Loksabha Chunav : मिशन-25 को लेकर भाजपा की अहम बैठक, राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल और सीपी जोशी ने ली बैठक
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2111026

Loksabha Chunav : मिशन-25 को लेकर भाजपा की अहम बैठक, राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल और सीपी जोशी ने ली बैठक

Loksabha Chunav 2024 : भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने संबोधित कर लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा की. मिशन 25 में जुटने का आह्वान कर विधानसभा चुनाव से अधिक मतों से लोकसभा चुनाव में सभी 25 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा गया.

Loksabha Chunav : मिशन-25 को लेकर भाजपा की अहम बैठक, राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल और सीपी जोशी ने ली बैठक

Loksabha Chunav 2024 : लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने राजस्थान में तैयारियां तेज कर दी है. लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बुधवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में मैराथन बैठकों का दौर चला.

लोकसभा सीटों के नवनियुक्त संयोजक ,प्रभारी और सह प्रभारियों की बैठक हुई. बैठक को भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने संबोधित कर लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा की. बैठक में मौजूद सभी संयोजकों ,प्रभारियों और सह प्रभारियों को लोकसभा चुनाव को लेकर मिशन 25 में जुटने का आह्वान कर विधानसभा चुनाव से अधिक मतों से लोकसभा चुनाव में सभी 25 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा गया.

लोकसभा चुनाव की तैयारियों की इस कड़ी में अब प्रदेश में भाजपा के केंद्रीय नेताओं के भी प्रवास होंगे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 20 फरवरी को राजस्थान दौरे पर रहेंगे. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 20 फरवरी को बीकानेर दौरे पर रहेंगे.

इस दौरान बीकानेर ,चूरू और श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे. 25 फरवरी को यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद  मौर्य राजस्थान प्रवास पर रहेंगे.

वहीं पार्टी की और से प्रदेश में अब लाभार्थी संपर्क अभियान को लेकर भी बैठक कर सरकार के की योजनाओं और कार्यक्रमों को आम जनता तक पहुंचाने के निर्देश दिए गए. फरवरी से 5 मार्च तक लाभार्थी संपर्क अभियान चलाया जाएगा इसके तहत प्रदेश के 80 लाख लाभार्थियों से संवाद किया जाएगा. लाभार्थी संपर्क अभियानों में भाजपा के आला नेता संबोधित कर केंद्र सरकार के कामकाज का ब्योरा देकर विश्वास हासिल करेंगे.

Trending news