Rajasthan News: जयपुर में बढ़ सकता है ट्रैफिक!रोडवेज की बसें अब सीधे बाईपास से होकर नहीं निकल सकेंगी, बस अड्डों पर पर रुकना होगा जरूरी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2396656

Rajasthan News: जयपुर में बढ़ सकता है ट्रैफिक!रोडवेज की बसें अब सीधे बाईपास से होकर नहीं निकल सकेंगी, बस अड्डों पर पर रुकना होगा जरूरी

Rajasthan News: जयपुर में ट्रैफिक बढ़ सकता है. रोडवेज की बसें अब सीधे बाईपास से होकर नहीं निकल सकेंगी. रोडवेज बसो को बस अड्डों पर पर रुकना जरूरी होगा.

symbolic picture

Jaipur News: राजस्थान रोडवेज की बसें अब शहर के बाईपास से होकर नहीं निकल सकेंगी. शहर के अंदर निर्धारित बस अड्डों पर रोडवेज बसों को रुकना जरूरी होगा. रोडवेज प्रशासन ने इसे लेकर सभी डिपो के मुख्य प्रबंधकों को सख्ती से बस अड्डों पर बसें रोकने के निर्देश दिए हैं. ऐसे में अब कयास लगाए जा रहे हैं जयपुर शहर में ट्रैफिक बढ़ सकता है. 

राजस्थान रोडवेज के विभिन्न डिपो की बसें बाईपास से ना गुजर कर अब शहर के अंदर निर्धारित बस स्टैंड से संचालित होंगी. प्रदेश के विभिन्न बस स्टैंडों से होकर बसें नहीं चलने पर रोडवेज प्रशासन ने सभी डिपो के मुख्य प्रबंधकों को निर्देश जारी किए हैं. रोडवेज की अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्रेया गुहा ने इस सम्बंध में सभी डिपो के अफसरों को सख्ती से पालना के लिए कहा है. 

सीएमडी श्रेया गुहा ने बताया कि मुख्यमंत्री संपर्क पोर्टल 181 और अन्य तरीकों से आए दिन बाईपास होकर बसें निकालने की शिकायतें मिल रहीं थीं. इस पर सख्त कार्रवाई करते हुए रोडवेज के सभी सातों जोनल मैनेजर को निर्देश दिए गए हैं. जोनल प्रबंधकों को उनके जोन के अंतर्गत आने वाले डिपो की बसों का संचालन बाईपास से ना कर निर्धारित बस स्टैंड से होकर करवाने के लिए कहा गया है,जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना ना करना पड़े और रोडवेज प्रशासन की छवि भी धूमिल ना हो. सभी डिपो प्रभारी यह सुनिश्चित करेंगे कि बसों का संचालन शहरों के अंदर निर्धारित बस स्टैंडों से होकर किया जाए.

इन बस अड्डों पर नहीं रुक रही थी रोडवेज बसें

- चाकसू, निवाई, हिंडोली, पेच की बावड़ी में नहीं रुक रही बसें
- चौमूं, पलसाना, लक्ष्मणगढ़ में नहीं रुक रही बसें
- बगरू मोखमपुरा, दूदू, बांदर सिंदरी, किशनगढ़ बाईपास से निकल रही
- सेंदड़ा, निमाज, जैतारण, रायपुर, चण्डावल, देलवाड़ा, कैलाशपुरी में नहीं रुक रही
- दौसा, नसीराबाद, पिंडवाड़ा, गोगुंदा, बांदीकुई में नहीं कर रही ठहराव
- खींवसर, सिवाना और बिजौलिया बस स्टैंड पर नहीं रुक रही थी बसें
- अब सभी बसें बाईपास से होकर नहीं, बल्कि बस स्टैंड पर रुक कर के जाएंगी

राजस्थान रोडवेज में इन दिनों बसों के संचालन में गड़बड़ियों को लेकर शिकायतें बढ़ी हैं. बसें निर्धारित बस स्टैंड पर नहीं रोकने को लेकर शिकायतें सबसे ज्यादा हैं. दरअसल, इन दिनों रोडवेज के बेड़े में बसों की संख्या कम है, ऐसे में ज्यादातर बसों में यात्रीभार अधिक रहता है. बस फुल रहने से परिचालक बीच के बस स्टैंडों पर बसें नहीं रोकते हैं, इसे लेकर रोडवेज मुख्यालय में कंट्रोल रूम और सम्पर्क पोर्टल पर शिकायतें प्राप्त हो रही हैं.

रोडवेज में समाधान पोर्टल की स्थिति

- 21 अगस्त तक रोडवेज प्रशासन को 144 शिकायतें मिली
- इनमें से 121 शिकायतों का रोडवेज प्रशासन ने किया समाधान
- 23 शिकायतें विभिन्न डिपो या मुख्यालय स्तर पर लंबित
- अजमेर जोन में 2, भरतपुर जोन में 1 शिकायत लंबित
- मुख्यालय में हैल्प डेस्क स्तर पर 7 शिकायतें लंबित
- जयपुर जोन में चीफ मैनेजर लेवल पर 6 शिकायतें लंबित
- जोधपुर जोन में चीफ मैनेजर लेवल पर 7 शिकायतें लंबित

ये भी पढ़िए 

जानिए, कौन था महाराणा प्रताप का वो मुस्लिम 'जंगजू' सेनापति जिसकी होती थी जीत में अहम भूमिका, इस युद्ध में हुआ था शहीद

इस बार BJP नहीं छोड़ने वाली राजस्थान की ये हाई-प्रोफाइल सीट! जीत का सेहरा विधानसभा उपचुनाव में बांधने के लिए कसी कमर, किरोड़ी लाल मीणा भी...'

Politics News: राजस्थान के दिग्गज नेता सचिन पायलट पहुंच रहे हैं छत्तीसगढ़, MLA देवेंद्र यादव के समर्थन में ये बड़ा कदम उठाने की तैयारी

Rajasthan Politics: किरोड़ी लाल मीणा बोले- 'जब-जब भी आरक्षण पर आंच आने की बात आई तो मैं सड़क पर आया' सुप्रीम कोर्ट की ST-SC...

communication skills: बातचीत के दौरान सामने वाले को इरिटेट करती है आपकी ये आदत, इसलिए लड़कियां भी आस-पास नहीं भटकती!

Rajasthan Crime: राजस्थान में एक बार फिर सरकारी स्कूल का छात्र चाकू लेकर दूसरे स्टूडेंट पर हमला करने पहुंचा विद्यालय, बैग में निकली 'चिलम', उदयपुर घटना से...'

 

Trending news