  • Nagaur Chunav Result 2024 Live:

    हनुमान बेनीवाल की बेटी दिव्या बेनीवाल, पापा की जीत पर नागौर की जनता का जताया आभार 

  • Barmer Lok Sabha Election Result 2024: 

    बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल की जीत का जश्न

  • Banswara Chunav Result LIVE:

    बागीदौरा विधानसभा उपचुनाव का परिणाम जारी. भारत आदिवासी पार्टी ने पहली बार जीत की हासिल. भारी मतों से जयकृष्ण पटेल जीते. बीजेपी के सुभाष तंबोलिया को 51 हजार से अधिक मतों से हराया.

     

  • Barmer lok sabha chunav results: 

    बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल जीत की ओर अग्रसर, केवल औपचारिक घोषणा बाकी

  • Rajasthan Lok Sabha election results: 

    उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी पहुंची भाजपा प्रदेश कार्यालय. मीडिया से बचते हुए प्रदेश कार्यालय में दाखिल हुई दिया कुमारी. भाजपा प्रदेश कार्यालय में मौजूद नेताओं से परिणामों को लेकर चर्चा कर रही दिया कुमारी.

  • Jaipur Rural lok sabha chunav results 2024: 

    जयपुर ग्रामीण सीट पर री काउंटिंग की मांग

  • Karauli–Dholpur lok sabha chunav results:

    कांग्रेस प्रत्याशी भजनलाल जाटव विजेता घोषित, करीब 98 हजार वोटों से जीते भजन लाल जाटव, भाजपा की इंदु देवी जाटव को हराया, जिला निर्वाचन अधिकारी नीलाभ सक्सेना ने सौंपा जीत का प्रमाण पत्र, कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थकों ने माल साफा पहनाकर किया स्वागत.

  • Bikaner Chunav Result LIVE:

    बीजेपी से अर्जुनराम मेघवाल की जीत, कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा, विधायक सिद्धि कुमारी, विधायक जेठानंद व्यास पहुंचे मतगणना केंद्र, जीत पर दी बधाई, जनता का आभार व्यक्त किया, मंत्री सुमित गोदारा ने कहा - अर्जुनराम मेघवाल की जीत, बीकानेर की जीत.

  • Jaipur Rural lok sabha chunav results 2024: 

    जयपुर ग्रामीण से भाजपा प्रत्याशी राव राजेंद्र सिंह जीते

  • Alwar Lok Sabha Election Result 2024: 

    अलवर लोकसभा क्षेत्र से भूपेंद्र यादव की जीत होने के साथ ही बने पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा बाबू शोभाराम कला महाविद्यालय पहुंचे और उन्होंने सभी अलवर वासियों को बधाई दी.

  • Jaipur Rural lok sabha chunav results 2024: 

    जयपुर ग्रामीण सीट पर गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा काउंटिंग स्थल कॉमर्स कॉलेज पहुंचे. 

  • Jaipur Rural lok sabha chunav results 2024: 

    जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट बनी रोचक, अब फौजी भाइयों के वोट पर टिकी नजर, पोस्टल बैलेट के बाद राव राजेन्द्र सिंह 1340 वोटो से आगे, अनिल चौपड़ा के 6 लाख 2 हजार 293 वोट ईवीएम मे व पोस्टल बैलेट में 12400 आये वोट, राव राजेन्द्र सिंह के 6 लाख 16 हजार 33 वोट ईवीएम से व 7844 वोट आए पोस्टल बैलेट में, साथ ही 935 पोस्टल बैलेट हुए रिजेक्ट, जमारामगढ़ की बूथ संख्या 14 की ईवीएम मशीन भी नहीं खुल पाई, 792 वोट से भरी है मशीन, जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित खुद कर रहे है मामले की बारिकी से जांच, कांग्रेस प्रत्याशी अनिल चौपड़ा करवा सकते हैं डाक मत्र की वापस से रिकाउंटिंग की मांग, अभी की जा रही है फौजियों के मतों की गिनती. 

  • Rajasthan Lok Sabha election results: 

    पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा पहुंचे कॉमर्स, जयपुर ग्रामीण सीट पर हो रहा है दिलचस्प मुकाबला, अनिल चोपड़ा के समर्थकों ने जेएलएन मार्ग को जाम किया. 

  • Jaipur Rural lok sabha chunav results 2024: 

    जयपुर ग्रामीण को लेकर ताजा अपडेट, EVM और डाक मतपत्रों की गिनती में राव राजेंद्र आगे, करीब 1350 वोटों से आगे हैं राव राजेंद्र, लेकिन अभी करीब 5 हजार ETBPS की गिनती होना बाकी, सेना से जुड़े हुए हैं ये ETBPS वोट

  • Jodhpur lok sabha chunav results 2024: 

    जोधपुर भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत 86000 वोटो से आगे, शेखावत की जीत लगभग तय है

  • Nagaur lok sabha chunav results 2024: 

    हनुमान बेनीवाल के घर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का लगा तांता, जीत की अग्रिम शुभकामनाएं देने पहुंचे समर्थक, इंडिया गठबंधन से हनुमान बेनीवाल थे नागौर लोकसभा सीट से प्रत्याशी

  • Jhunjhunu lok sabha chunav results 2024: 

    झुंझुनूं से कांग्रेस के बृजेंद्र ओला करीब 18000 मतों से जीते, ईवीएम में डाले गए वोटों की गिनती हुई पूरी, पोस्टल बैलेट और ETPBS की गिनती अभी जारी

  • Jaipur lok sabha chunav results 2024: 

    जयपुर ग्रामीण की एक EVM में गड़बड़ी. जमवारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र की एक EVM में गड़बड़ी. बूथ संख्या 214 का मामला, 60 वोटों का बताया जा रहा अंतर. इसके लिए अब VVPAT और EVM वोटों का मिलान जारी. जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित की मौजूदगी में कवायद जारी. 

  • Jaipur lok sabha chunav results 2024: 

    लोकसभा चुनाव के नतीजों में बीजेपी को नुकसान हुआ, लेकिन जयपुर में जीत, जीतने के बाद मंजू शर्मा समर्थकों के साथ पहुंची बीजेपी प्रदेश मुख्यालय, मंजू शर्मा की जीत पर कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न, भाजपा प्रदेश कार्यालय में आतिशबाजी और ढोल नगाड़े की गूंज. 

  • Alwar lok sabha chunav results 2024: 

    अलवर लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024, 15वां फाइनल राउंड, भूपेंद्र यादव 511159, ललित यादव 456964, 54195 वोट से भूपेंद्र यादव आगे

  • Rajasthan Lok Sabha election results:

    रुझानों और परिणामों के बीच साधे जा रहे सियासी निशाने, पीसीसी चीफ डोटासरा ने साधा निशाना, कहा- 'आज लोकसभा चुनावों के परिणामों के रुझान काफी सुखद'. 'दौसा से हारने के बाद भाजपा के एक मंत्री ने इस्तीफा दे दिया है'. 'भरतपुर सीट कांग्रेस के खाते में आने के बाद, क्या मुख्यमंत्री जी भी कोई जिम्मेदारी लेंगे?

     

  • Nagaur lok sabha chunav results 2024: 

    ज्योति मिर्धा भाजपा - 329051, हनुमान बेनीवाल रालोपा - 333850, अंतर - 4799, हनुमान बेनीवाल आगे 11 वे राउंड में, नागौर लोकसभा सीट पर बनी हुई है कांटे की टक्कर, 

  • Jodhpur lok sabha chunav results 2024: 

    भाजपा के खेमे में खुशी की लहर, भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत पहुंचे प्रधान कार्यालय, प्रधान कार्यालय में शेखावत का हो रहा है जोरदार स्वागत,

  • Banswara Chunav Result LIVE:

    बांसवाड़ा लोकसभा चुनाव की मतगणना, भारत आदिवासी पार्टी की जीत, बीएपी के राजकुमार रोत जीते, बीजेपी के महेंद्रजीत मालविया को हराया, पहली बार भारत आदिवासी पार्टी का बना सांसद, बीजेपी की हैट्रिक पर लगाई रोक

  • Kota Lok Sabha Election Result 2024: 

    रगंजमंडी में 17 वे राउंड की मतगणना हुई पूरी, भाजपा को मिले 93635 वोट, वहीं कांग्रेस को मिले कुल 70242 मत, 23393 मतों की लीड मिल रही भाजपा को 17 वे राउंड के बाद. 

  • Alwar Lok Sabha Election Result 2024: 

    अलवर लोकसभा का 18th फाइनल राउंड, बीजेपी के भूपेंद्र यादव को 102985 मत, कांग्रेस के लालित यादव को 50686 मत, बीजेपी के भूपेंद्र यादव 52300 मतों से आगे

  • Banswara  lok sabha chunav results: 

    बांसवाड़ा लोकसभा चुनाव की मतगणना, भारत आदिवासी पार्टी की जीत लगभग तय , बीएपी के राजकुमार रोत 216241 मतों से आगे, बीजेपी के महेंद्रजीत मालविया से रोत आगे

  • Banswara  lok sabha chunav results: 

    बांसवाड़ा लोकसभा चुनाव की मतगणना, भारत आदिवासी पार्टी लगातार बढ़त बनाए हुए, बीएपी के राजकुमार रोत 204368 मतों से आगे, बीजेपी के महेंद्रजीत मालविया से रोत आगे, 303287 मतों की गणना अभी है बाकी

  • Ganganagar lok sabha chunav results: 

    गंगानगर लोकसभा सीट से इंडियन नेशनल कांग्रेस के उम्मीदवार कुलदीप इंदौरा 84,431 वोट से आगे, कुल 13,32,354 वोटों की काउंटिंग पूरी, पढ़ें- Sri Ganganagar Lok Sabha Election Results 2024: श्रीगंगानगर से प्रियंका बालान या कुलदीप इंदौरा कौन बनेगा सांसद?

  • Sikar lok sabha chunav results: 

    इंडिया गठबंधन से सीपीआईएम के अमराराम जीते,

  • Jaipur lok sabha chunav results: 

    जयपुर ग्रामीण से भाजपा के राव राजेंद्र जीते, पढ़ें- Jaipur Rural Lok Sabha Chunav 2024 : जयपुर ग्रामीण सीट में कौन मारेगा बाजी, क्या राव राजेंद्र सिंह को टक्कर दे पाएंगे अनिल चोपड़ा?

  • Dausa Lok Sabha Election Result 2024: 

    दौसा से कांग्रेस प्रत्याशी मुरारीलाल मीणा की जीत के बाद कार्यालय में बटे लडडू

  • Churu lok sabha chunav results 2024:

    चूरू लोकसभा सीट से कांग्रेस के राहुल कस्वा की जीत, पढ़ें- Churu Lok Sabha Election Results 2024: चूरू से राहुल कस्वां इस बार क्या बीजेपी को देंगे कड़ी चुनौती या देवेंद्र झाझड़िया की जीत तय?

  • Jhunjhunu lok sabha chunav results 2024:

    राजस्थान में सबसे करीबी मुकाबला झुंझुनूं में, 12331 वोटों का चल रहा है अंतर, कांग्रेस प्रत्याशी बृजेंद्र ओला है 12331 वोटों से आगे, 25 लोकसभा क्षेत्रों में सबसे करीबी मुकाबला झुंझुनूं में, दूसरा सबसे करीबी मुकाबला जयपुर ग्रामीण में भी, लेकिन जयपुर ग्रामीण में बीजेपी ​आगे, झुंझुनूं में कांग्रेस आगे. 

  • Churu lok sabha chunav results 2024:

    कांग्रेस से राहुल कस्वा लगातार आगे, भाजपा के देवेन्द्र झाझड़िया पीछे, कुल 1407716 मतो में से 1004907 मतों की हुई गणना, राहुल कस्वा 63871 मतों से आगे.

  • Sikar lok sabha chunav results 2024:

    इंडिया गठबंधन के अमराराम 56873 वोट से आगे, अमराराम को मिले 545857 वोट, भाजपा के स्वामी सुमेधानंद सरस्वती को 489249 मिले, 10 लाख 80 हजार 476 मतों की हो चुकी गणना. 

  • Banswara Chunav Result LIVE:

    बागीदौरा विधानसभा उपचुनाव की मतगणना, भारत आदिवासी पार्टी की जीत, प्रत्याशी जयकृष्ण पटेल की जीत, 46815 वोटों से भारत आदिवासी पार्टी आगे, 22331 मतों की गणना बाकी

  • Jodhpur lok sabha chunav results 2024:

    जोधपुर से भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत 39602 वोटो से आगे, कांग्रेस प्रत्याशी करण सिंह उचियाडा पहले राउंड से ही फलोदी और लोहावट में बनाए हुए हैं बढ़त

  • Jodhpur lok sabha chunav results 2024:

    जोधपुर से भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत 39602 वोटो से आगे, कांग्रेस प्रत्याशी करण सिंह उचियाडा पहले राउंड से ही फलोदी और लोहावट में बनाए हुए हैं बढ़त

  • Bhilwara lok sabha chunav results 2024:

    भीलवाड़ा से भाजपा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल तेजी से जीत की ओर अग्रसर, कार्यकर्ताओ में जश्न का माहौल, पूर्व में हारे 6 लाख 12 हजार के अंतर को कम करने में कामयाब रही कांग्रेस, स्थानीय नेताओं की उदासीनता माना जा रहा हार का बढ़ा कारण, 

  • Jaipur lok sabha chunav results: 

    जयपुर शहर से भाजपा प्रत्याशी मंजू शर्मा को दिया जा रहा है जीत का सर्टिफिकेट, जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित दे रहे सर्टिफिकेट, पढ़ें- Jaipur Lok Sabha Chunav 2024 LIVE: जयपुर सीट पर क्या प्रताप सिंह खाचरियावास को मात दे पाएंगी मंजू शर्मा?

  • Rajasthan Lok Sabha election results:

    राजस्थान में 10 साल बाद कांग्रेस की वापसी, डोटासरा ने लड्डू खाकर मनाया जीत का जश्न

     

  • Jaipur lok sabha chunav results: 

    जयपुर ग्रामीण से भाजपा के राव राजेंद्र 12245 वोट से आगे, पढ़ें- Jaipur Rural Lok Sabha Chunav 2024 : जयपुर ग्रामीण सीट में कौन मारेगा बाजी, क्या राव राजेंद्र सिंह को टक्कर दे पाएंगे अनिल चोपड़ा?

  • Pali lok sabha chunav results 2024:

    पाली लोकसभा सीट पर एक नजर, भाजपा के पीपी चौधरी को 389110 वोट, कांग्रेस की संगीता बेनीवाल को 257005 मत 

  • Ajmer lok sabha chunav results 2024:

    भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी की बढ़त हुई 1 लाख 75 हजार, अब महज 1लाख 90 हजार वोट गिनने बाकी, चौधरी ने अपनी जीत जनता, कार्यकर्ता और पार्टी नेतृत्व को समर्पित की. 

  • Chittorgarh lok sabha chunav results 2024: 

    चित्तौड़गढ़ लोकसभा सीट की आठ विधान सभाओं का परिणाम, लगभग 10 राउंड की काउंटिंग हुई पूरी, 2 लाख 4 हजार 638 वोटों से आगे भाजपा सीपी जोशी, अब तक पाले में आए 4 लाख 51 हजार वोट, पीछे छूटते जा रहे कांग्रेस के उदयलाल आंजना

  • Karauli–Dholpur lok sabha chunav results:

    करौली धौलपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी भजनलाल जाटव जीते

  • Bhilwara lok sabha chunav results 2024:

    भीलवाड़ा से भाजपा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल को 2,47,610 मतों की बढ़त, पढ़ें- Bhilwara Lok Sabha Chunav 2024: भीलवाड़ा लोकसभा सीट पर दामोदर अग्रवाल या CP जोशी, कौन मारेगा बाजी?

  • Dausa lok sabha chunav results 2024:

    दौसा से कांग्रेस प्रत्याशी मुरारीलाल मीणा के कार्यालय में जश्न का माहौल, खुद मुरारीलाल बैठे है कार्यकर्ताओं के साथ, मुरारीलाल मीना की जीत रिकार्ड वोटो से, 2019 के चुनाव में मुरारी की पत्नी सविता मीणा हारी थी 78 हजार से चुनाव, मुरारीलाल मीणा ने उससे दो गुना से अधिक वोटो से की जीत दर्ज. हालांकि उस समय भाजपा से जसकोर मीना थी सामने, इस बार भाजपा से कन्हैया लाल मीणा को दी मुरारी ने शिकस्त

  • Ajmer lok sabha chunav results 2024:

    अजमेर से भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी की जीत के बाद किशनगढ़ स्थित आवास पर जश्न

  • Udaipur lok sabha chunav results 2024:

    उदयपुर लोकसभा सीट, भाजपा के मन्नालाल रावत ने कांग्रेस के ताराचंद मीणा से 2 लाख से अधिक वोट की बढ़त बनाई

  • Jhalawar–Baran lok sabha chunav results 2024:

    कुल 14 लाख 15 हजार 420 हुआ था मतदान, अभी तक 8 लाख 26 हजार 853 वोटो की हो चुकी गिनती, बीजेपी के दुष्यंत सिंह 1,97,187 वोट से आगे,

  • Bikaner lok sabha chunav results 2024:

    बीजेपी के अर्जुनराम मेघवाल 45,154 वोटो से आगे, 13 राउंड की गिनती के बाद बीजेपी को मिले 4,32,615 वोट, कांग्रेस को मिले 3,87,461 वोट, अब तक कुल 8,51,713  वोटो की गिनती

  • Ganganagar lok sabha chunav results 2024:

    श्रीगंगानगर में कांग्रेस के कुलदीप इंदौरा की लगातार बढ़त, कांग्रेस के कुलदीप इंदौरा को मिले 425901 मत, कुलदीप इंदौरा 40252 वोटों से आगे,

  • Jhalawar–Baran lok sabha chunav results 2024:

    झालावाड़-बारां लोकसभा सीट से भाजपा के दुष्यंत सिंह 1 लाख 97 हजार 187 वोट से आगे,

  • Jaipur lok sabha chunav results: 

    जयपुर ग्रामीण सीट पर 20-20 मैच जैसा रोमांच, भाजपा के राव राजेंद्र 3873 वोट से आगे

  • Kota lok sabha chunav results 2024:

    5 लाख 45 हजार की मतगणना में बीजेपी के ओम बिरला 16258 मतों से आगे

  • Chittorgarh lok sabha chunav results 2024: 

    भाजपा के सीपी जोशी 1 लाख 82 हजार 921 वोटों से आगे, अब तक मिले 4 लाख से ज्यादा वोट, कांग्रेस के उदयलाल आंजना को मिले 2 लाख 19 हजार वोट, दोपहर 12 बजे तक हुई 44.41 फीसदी मतगणना

  • Pali lok sabha chunav results 2024:

    पाली लोकसभा सीट से भाजपा के पीपी चौधरी एक लाख 24 हजार वोट से आगे

  • Karauli–Dholpur lok sabha chunav results:

    करौली-धौलपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी भजनलाल जाटव 82573 मतों से आगे

  • Pali lok sabha chunav results 2024:

    पाली लोकसभा सीट से भाजपा के पीपी चौधरी एक लाख 13 हजार वोट से आगे, पढ़ें- Pali Lok Sabha Election Results 2024: पाली से पीपी चौधरी की एक बार फिर होगी जीत या संगीता बेनीवाल मारेंगी बाजी?

  • Bhilwara lok sabha chunav results:

    भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल को 4,73,728 मत प्राप्त, कांग्रेस प्रत्याशी सीपी जोशी को 2,61,284 मत प्राप्त. 2,12,444  मतों से बीजेपी आगे 

  • Jaipur lok sabha chunav results: जयपुर ग्रामीण में कांटे की टक्कर

    अनिल चोपड़ा एक बार फिर से आगे, महज 14 वोटो से अनिल चौपड़ा फिर आगे

  • Alwar lok sabha chunav results:

    अलवर तिजारा 12th राउंड, बीजेपी भूपेंद्र यादव- 51153, कोंग्रेस लालित यादव- 46140, बीजेपी के भूपेद्र यादव 5103 मतों से आगे

  • Jhalawar–Baran lok sabha chunav results:

    झालावाड़-बारां लोकसभा, भाजपा के दुष्यंत सिंह 175916 वोट से आगे,

  • Nagaur lok sabha chunav results:

    नागौर लोकसभा, नौवां राऊंड, हनुमान बेनीवाल 277808 रालोपा, ज्योति मिर्धा 261749 भाजपा, नौवें राऊंड में हनुमान बेनीवाल 16064 मतों से आगे. 

  • Banswara lok sabha chunav results:

    बांसवाड़ा लोकसभा चुनाव की मतगणना, भारत आदिवासी पार्टी के राजकुमार रोत लगातार बढ़त बनाए हुए, रोत 121931 वोटो से आगे

  • Jaipur lok sabha chunav results: 

    जयपुर ग्रामीण से भाजपा प्रत्याशी राव राजेंद्र सिंह आगे, 1109 मतों से राव राजेंद्र सिंह आगे, जयपुर ग्रामीण से राव राजेन्द्र सिंह बहुत देर के बाद आगे,

  • Rajasthan Lok Sabha election results 2024: दो राज्यों में बीजेपी के लिए खुश खबरी

    ओडिशा और आंध्र प्रदेश में NDA की सरकार बनना तय माना जा रहा. ओडिशा में बीजेपी की सरकार बनने के आसार. बीजू जनता दल होगा सत्ता से बाहर. आंध्र प्रदेश में भी बनेगी NDA की सरकार. YSRCP की करारी हार. 

     

  • Dausa lok sabha chunav results: 
    दौसा से कांग्रेस के मुरारीलाल मीणा की जीत तय, एक लाख पच्चीस हजार से बनाए हुए है बढ़त, वोटों की मतगणना अंतिम दौर में

     

  • Tonk–Sawai Madhopur lok sabha chunav results 2024: 

    टोंक सवाई माधोपुर लोकसभा सीट पर नतीजों से पहले जुगलबंदी, भाजपा प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनापुरिया और कांग्रेस प्रत्याशी हरीशचंद्र मीना की जुगलबंदी, एक दूसरे के गले में हाथ डाले बोले दोनों एक सुर में 'हम दोनों पहले भी साथ थे और आज भी है'

     

  • Jaipur lok sabha chunav results: 

    जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के अनिल चोपड़ा 11 हजार 492 मतों से आगे

  • Sikar lok sabha chunav results: 
    सीकर से सीपीआईएम के अमराराम आगे. अमराराम 37315 वोटों से आगे. अमराराम को अब तक मिले 269407 वोट. भाजपा सुमेधानन्द सरस्वती को 232092 वोट मिले. 

  • Jaipur lok sabha chunav results: 
    पहला रिजल्ट आउट, जयपुर से भाजपा प्रत्याशी मंजू शर्मा जीती

  • Jhunjhunu lok sabha chunav results 2024: 

    नौंवे राउंड की गिनती सभी विधानसभा में पूरी, लोकसभा की नौ विधानसभा में गिनती पूरी, नौंवे राउंड के बीजेपी को 2272 वोटों की बढ़त. बीजेपी के शुभकरण चौधरी 2272 वोटों से आगे. 

  • Jhunjhunu lok sabha chunav results 2024: झुंझुनूं में काटे की टक्कर जारी

    आठवें राउंड में कांग्रेस हो गई पीछे, भाजपा को मिली 581 वोटों की लीड, बीजेपी के शुभकरण चौधरी 581 वोटों से आगे

     

  • Ajmer lok sabha chunav results: 
    10 राउंड के बाद भाजपा के भागीरथ 1 लाख 71 हजार वोटो से आगे, अब केवल 5 लाख 61 हजार 846 वोटों की गिनती बाकी

  • Jodhpur lok sabha chunav results 2024: 
    जोधपुर लोकसभा चुनाव की मतगणना जारी, भाजपा के गजेंद्र सिंह शेखावत 14428 मतों से आगे

  • Bhilwara lok sabha chunav results: 
    भीलवाड़ा में मतगणना के दौरान आसींद विधानसभा क्षेत्र की एक ईवीएम में आई खराबी. वहीं, ईवीएम के बैटरी परसेंटेज को लेकर कांग्रेस ने जताई आपत्ति. 99% बैटरी को लेकर दर्ज करवाई आपत्ति. 

  • Karauli–Dholpur lok sabha chunav results:
    60 हजार 781  वोटों से आगे कांग्रेस के भजनलाल जाटव, पढ़ें- Karauli Dholpur Lok Sabha Election Results 2024: करौली धौलपुर सीट से इंदु जाटव या भजनलाल जाटव कौन मारेगा बाजी?

  • Rajsamand lok sabha chunav results 2024: 
    राजसमंद लोकसभा सीट से बड़ी अपडेट, भाजपा प्रत्याशी महिमा कुमारी 170216 वोटों से आगे. 

  • Jhunjhunu lok sabha chunav results 2024: 

    सातवें राउंड की गिनती हुई पूरी. सभी आठ विधानसभा में हुई गिनती पूरी. लगातार घट रही है कांग्रेस के लीड. अब कांग्रेस की लीड बची 1768 वोटों की. कांग्रेस के बृजेंद्र ओला सात राउंड के बाद 1768 से आगे.

     
  • Jodhpur lok sabha chunav results 2024: 
    जोधपुर लोकसभा चुनाव की मतगणना जारी, भाजपा बके गजेंद्र सिंह शेखावत 13517 मतों से आगे

  • Bhilwara lok sabha chunav results: भीलवाड़ा में जीत से पहले बीजेपी ने मनाया जीत का जश्न
    भीलवाड़ा से भाजपा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल के घर के बाहर जश्न का माहौल

  • Chittorgarh lok sabha chunav results 2024: 
    चित्तौड़गढ़ लोकसभा सीट से भाजपा के सीपी जोशी 80 हजार वोट से आगे

  • Jaipur lok sabha chunav results 2024: 
    जयपुर शहर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी मंजू शर्मा 1 लाख 46 हजार 184 वोट से आगे. 

  • Jalore lok sabha chunav results 2024: 
    जालौर सिरोही लोकसभा सीट मतगणना, भाजपा के लुम्बाराम चौधरी 43745 मतों से आगे, भाजपा के लुम्बाराम चौधरी को मिले 178430 मत, कांग्रेस के वैभव गहलोत को मिले 134685 मत. 

     

  • Ganganagar lok sabha chunav results 2024: 
    श्रीगंगानगर में कोंग्रेस के कुलदीप इंदौरा को जबरदस्त बढ़त, कांग्रेस के कुलदीप इंदौरा 33492 वोटों से आगे,

     

  • Sikar lok sabha chunav results 2024: 
    सीकर लोकसभा सीट से सीपीआईएम के अमराराम आगे, अमराराम 17306 वोटों से आगे, अमराराम को 120025 वोट. भाजपा समेधांनन्द सरस्वती को 102719 वोट मिले. 

  • Chittorgarh lok sabha chunav results 2024: 
    चित्तौड़गढ़ लोकसभा सीट से भाजपा लगातार आगे, आठों विधानसभाओं में भाजपा को बढ़त, 65 हजार वोटों से सीपी जोशी आगे, सीपी जोशी के पाले में अब तक एक लाख 43 हजार वोट, उदयलाल आंजना को मिले 78 हजार वोट. पढ़ें- chittorgarh Lok Sabha Election Results 2024: चित्तौड़गढ़ सीट पर बीजेपी या कांग्रेस किस की होगी जीत? उदयलाल आंजना को सीपी जोशी से मिल सकती है कड़ी चुनौती

     

  • Jhunjhunu lok sabha chunav results 2024: 

    पांचवां राउंड लाया बीजेपी के लिए आस बनकर, अकेले पांचवें राउंड में 2357 की लीड मिली, बीजेपी के शुभकरण चौधरी को मिली लीड, अब कुल लीड 8249 हुई कांग्रेस के बृजेंद्र ओला की, चौथे राउंड तक 10606 वोटों से आगे थे बृजेंद्र ओला, लेकिन अब बृजेंद्र ओला की लीड घटकर हुई 8249. पढ़ें- Jhunjhunu Lok Sabha Election Results 2024: झुंझुनूं लोकसभा सीट से क्या बृजेंद्र ओला गाढ़ेगें जीत के झंडे या शुभकरण चौधरी की होगी जीत?

  • Ajmer lok sabha chunav results 2024: 
    6 राउंड के बाद भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी 86603 वोटो से आगे, पढ़ें- Ajmer Lok Sabha Chunav 2024: अजमेर सीट पर भागीरथ चौधरी या रामचंद्र चौधरी कौन मारेगा बाजी?

  • Ganganagar lok sabha chunav results: 
    श्रीगंगानगर में कोंग्रेस को लगातार बढ़त, कांग्रेस के कुलदीप इंदौरा 25404 वोटो से आगे, पढ़ें- Sri Ganganagar Lok Sabha Election Results 2024: श्रीगंगानगर से प्रियंका बालान या कुलदीप इंदौरा कौन बनेगा सांसद?

  • Bikaner lok sabha chunav results 2024: 
    बीजेपी के अर्जुनराम मेघवाल 19410 वोटो से आगे, अभी तक के मतगणना में बीजेपी को लीड, बीजेपी को 1,73,208 वोट मिले, कांग्रेस को 1,53,798 वोट मिले

  • Tonk–Sawai Madhopur lok sabha chunav results 2024: 
    टोंक सवाईमाधोपुर लोकसभा सीट से 6935 वोटों से कांग्रेस प्रत्याशी हरीशचंद्र मीना आगे, पढ़ें- Tonk-Sawai Madhopur Lok Sabha Chunav 2024 : टोंक-सवाई माधोपुर सीट पर सुखबीर सिंह के आगे कितने मजबूत हैं हरीश मीणा?

  • Barmer lok sabha chunav results: 
    बाड़मेर से कांग्रेस के उम्मेदाराम बेनीवाल आगे, 23820 वोट से चल रहे आगे, उम्मेदाराम बेनीवाल अब तक मिले 66030 वोट, रविन्द्र सिंह भाटी 42210
    कैलाश चौधरी 17621

  • Karauli–Dholpur lok sabha chunav results:
    कांग्रेस प्रत्याशी भजनलाल जाटव आगे, कांग्रेस प्रत्याशी 27884 मतों से आगे 

  • Jodhpur lok sabha chunav results: 
    जोधपुर लोकसभा चुनाव की मतगणना जारी, भाजपा के गजेंद्र सिंह शेखावत 8322 मतों से आगे

  • Jhalawar–Baran lok sabha chunav results: 
    झालावाड़-बारां लोकसभा सीट से कांग्रेस की प्रत्याशी उर्मिला जैन भाया ने ईवीएम मशीन को लेकर उठाए सवाल

  • Dausa lok sabha chunav results: 
    दौसा से कांग्रेस के मुरारीलाल मीणा 45402 वोट से हुए आगे, पढ़ें- Dausa Lok Sabha Chunav 2024 LIVE: मुरारी लाल मीणा और कन्हैयालाल मीणा में से दौसा सीट पर कौन मारेगा बाजी?

  • Banswara Chunav Result LIVE: 
    बागीदौरा विधानसभा उपचुनाव की मतगणना, भारत आदिवासी पार्टी के प्रत्याशी आगे, चौथे राउंड में जयकृष्ण पटेल 7470 वोटों से आगे, 

  • Jaipur lok sabha chunav results: जयपुर ग्रामीण सीट पर काटें का मुकाबला
    जयपुर ग्रामीण से कांग्रेस के अनिल चोपड़ा को 212542 वोट, भाजपा के राव राजेंद्र को 197024 वोट, कांग्रेस प्रत्याशी 15518 वोटों से आगे

  • Pali lok sabha chunav results: 
    पाली लोकसभा सीट से भाजपा के पीपी चौधरी 30 हजार वोट से आगे

  • Jaipur lok sabha chunav results: 
    जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट पर कांग्रेस के अनिल चोपड़ा 15034 वोट से आगे, पढ़ें- Jaipur Rural Lok Sabha Chunav 2024 : जयपुर ग्रामीण सीट में कौन मारेगा बाजी, क्या राव राजेंद्र सिंह को टक्कर दे पाएंगे अनिल चोपड़ा?

  • Tonk–Sawai Madhopur lok sabha chunav results: 

    टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हरीशचंद्र मीना 3641 वोटों से आगे, पढ़ें- Tonk-Sawai Madhopur Lok Sabha Chunav 2024 : टोंक-सवाई माधोपुर सीट पर सुखबीर सिंह के आगे कितने मजबूत हैं हरीश मीणा?

  • Jhalawar–Baran lok sabha chunav results: 
    झालावाड़-बारां लोकसभा सीट पर भाजपा के दुष्यंत सिंह 32088 वोट से आगे, पढ़ें- Jhalawar Baran Lok Sabha Chunav 2024 : झालावाड़ लोकसभा सीट पर क्या दुष्यंत सिंह को मात दे पाएंगी कांग्रेस की उर्मिला जैन भाया?

  • Karauli–Dholpur lok sabha chunav results: 

    कांग्रेस के भजनलाल जाटव लगातार ले रहे लीड, भजनलाल जाटव 22000 वोटो से आगे, पढ़े- Karauli Dholpur Lok Sabha Election Results 2024: करौली धौलपुर सीट से इंदु जाटव या भजनलाल जाटव कौन मारेगा बाजी?

  • Jalore lok sabha chunav results: 
    जालोर लोकसभा सीट पर भाजपा के लुम्बाराम चौधरी  18744 वोट से आगे, पढ़ें- Jalore Lok Sabha Election Results 2024: जालोर से वैभव गहलोत या लुंबाराम चौधरी कौन मारेगा बाजी?

  • Udaipur lok sabha chunav results: 
    भाजपा के मन्नालाल रावत ने 1 लाख वोट का आंकड़ा किया पार, कांग्रेस के ताराचंद मीणा से 37 हाजर से अधिक वोट से चल रहे आगे, पढ़ें- Udaipur Lok Sabha Election Results 2024: उदयपुर सीट से मन्नालाल रावत को ताराचंद मीणा से मिलेगी कड़ी चुनौती!

  • Kota Chunav Result LIVE:

    तीसरे राउंड में कोटा दक्षिण विधानसभा सीट से भाजपा पिछड़ी, 4386 मतों से कांग्रेस आगे, कोटा दक्षिण के तीसरे राउंड में भाजपा को 3270 वोट, कांग्रेस को 7656 वोट, कांग्रेस 4386 मतों से आगे, पढ़ें- Kota Lok Sabha Election Results 2024: कोटा से ओम बिरला या प्रहलाद गुंजल किस की होगी जीत, कौन देखेगा हार का मुंह?

  • Pali lok sabha chunav results: 
    पाली लोकसभा सीट से भाजपा के पीपी चौधरी दस हजार वोट से आगे. पढ़ें- Pali Lok Sabha Election Results 2024: पाली से पीपी चौधरी की एक बार फिर होगी जीत या संगीता बेनीवाल मारेंगी बाजी?

  • Karauli–Dholpur lok sabha chunav results: 
    करौली - करौली धौलपुर लोकसभा मतगणना 2024, कांग्रेस प्रत्याशी आगे, इंदु देवी को मिले 47398 वोट, कांग्रेस प्रत्याशी भजनलाल को मिले 57593 वोट, कांग्रेस प्रत्याशी 10195 मतों से आगे, पढ़ें- Karauli Dholpur Lok Sabha Election Results 2024: करौली धौलपुर सीट से इंदु जाटव या भजनलाल जाटव कौन मारेगा बाजी?

  • Rajsamand lok sabha chunav results: 
    राजसमंद लोकसभा सीट की मतगणना जारी, भाजपा की महिमा कुमारी 42,493 वोटों से आगे. पढ़ें- Rajsamand Lok Sabha Election Results 2024: महिमा विश्वेश्वर सिंह या दामोदर गुर्जर किसकी होगी जीत और किसकी होगी हार?

  • Ajmer lok sabha chunav results: 
    भाजपा प्रत्याशी 8 में से 7 विधानसभा क्षेत्रों में बढ़त पर, कांग्रेस प्रत्याशी सिर्फ मसूदा विधानसभा क्षेत्र से आगे, पढ़ें- Ajmer Lok Sabha Chunav 2024: अजमेर सीट पर भागीरथ चौधरी या रामचंद्र चौधरी कौन मारेगा बाजी?

  • Dausa Chunav Result LIVE: 
    दौसा सीट पर कांग्रेस के मुरारीलाल मीणा 21285 से आगे. पढ़ें- Dausa Lok Sabha Chunav 2024 LIVE: मुरारी लाल मीणा और कन्हैयालाल मीणा में से दौसा सीट पर कौन मारेगा बाजी?

  • Bhilwara lok sabha chunav results: 
    भाजपा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल को 36538 वोट, कांग्रेस प्रत्याशी सीपी जोशी को 21739 वोट 

  • Jalore lok sabha chunav results: 
    जालोर लोकसभा क्षेत्र की मतगणना हुई शुरू, भाजपा उम्मीदवार लुम्बाराम चौधरी आगे

  • Karauli–Dholpur lok sabha chunav results: 
    कांग्रेस के भजनलाल जाटव 9032 मतों से आगे

  • Lok Sabha election results:

    पीएम नरेंद्र मोदी बनारस सीट से पीछे, कांग्रेस के अजय राय आगे

  • Banswara Chunav Result LIVE: 

    बांसवाड़ा लोकसभा चुनाव की मतगणना, दूसरा राउंड हुआ पूरा, भारत आदिवासी पार्टी के राजकुमार आगे, 9671 वोटों से आगे

  • Sikar lok sabha chunav results: 

    इण्डिया गठबन्धन अमराराम पहले राउंड में 276 वोटों से आगे, पढ़ें- Sikar Lok Sabha Chunav 2024 : सीकर सीट पर सुमेधानंद मारेंगे हैट्रिक या अमरा राम रोकेंगे जीत की राह?

  • Bagidaura assembly by-election:
    बांसवाड़ा में बागीदौरा विधानसभा उपचुनाव की मतगणना, भारत आदिवासी पार्टी पहले राउंड में आगे, जय कृष्ण 2 हजार से अधिक वोट से आगे

  • Karauli–Dholpur lok sabha chunav results: 
    करौली- धौलपुर में काउंटिंग में फिर उलटा पासा, अब कांग्रेस के भजनलाल जाटव भाजपा की इंदुदेवी से पीछे

  • Bhilwara lok sabha chunav results: 
    मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र से पहले राउंड में भाजपा के दामोदर अग्रवाल 1757 मतों से आगे, पढ़ें- Bhilwara Lok Sabha Chunav 2024: भीलवाड़ा लोकसभा सीट पर दामोदर अग्रवाल या CP जोशी, कौन मारेगा बाजी?

     

  • Churu lok sabha chunav results: 
    33796 मतों की गिनती में कांग्रेस के राहुल कस्वा 3252 वोटों से आगे, पढ़ें- Churu Lok Sabha Election Results 2024: चूरू से राहुल कस्वां इस बार क्या बीजेपी को देंगे कड़ी चुनौती या देवेंद्र झाझड़िया की जीत तय?

     

  • Nagaur lok sabha chunav results: 
    जायल 01- ज्योति मिर्धा 2248, हनुमान बेनीवाल 3824

  • Jaipur lok sabha chunav results: 
    जयपुर शहर लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी मंजू शर्मा आगे. करीब 7 हजार 140 वोट से आगे. विद्याधर नगर, मालवीय नगर सांगानेर, बगरू से लीड कर रही मंजू शर्मा. हालांकि, कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप सिंह हवामहल, सिविल लाइंस, किशनपोल और आदर्श नगर से लीड. 

  • Jhunjhunu lok sabha chunav results: 
    मतगणना केंद्र पर इंटरनेट हुआ ठप, सारी व्यव​स्थाएं गड़बड़ाई, बीएसएनएल के अधिकारियों ने संभाला मोर्चा, वापस रिस्टोर करने में लगे इंटरनेट सुविधा. 

  • Rajasthan Lok Sabha election results 2024:

    राजस्थान लोकसभा चुनाव से जुड़ी बिग ब्रेकिंग. रुझानों में कांग्रेस ने 9 सीट पर बनाई बढ़त. 16 सीटों पर बीजेपी आगे 

  • Tonk–Sawai Madhopur lok sabha chunav results: 
    टोंक सवाई माधोपुर लोकसभा सीट पर मतगणना, बैलेट पेपर के साथ पहले राउंड की मतगणना हुई पूरी, भाजपा प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनपुरिया करीब 5000 वोटों से आगे, जिला निर्वाचन अधिकारी सौम्या झा का बयान कहा-पहले राउंड की मतगणना हुई पूरी, किसी भी तरह की नई आई कोई तकनीकी दिक्कत, पढ़ें- Tonk-Sawai Madhopur Lok Sabha Chunav 2024 : टोंक-सवाई माधोपुर सीट पर सुखबीर सिंह के आगे कितने मजबूत हैं हरीश मीणा?

  • Udaipur lok sabha chunav results: 

    उदयपुर में भाजपा के मन्नालाल रावत करीब 7 हाजर वोट से आगे, पढ़ें- Udaipur Lok Sabha Election Results 2024: उदयपुर सीट से मन्नालाल रावत को ताराचंद मीणा से मिलेगी कड़ी चुनौती!

  • Alwar lok sabha chunav results: 
    अलवर लोकसभा क्षेत्र के विधानसभा रामगढ़ अलवर ग्रामीण में कांग्रेस प्रत्याशी ललित यादव आगे, पढ़ें- Alwar Lok Sabha Election Results 2024: अलवर सीट में कड़ा घमासान, ललित यादव और भूपेंद्र यादव में किसकी होगी जीत?

  • Lok Sabha election results 2024:

    गांधीनगर लोकसभा सीट पर दूसरा राउंड में अमित शाह को 80800 की बढ़त मिल गई है. 

  • Kota lok sabha chunav results: 
    कोटा से ओम बिरला आगे, पढें- Bhilwara Lok Sabha Chunav 2024: भीलवाड़ा लोकसभा सीट पर दामोदर अग्रवाल या CP जोशी, कौन मारेगा बाजी?

     

  • Jodhpur lok sabha chunav results: 

    जोधपुर में भाजपा के गजेंद्र सिंह शेखावत 946 वोटो से आगे, पढें- जोधपुर सीट में कांटे की टक्कर, शेखावत पर कितने भारी पड़ेंगे कांग्रेस के करण सिंह?

  • Bharatpur lok sabha chunav results: 

    भरतपुर में प्रथम राउंड में संजना जाटव 336 वोट से आगे, पढें- Bharatpur Lok Sabha Election Results 2024: भतरपुर से रामस्वरू कोली या संजना जाटव कौन बनेगा गेम चेंजर?

  • Banswara lok sabha chunav results: 

    बांसवाड़ा महंद्रजीत सिंह मालवीय आगे, पढें- Banswara-Dungarpur Lok Sabha Election Results 2024: बांसवाड़ा सीट के त्रिकोणीय मुकाबले में किसकी होगी जीत? देखने को मिलेगा कड़ा मुकाबला

     

  • Bikaner lok sabha chunav results: 

    बीकानेर में बीजेपी के अर्जुनराम मेघवाल आगे, 4165 मतो से आगे, पढें- Bikaner Lok Sabha Election Results 2024: बीकानेर से अर्जुनराम मेघवाल या गोविंदराम मेघवाल कौन मारेगा बाजी?

  • Kota lok sabha chunav results: 

    कोटा मतगणना स्थल पर हुआ हंगामा, ETPPS रूम के बाहर हुआ हंगामा, कांग्रेस प्रत्याशी प्रह्लाद गुंजल ने लगाया आरोप, भाजपा जिलाध्यक्ष एवं अन्य लोगों के अनाधिकृत प्रवेश के लगाए आरोप, कांग्रेस प्रत्याशी प्रह्लाद गुंजल ने पर्यवेक्षक को की शिकायत. 

  • Rajasthan Lok Sabha election results 2024:

    राजस्थान में सभी 25 सीटों का रुझान, बीजेपी 18 और INDA गठबंधन 7 सीटों पर आगे

  • Karauli–Dholpur lok sabha chunav results:

    करौली धौलपुर में भाजपा की इंदु देवी जाटव आगे. पढ़ें- Karauli Dholpur Lok Sabha Election Results 2024: करौली धौलपुर सीट से इंदु जाटव या...

  • Jaipur lok sabha chunav results:

    जयपुर शहर से कांग्रेस के प्रताप सिंह 1600 वोट से आगे, जयपुर ग्रामीण से बीजेपी के राव राजेन्द्र आगे

  • Jhalawar–Baran lok sabha chunav results: 

    झालावाड़ बारां लोकसभा, पोस्टल बैलेट की गिनती जारी, शुरुआती रुझान में भाजपा को बढ़त, भाजपा प्रत्याशी दुष्यंत सिंह आगे. पढ़ें- Jhalawar Baran Lok Sabha Chunav 2024 : झालावाड़ लोकसभा सीट पर क्या दुष्यंत सिंह को मात दे पाएंगी कांग्रेस की उर्मिला जैन भाया?

  • Rajsamand lok sabha chunav results:

    राजसमंद लोकसभा सीट से बीजेपी आगे. पढ़ें- Rajsamand Lok Sabha Election Results 2024: महिमा विश्वेश्वर सिंह या दामोदर गुर्जर किसकी होगी जीत और किसकी होगी हार?

  • Ajmer lok sabha chunav results:

    पोस्टल वोटो की गिनती के शुरुआती रुझानों में भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी आगे. पढ़ें- Ajmer Lok Sabha Chunav 2024: अजमेर सीट पर भागीरथ चौधरी या रामचंद्र चौधरी कौन...

  • Barmer lok sabha chunav results: 

    लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना, निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी पहुंचे मतगणना स्थल पर,

  • Chittorgarh lok sabha chunav results:

    लोकसभा चुनाव मतगणना का काउंटडाउन शुरू, डाकमत पत्रों की मतगणना की शुरुआत, मतगणना में 500 से अधिक कार्मिकों की लगी ड्यूटी, शहीद मेजर नटवर सिंह राजकीय विद्यालय में मतगणना केंद्र, दो कमरों में कार्मिक कर रहे डाकमत पत्रों की गणना, डाकमत पत्रों के बाद खुलेगा ईवीएम का पिटारा, विधानसभावार 8 कमरों में होगी ईवीएम से मतगणना, सबसे कम मावली में 19 व सबसे अधिक बेगूं में 23 राउंड, अलग-अलग कमरों में 14-14 टेबल पर होगी मतगणना, 14 लाख 88 हजार 898 मतदाताओं किया था मतदान, ईवीएम में कैद मत करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

  • Jaipur lok sabha chunav results:

    जयपुर ग्रामीण से कांग्रेस प्रत्याशी अनिल चोपड़ा आगे. पढ़ें- जयपुर ग्रामीण सीट में कौन मारेगा बाजी, क्या BJP प्रत्याशी को टक्कर दे पाएंगे चोपड़ा?

  • Jaipur lok sabha results:

    जयपुर शहर से बीजेपी प्रत्याशी मंजू शर्मा आगे. पढ़ें लेटेस्ट अपडेट- जयपुर सीट पर क्या प्रताप सिंह खाचरियावास को मात दे पाएंगी मंजू शर्मा?

  • Rajasthan Lok Sabha election results 2024:

    लोकसभा चुनाव की मतगणना शुरू, राजस्थान में 25 लोकसभा सीटों की मतगणना शुरू हुई, सबसे पहले डाक मतपत्रों की मतगणना की जा रही, करीब 8:30 बजे तक होगी डाक मतपत्रों की गणना. 

     

  • Jhunjhunu lok sabha chunav results: 

    भाजपा प्रत्याशी शुभकरण चौधरी पहुंचे झुंझुनूं. झुंझुनूं पहुंचते ही राणी सती मंदिर में किए दर्शन. इससे पहले घोड़ीवारा बालाजी में की पूजा अर्चना. मतगणना स्थल पर जाने से पहले शुभकरण चौधरी ने कहा-पूरा देश राममय है, चारों तरफ भगवा लहरा रहा है. जो एग्जिट पोल आए है, वो आज एक्जेक्ट पोल में बदलेंगे. भाजपा प्रदेश महामंत्री संतोष अहलावत भी रही साथ में. 

  • Rajasthan Lok Sabha election results: उदयपुर लोकसभा सीट की जानकारी 

    लोकसभा सीट- उदयपुर एसटी आरक्षित सीट. कुल उम्मीदवार- 08. प्रमुख 3 उम्मीदवार- भाजपा से मन्नालाल रावत, कांग्रेस से ताराचंद मीणा और बाप से प्रकाशचंद्र. कुल मतदाता- 2230971. कुल मतदान- 1487268 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान प्रतिशत-66.66 प्रतिशत. कितने टेबल में गिनती- 112 . कितने राउंड में काउंटिंग-  166. 

  • Rajasthan Lok Sabha election results: अजमेर में पुलिस का ड्रोन टूटा

    पुलिस के ड्रोन की फटी बैटरी, ड्रोन गिरकर हुआ पूरी तरह क्षतिग्रस्त, फिलहाल ड्रोन से पुलिस नहीं रख पा रही मतगणना स्थल पर नजर, 

  • Rajasthan Lok Sabha Chunav results:

    लोकसभा चुनाव में 13 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज, लोकसभा क्षेत्र के 2129 मतदान केंद्रों की होगी मतगणना, भाजपा व कांग्रेस के बीच है कांटे की टक्कर, कांग्रेस के राहुल कस्वां और भाजपा के देवेंद्र झाझड़िया के बीच मुकाबला, चूरू लोकसभा क्षेत्र में 8 विधानसभा पर हुआ था मतदान, 6 विधानसभा चूरू जिले की व दो हनुमानगढ़ जिले से, सुबह 8बजे से लोहिया कॉलेज प्रांगण में होगी मतगणना, मतगणना कक्ष में विधानसभा वार लगाई गई है 14-14 टेबल. 

  • Rajsamand lok sabha chunav results: राजसमंद लोकसभा सीट के लिए मतगणना 8 बजे होगी शुरू, बालकृष्ण विद्या भवन विद्यालय में होगी मत की गणना, गणना में शामिल सभी अधिकारी और कर्मचारी पहुंचे मतगणना स्थल, लोकसभा के कुल 8 विधानसभा का 206 राउंड में होगा मतगणना, मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त, भाजपा प्रत्याशी महिमा कुमारी, कांग्रेस प्रत्याशी दामोदर गुर्जर, निर्दलीय धर्म सिंह रावत सहित 10 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला, 8 विधानसभाओं की कुल 2135 ईवीएम की गणना, ब्यावर-नाथद्वारा के 24, कुंभलगढ़-राजसमंद के 25, जैतारण के 26, डेगाणा-भीम के 27 और मेड़ता के 28 राउंड में होगी मतगणना,

  • Rajasthan Lok Sabha results: लोकसभा आम चुनाव 2024 के अन्तर्गत अलवर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के कुल 20 लाख 59 हजार 888 मतदाताओं में से कुल 12 लाख 37 हजार 443 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिसमें 6 लाख 61 हसा 169 पुरुष मतदाता एवं 5 लाख 76 हजार 266 महिला मतदाता तथा 8 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी अधिकारी श्री आशीष गुप्ता ने बताया कि अलवर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में सम्पन्न हुए चुनाव में 60.07 प्रतिशत मतदान रहा जिसमें 60.98 प्रतिशत पुरुष मतदाताओं एवं 59.06 महिला मतदाताओं तथा 34.78 प्रतिशत ट्रांसजेंडर मतदाताओं ने मतदान किया. 

  • Rajasthan Lok Sabha results 2024: लोकसभा सीट करौली-धौलपुर की मतगणना 
    राजकीय महाविद्यालय और कन्या विद्यालय करौली में होगी मतगणना, 4 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला, भाजपा से इंदु देवी जाटव, कांग्रेस से भजन लाल जाटव. बीएसपी से विक्रम सिंह व एक निर्दलीय मैदान में. लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदाता- 19 लाख 75 हजार 352. कुल 9 लाख 79 हजार 618 मतदाताओं ने किया मताधिकार का प्रयोग. लोकसभा क्षेत्र में 49.59 प्रतिशत रहा था मतदान. 685 से अधिक कार्मिक और 700 सुरक्षाकर्मी संपन्न करा रहे मतगणना. 

     

  • Rajasthan Lok Sabha results 2024: चूरू का रण
    सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना, चूरू सीट पर 8 कमरों में 157 राउंड में होगी मतगणना, प्रत्येक कमरे में 14-14 टेबलों पर होगी मतगणना, चूरू विधानसभा क्षेत्र के लिए 18 राउंड, नोहर, भादरा, सादुलपुर व रतनगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए 19 राउंड, तारानगर विधानसभा क्षेत्र के लिए 20 राउंड, वहीं सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए 21 राउंड तथा सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र के लिए 22 राउंड में मतगणना होगी संपन्न, कमरा संख्या 55 में डाक मतपत्रों की गिनती होगी, भूगोल लैब में ईटीपीबीएस मतों की काउंटिग होगी. 

  • Jaipur lok sabha results: जयपुर बीजेपी ऑफिस के बाहर, काउंटिंग से पहले ही जनता को धन्यवाद

  • Ajmer lok sabha chunav results: कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी पहुंचे मतगणना स्थल, अपनी जीत का किया दावा, प्रदेश में 12 से 15 सीट जीत रहे, मेरी जीत दोपहर 12 बजे तक हो जाएगी. 

     

  • Jaipur lok sabha results: जयपुर राजस्थान कॉलेज में मतगणना, मतगणना शुरू होने से पहले सिविल लाइन विधानसभा में हुई कहासुनी, काउंटिंग एजेंट और पुलिस कर्मचारियों, अधिकारियों के बीच में कहासुनी, काउंटिंग एजेंट को अंदर ना जाने देने पर पुलिस कर्मचारियों अधिकारियों से हुई कहासुनी, पुलिस अधिकारी रणजीत सिंह ने कहा दबाव में नहीं करेंगे काम. 

  • Udaipur lok sabha chunav results: उदयपुर लोकसभा के लिए 8 प्रत्याशी है चुनाव मैदान में, भाजपा से मन्नालाल रावत, कांग्रेस से ताराचंद मीणा है चुनावी मैदान में, भारतीय आदिवासी पार्टी से प्रकाश चंद बुज जे ठोक रखी है ताल, 66.66 मतदाताओं ने किया था अपने मत का प्रयोग, 1487268 मतदाताओं के मत की होगी काउंटिंग, प्रत्येक विधानसभा के लिए लगाई गई है 14-14 टेबल, लगडाक मतपत्र के लिए है 24-24 टेबल, मतगणना के लिए खोला गया स्ट्रांग रूम, सबसे पहले डाक मत पत्रों की होगी काउंटिंग, उसके बाद ईवीएम की काउंटिंग होगी शुरू, सुविवि के आर्ट्स कॉलेज परिसर में होगी मतगणनामत गणना,

  • Jaipur lok sabha results: AC की ठंडी हवा और कूल-कूल माहौल में काउंटिंग. जयपुर ग्रामीण और जयपुर शहर की मतगणना. राजस्थान कॉलेज कर कॉमर्स कॉलेज में मतगणना. 315 टेबल पर जयपुर और जयपुर ग्रामीण की मतगणना. जयपुर शहर निर्वाचन क्षेत्र की 151 राउंड में काउंटिंग. जयपुर ग्रामीण की 161 राउंड में होगी मतगणना. 218 टेबल पर 312 राउंड में कुल 4 हजार 213 ईवीएम से मतगणना. 112 टेबल पर डाक मतपत्र और ईटीपीबीएस की होगी गणना. राजस्थान कॉलेज में जयपुर शहर की मतगणना. कॉमर्स कॉलेज में जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र की मतगणना. हीट वेव और गर्मी को देखते हुए काउंटिंग रूम में टावर AC लगाए गए. जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने दी जानकारी. 

  • Dausa lok sabha chunav results: काउंटिंग से पहले भाजपा प्रत्याशी भगवान की शरण में. कन्हैया लाल मीणा ने लगाई पपलाज माता के ढोक. सुबह सवा छह बजे मंदिर पहुंचकर की पूजा अर्चना. परिणाम पक्ष में आने को लेकर की पपलाज माता से अरदास. 

  • Dausa lok sabha chunav results: मतगणना स्थल पर तैयारियां पूरी. अंदर और बाहर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त. करीब 700 पुलिस जवान तैनात किए गए सुरक्षा में. मतगणना स्थल के बाहर का रास्ता किया गया बंद. यातायात किया गया है डायवर्ट. 

     
  • Ajmer lok sabha chunav results: अजमेर से भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी पहुंचे मतगणना स्थल, अपनी जीत के दावे के साथ कहा, प्रदेश की सभी 25 सीटें भाजपा जीतेगी, NDA होगा 400 पार और मोदी तीसरी बार बनेंगे पीएम. 

  • Jhalawar–Baran lok sabha chunav results: लोकसभा प्रत्याशियों की किस्मत का आज होगा फैसला, झालावाड़-बारां लोकसभा सीट के मतों की कुछ देर में शुरू होगी गणना, पॉलिटेक्निक कॉलेज में आज प्रातः 8 बजे से शुरू होगी वोटों की गिनती, 8 विधानसभा क्षेत्र के 14 लाख 15 हजार 420 वोटों की 21 से 26 राउंड में होगी गिनती, प्रत्येक मतगणना कक्ष में 12-12 टेबल लगाई गई, 280 कार्मिक, 1200 सुरक्षाकर्मी काउंटिंग स्थल पर तैनात, BJP प्रत्याशी दुष्यंत सिंह तथा कांग्रेस प्रत्याशी उर्मिला जैन के भाग्य का आज होगा फैसला,

  • Jalore lok sabha chunav results: लोकसभा चुनाव मतगणना आज, सुबह 8 बजे वीर वीरमदेव राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जालोर में प्रारंभ होगी मतगणना, मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्थाएं चाक-चौबंद, भीनमाल में सबसे अधिक 25 और पिंडवाड़ा-आबू विधानसभा में सबसे कम 18 मतगणना राउंड होंगे, जालोर व आहोर के 263 बूथों, भीनमाल के 290 बूथों, रानीवाड़ा के 267 बूथों, सिरोही के 286 बूथों, पिंडवाड़ा-आबू के 212 बूथों और रेवदर के 266 बूथों के लिए लगाई गई 12-12 टेबलें, वहीं सांचौर विधानसभा के लिए लगाई 14 टेबलें, मतगणना स्थल पर प्रवेश के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था

  • Pali lok sabha chunav results: लोकसभा चुनाव 2024 मतगणना पाली के बांगड़ महाविद्यालय पर 8:00 बजे होगी सुरु. मतगणना  में 2300 कार्मिक लगे ड्यूटी पर, मतगणना  की सुरक्षा में 1000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात. 900 कार्मिक मतगणना की संभाल लेंगे अलग-अलग जिम्मेदारी. 136 टेबल पर 165 राउंड में होगी मतगणना. दो कक्षा में होगी पोस्टल बैलट की गणना. दोनों कक्षा में होगी छह टेबल. 112 टेबलों पर छह विधानसभा के ई वीएम से होगी मतगणना. जिला कलेक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री जिला पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा. कॉलेज परिसर पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध. भाजपा के पी पी चौधरी लगाएंगे जीत की हैट्रिक या फिर  कांग्रेस की संगीता बेनीवाल रोकेगी उनका रथ. 

  • Bhilwara lok sabha chunav results: अनुमान, दावों अटकलों के बीच आज जारी होंगे लोकसभा चुनाव परिणाम. भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याक्षी दामोदर अग्रवाल व कांग्रेस के सीपी जोशी की किस्मत का होगा फैसला. हिण्डोली की 285 बूथों की मतगणना के लिए 65 अधिकारी कर्मचारियों का दल पहुंचा भीलवाड़ा. अलग-अलग राउंड में  जिले पोस्टल और सर्विस वोट मिलाकर कुल 13,05097 मतो की  पॉलिटेक्निक कॉलेज में होगी मतगणना. 

  • Nagaur lok sabha chunav results: लोकसभा चुनाव मतगणना आज, लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज, त्रिस्तरीय सुरक्षा के बीच होगी मतगणना, सुबह आठ बजे से पोस्टर बैलेट की होगी गिनती शुरू, साढ़े आठ बजे से खुलेंगे ईवीएम, 108 टेबलों पर 12 लाख 28 वोटों की होगी गिनती,

     

  • Rajasthan Lok Sabha results 2024: मतगणना को लेकर राजस्थान पुलिस अलर्ट
    पूरे प्रदेश में 75 हजार पुलिसकर्मी तैनात. मतगणना स्थल पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था. मतगणना स्थल के अंदर और बाहर सादा वस्तुओं में भी पुलिस कर्मियों की तैनाती. मतगणना स्थल पर स्ट्रांग रूम से मतगणना कक्ष तक. EVM ले जाने का काम करेगी CAPF. आउटर एरिया में RAC और बाहर पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनात. सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफार्म पर भी रखी जा रही पैनी निगरानी. परिणाम जारी होने के बाद नहीं निकाला जा सकेगा किसी तरह का विजय जुलूस.

  • Kota lok sabha chunav results: कोटा बूंदी लोकसभा चुनाव के चुनावी आंकड़ों पर एक नजर
    वर्ष 2019 में भाजपा को मिली थी बड़ी जीत. भाजपा को रामगंजमंडी विधानसभा से मिली थी सबसे बड़ी लीड. रामगंजमंडी विधानसभा से मिले थे सर्वाधिक 64 हजार वोट. वहीं सबसे कम 12 हजार 746 वोट मिले थे पीपल्दा विधानसभा से. वहीं बूंदी और कोटा दक्षिण से भी मिली थी 50 हजार से अधिक की बढ़त. हालांकि, सभी 8 विधानसभा सीटों पर भाजपा को मिली थी बढ़त. 

  • Kota lok sabha chunav results: मतगणना स्थल पर रहेगी त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था
    संपूर्ण प्रक्रिया को निर्बाध रखने के लिए लगाई गईं स्पेशल टीमें. CCTV कैमरों से रखी जायेगी निगरानी. मतगणना स्थल पर रहेगा छाया, पानी का इंतजाम. दो कमरों में 27 टेबलों पर होगी बैलेट पेपर की गिनती. बता दें कि कोटा बूंदी लोकसभा के अंतर्गत कुल 8 विधानसभा. कोटा उत्तर, दक्षिण, लाडपुरा, सांगोद, पीपल्दा, रामगंज मंडी, बूंदी और केशोरायपाटन. वर्तमान में 8 विधानसभाओं में से 4 पर कांग्रेस, तो 4 पर भाजपा के विधायक. 

  • Kota lok sabha chunav results: लोकसभा चुनाव के आंकड़े एक नजर में
    कोटा बूंदी लोकसभा सीट पर 71.26% हुआ था मतदान. 20 लाख 88 हजार मतदाता है लोकसभा क्षेत्र में. 14 लाख 87 हजार मतदाताओं ने किया था मतदान. 

  • Kota lok sabha chunav results: लोकसभा चुनाव में कोटा बूंदी सीट पर बीते दो बार से भाजपा का परचम. लगातार दो बार से भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला रहे विजयी. 2019 में रामनारायण मीणा को हराया था 2 लाख 78 हजार  वोट से, तो वहीं 2014 में कांग्रेस के इज्यराज सिंह को 1 लाख 98 हजार से दी थी पटकनी. 

  • Kota lok sabha chunav results: कोटा बूंदी लोकसभा सीट फंसी कड़े संघर्ष में, जहां भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला की साख दाव पर. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी प्रह्लाद गुंजल का राजनीतिक कैरियर है दांव पर. 

  • Rajasthan Lok Sabha results 2024: लोकसभा चुनाव की मतगणना होगी आज
    सीकर के राजकीय श्री कल्याण कन्या महाविद्यालय में होगी मतगणना. सुबह 8:00 बजे से शुरू होगी मतगणना. 57.53 प्रतिशत हुआ था मतदान. 21 राउंड में होगी मतगणना. भाजपा के सुमेधानंद सरस्वती इंडिया गठबंधन के अमराराम के बीच है मुकाबला. बता दें कि कुल उम्मीदवार 14. प्रमुख उम्मीदवार भाजपा के सुमेधानंद सरस्वती, तो इंडिया गठबंधन से अमराराम. कुल मतदाता-22 लाख 32 हजार 334. कुल मतदान-1257356. मतदान प्रतिशत-57.53. 21 राउंड में होगी काउंटिंग. सुरक्षा के है पुख्ता इंतजाम

  • Jaipur lok sabha results: इस बार कांग्रेस की जीत सुनिश्चित-अनिल चोपड़ा
    जयपुर ग्रामीण से कांग्रेस प्रत्याशी अनिल चोपड़ा पहुंचे मतगणना स्थल. मोती डूंगरी गणेश मंदिर और काले हनुमान जी मंदिर में किये दर्शन. कहा- इस बार जयपुर ग्रामीण में खुलेगा कांग्रेस का खाता. कांग्रेस की इस बार जीत सुनिश्चित.

  • Rajasthan Lok Sabha results 2024: झालावाड़ -बारां में किसके सिर होगी जीत का ताज
    सुबह 8 बजे से झालावाड़ पॉलीटेक्निक कॉलेज में शुरू होगी मतगणना, बारां - अटरू के 24 , छबड़ा के 23 , अंता और किशनगंज के 21- 21 राउंड में होगी मतगणना, इस सीट पर वसुंधरा राजे लगातार 5 बार तो उनके पुत्र दुष्यंत सिंह लगातार 4 बार सांसद निर्वाचित होते आ रहे है. इस बार भी राजस्थान में भाजपा की यह सबसे सुरक्षित सीट मानी जा रही है. 

  • Kota lok sabha chunav results: पाली लोकसभा से भाजपा उम्मीदवार मतगणना से पहले सिद्धपीठ गणेश मंदिर के शीश नवाते पीपी चौधरी

  • Jaipur lok sabha results: जयपुर ग्रामीण कांग्रेस प्रत्याशी अनिल चोपड़ा पहुंचे मतगणना केंद्र

  • Jaipur lok sabha results: जयपुर ग्रामीण कांग्रेस प्रत्याशी अनिल चोपड़ा पहुंचे मतगणना केंद्र

  • Rajasthan Lok Sabha results: अनुमान, दावों और अटकलों के बाद आज परिणाम 
    किसके सिर पर होगा ताज, फैसला आज. जनमत होगा जिसके साथ उसके सिर सजेगा ताज. ईवीएम से जनता का जनमत बाहर निकलने के साथ होगा फैसला. ईवीएम खुलने के साथ 266 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला. पहले पोस्टल बैलेट गिने जाएंगे उसके बाद ईवीएम से काउंटिंग. 29 केंद्रों पर होगी 25 लोकसभा सीटों के लिए मतगणना. 2,713 टेबल्स पर 4033 राउंड में ईवीएम के मतों की गणना. 841 टेबल्स पर होगी पोस्टल बैलेट और ईटीबीपीएस की काउंटिंग. ईवीएम के लिए 235 कक्ष होंगे,पोस्टल बैलट के लिए 63 कक्ष. सभी 25 लोकसभा क्षेत्रों में हुआ था कुल 61.153प्रतिशत मतदान. 3 करोड़ 28 लाख 35 हजार 337 वोटों की ईवीएम से होगी काउंटिंग. जोधपुर लोकसभा क्षेत्र, नागौर लोकसभा क्षेत्र, करौली- धौलपुर. गंगानगर लोकसभा क्षेत्र में दो-दो मतगणना केंद्रों पर काउंटिंग. कुल 3550 माइक्रो आब्जर्वर, 1200 से ज्यादा एआरओ नियुक्त. 

  • Bikaner lok sabha chunav results: मतगणना स्थलों पर गर्मी से बचाव के पर्याप्त इंतजाम
    29 केंद्रों पर सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना. मतगणना स्थलों पर गर्मी से बचाव के पर्याप्त इंतजाम. काउंटिंग सेंटर्स पर 700 से अधिक एसी-कूलर लगेंगे. मतगणना कार्य के लिए 13 हजार से अधिक कार्मिक. मतगणना स्थलों पर त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था. 2,713 टेबल्स पर कुल 4,033 राउंड में ईवीएम के मतों की गणना. सबसे अधिक 206 राउंड राजसमंद लोकसभा सीट की मतगणना. सबसे कम 143 राउंड बीकानेर लोकसभा क्षेत्र की होगी काउंटिंग. 

  • Rajasthan Lok Sabha results 2024: मतगणना स्थल पर जाने से पहले आराध्या की शरण में प्रत्याशी
    मंगला झांकी में आराध्य गोविंद देव जी मंदिर में जयपुर से भाजपा प्रत्याशी मंजू शर्मा ने किया दर्शन. कहा-इस बार 400 पार. जयपुर में भी इस बार लगने जा रही है हैट्रिक. दर्शन करने पहुंचे भक्तों ने भी दी बधाई. 

     

  • Jaipur lok sabha results: मतगणना प्रक्रिया की 360 डिग्री होगी वीडियोग्राफी
    लोकसभा चुनाव 2024 के मतगणना प्रक्रिया की 360 डिग्री वीडियोग्राफी होगी. मतगणना से पहले सभी सीयू, वीवीपैट मशीनों और संबंधित दस्तावेजों को स्ट्रॉन्ग रूम से लेकर काउंटिंग हॉल तक लाने और मतगणना के बाद वापस स्ट्रॉन्ग रूम तक ले जाने की सीसीटीवी कवरेज होगी. इस अवधि की सीसीटीवी कवरेज को दिखाया भी जाएगा. उम्मीदवार या उनके एजेंट मतगणना हॉल में टीवी-मॉनिटर पर देख सकेंगे. 

  • Jaipur lok sabha results: मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
    मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने कहा कि मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जिला निर्वाचन अधिकारियों, पुलिस आयुक्त और एसपी को निर्देश दिए गए हैं. सभी मतगणना स्थलों पर त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था होगी. किसी भी व्यक्ति को बिना अनुमति के कमरे में प्रवेश करने या छोड़ने की अनुमति नहीं होगी. कमिश्नरेट जयपुर क्षेत्र में 5, जिला अजमेर और भीलवाड़ा में 3-3 और सभी मतगणना वाले जिलों में 2-2 आरएसी कंपनी-प्लाटून तैनात रहेगा. साथ ही जिन जिलों में मतगणना केंद्र नहीं है, वहां 1-1 आरएसी.

  • Rajasthan Lok Sabha results: सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना 
    आज सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी. 25 संसदीय सीटों की 29 मतगणना केंद्रों पर काउंटिंग होगी. राजसमंद में 206 राउंड, झालावाड़-बारां में 186 राउंड, जालोर में 181 राउंड, झुंझुनूं में 177 राउंड, करौली-धौलपुर में 169 राउंड, चित्तौड़गढ़ में 169 राउंड, बांसवाड़ा में 167 राउंड,  उदयपुर में 166 राउंड में काउंटिंग, पाली में 165 राउंड, भीलवाड़ा में 163 राउंड, जयपुर ग्रामीण में 161 राउंड,  दौसा में 158 राउंड, चूरू में 157 राउंड, कोटा में 156 राउंड, जोधपुर में 155 राउंड, गंगानगर में 148 राउंड, अलवर में 153 राउंड, नागौर में 153 राउंड,  सीकर में 152 राउंड, जयपुर में 151 राउंड , बाड़मेर में 151 राउंड, टोंक-सवाई माधोपुर में 150 राउंड, भरतपुर में 148 राउंड, अजमेर में 148 राउंड और बीकानेर में 143 राउंड में मतगणना होगी. 

     

  • Rajasthan Lok Sabha results 2024: मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता की प्रेसवार्ता
    लोकसभा  के साथ बागीदौरा विधानसभा उपचुनाव का परिणाम आज सामने आएंगे. प्रदेश में 29 स्थानों पर सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी. राज्य में मतगणना के संबंध में सभी तैयारियों पूरी कर ली गई हैं. सबसे पहले सुबह 8 बजे से 63 कक्षों में पोस्टल बैलेट के वोटों की गिनती होगी. 235 कक्ष में सुबह 8.30 बजे से ईवीएम के मतों की गिनती शुरू होगी. ईवीएम के मतों की गणना के लिए 2,713 टेबल्स और पोस्टल बैलेट और ईटीबीपीएस की काउंटिंग 841 टेबल्स पर होगी. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link