Chomu: पंचायत चुनाव का बजा बिगुल, Congress के प्रबल दावेदारों के अरमानों पर फिरा पानी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan966878

Chomu: पंचायत चुनाव का बजा बिगुल, Congress के प्रबल दावेदारों के अरमानों पर फिरा पानी

राजधानी जयपुर (Jaipur) के 6 जिलों में होने वाले पंचायत चुनाव (Panchayat Election) को लेकर चुनावी चौसर बिछ चुकी है. सभी राजनीतिक दलों ने अपने-अपने प्रत्याशियों की सूची भी जारी कर दी है.

राजधानी जयपुर  के 6 जिलों में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज.

Chomu: राजधानी जयपुर (Jaipur) के 6 जिलों में होने वाले पंचायत चुनाव (Panchayat Election) को लेकर चुनावी चौसर बिछ चुकी है. सभी राजनीतिक दलों ने अपने-अपने प्रत्याशियों की सूची भी जारी कर दी है. जीत-हार की गणित में राजनीति के चाणक्य भी जोड़-तोड़ करने में लग गए हैं.
राजधानी जयपुर के चौमूं उपखंड (Chomu Subdivision) की गोविंदगढ़ पंचायत समिति (Govindgarh Panchayat Samiti) में भी 29 अगस्त को जिला परिषद (Zila Parishad) और पंचायत समिति चुनाव (Panchayat Samiti Election) होने जा रहे हैं. चुनाव में कांग्रेस-बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है, तो वहीं, नगर पालिका चुनाव (Municipal Elections) में 1 सीट हासिल करने वाली आरएलपी (RLP) ने इस बार पंचायत समिति चुनाव भी ताल ठोकी है.

यह भी पढ़ेंRajasthan Panchayat Election : Congress में टिकट वितरण को लेकर विवाद, बद्री राम जाखड़ के साथ धक्का-मुक्की

कुल 160 नामांकन पत्र दाखिल किए गए
31 सीटों वाली गोविंदगढ़ पंचायत समिति में RLP ने 16 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं तो वहीं बीजेपी-कांग्रेस ने अपने अपने प्रत्याशियों को टिकट अपनी रणनीति से वितरण किये हैं. गोविंदगढ़ पंचायत समिति (Govindgarh Panchayat Samiti) में 31 सीटों पर अंतिम दिन 133 प्रत्याशियों ने 145 नामांकन पत्र दाखिल किए है. इससे पहले 15 प्रत्याशी 15 नामांकन भर चुके है. अब तक कुल 160 नामांकन पत्र (Nomination Papers) दाखिल किये गए है.

प्रबल दावेदारों के हाथ लगी निराशा
कई दिग्गज चेहरे ऐसे हैं, जिनको टिकट नहीं मिला है. ऐसे में अब रूठों को मनाने का दौर भी शुरू हो गया है. कांग्रेस की टिकटों की सूची में कई वार्डों में दो दो नाम लिखे गए हैं. तो वहीं टिकटों की सूची पर एक नजर डाली जाए तो पिछले कई दिनों से पंचायत चुनाव की तैयारी कर रहे एक दर्जन प्रबल दावेदारों को कांग्रेस ने इस पंचायत चुनाव में सिरे से खारिज कर दिया है. कांग्रेस के कई दिग्गज चेहरे टिकटों पर टकटकी लगाए बैठे हुए थे, लेकिन कांग्रेस के एक बड़े नेता ने इनकी टिकट पर कैंची चलाकर इन के अरमानों पर पानी फेर दिया है.

यह भी पढ़ेंपंचायत चुनाव-2021: गांव की सरकार चुनने के लिए बिछ गई चुनावी बिसात, BJP-Congress को सता रहा यह डर

टिकट वितरण को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म
चर्चा तो इस बात की भी है कि इन नेताओं को टिकट देने की हामी भरी गई थी, लेकिन अंत समय पर काट दी गई. करीब एक दर्जन प्रबल दावेदारों के टिकट कटने पर सियासी हलकों में कई तरह की चर्चाएं भी हैं. शहर में हो रही चर्चाओं के मुताबिक यदि एक नजर इन दिग्गज चेहरों पर डाली जाए तो पूर्व प्रधान लालचंद शेरावत, भगवान सहाय धांसिल, कांग्रेस के नेता डॉ. रामनारायण यादव, रमेश गुलिया, पूर्व मंडी अध्यक्ष सांवरमल जाट, पूर्व उपप्रधान कल्याण मल शर्मा जैसे कई दिक्कत चेहरे हैं, जिन्हें चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस की टिकट नहीं दी गई है.

इन लोगों को भी था टिकट का इंतजार
पूर्व प्रधान रहे भगवान सहाय धांसिल वार्ड नंबर 31 से कांग्रेस की टिकट मांग रहे थे, तो इधर पूर्व प्रधान रहे लालचंद शेरावत भी वार्ड 15 से टिकट की कतार में थे. वार्ड नंबर 4 से पूर्व मंडी अध्यक्ष सांवरमल जाट टिकट का इंतजार कर रहे थे, तो इधर डॉ रामनारायण यादव वार्ड नंबर 28 चुनाव की तैयारी कर रहे थे.

कहीं बढ़ न जाएं कांग्रेस की मुश्किलें
पूर्व उपप्रधान कल्याण सहाय शर्मा वार्ड नंबर 21 से अपने बेटे के लिए टिकट मांग रहे थे, तो वहीं हरफूल चौधरी वार्ड नंबर 30 से टिकट के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे. इधर, पूर्व सहकारी समिति अध्यक्ष रमेश गुलिया वार्ड नंबर 18 से कांग्रेस की टिकट के प्रबल दावेदार माने जा रहे दिग्गजों के टिकट पर अंत समय में कैंची चला दी गई. अब सियासी हलकों में चर्चा इस बात की है कि कहीं इन चेहरों को टिकट नहीं देना कांग्रेस के लिए भारी नहीं पड़ जाए.

Trending news