जयपुर के कोटपूतली के फुलेरा के पास हिरनोदा रेलवे स्टेशन पर सैकड़ों दैनिक रेल यात्री अपनी 7 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन और कार्मिक अनशन पर बैठ गए है.
Trending Photos
Jaipur : जयपुर के कोटपूतली के फुलेरा के पास हिरनोदा रेलवे स्टेशन पर सैकड़ों दैनिक रेल यात्री अपनी 7 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन और कार्मिक अनशन पर बैठ गए है. आपको बता दें कि, कोरोना (Corona) काल में ट्रेनों का ठहराव यहां रोक दिया गया था.
यहां भी पढ़ें : किसानों की कर्ज माफी पर ये क्या बोल गए Ramlal Sharma
ट्रेनों के ठहराव के साथ सुविधाओं को फिर से शुरू करने की मांग को लेकर पिछले कई महीनों से लगातार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को प्रदर्शन कर रहे लोग लोग गुहार लगा चुके हैं. बावजूद इसके मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. इसको लेकर आज सैकड़ों की संख्या में दैनिक रेल यात्री रेलवे स्टेशन पर धरने पर बैठे है.
यहां भी पढ़ें : Nagaur News: एक लाख आबादी वाले शहर में कई वर्षों से बंद पड़ी रोडवेज बस स्टैंड की खिड़की
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि लोकल ट्रेनों का स्टेशन पर ठहराव नहीं होने और साथ ही MST शुरू नहीं करने के चलते अपनी रोजी रोटी के लिए जयपुर जाने वाले सैंकड़ों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. बावजूद इसके रेल प्रशासन की ओर से इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. और इस लिए मजबूर होकर धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है.
Report : Amit Yadav