Rajasthan: जिला परिषद और पंचायत समिति के लिए नामांकन पत्रों की संवीक्षा, 31 आवेदन निरस्त
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan967445

Rajasthan: जिला परिषद और पंचायत समिति के लिए नामांकन पत्रों की संवीक्षा, 31 आवेदन निरस्त

नामांकन पत्रों की संवीक्षा के बाद अब 22 पंचायत समितियों के 446 वार्डों में 1436 उम्मदीवार चुनावी मैदान में हैं.

नामांकन पत्रों की संवीक्षा के बाद अब 22 पंचायत समितियों के 446 वार्डों में 1436 उम्मदीवार चुनावी मैदान में हैं.

Jaipur: जिला परिषद (Zila Parishad) और पंचायत समिति सदस्यों के नामांकन को लेकर नामांकन पत्रों की संवीक्षा हो चुकी है. इसमें कमियों के चलते जिला परिषद के 51 वार्डो में 170 में से 31 प्रत्याशियों के नामांकन को निरस्त कर दिया गया. 

अब जिला परिषद के 51 वार्डो में 139 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं. जिला परिषद के 51 वार्डों में दोनों ही प्रमुख पार्टियों के प्रत्याशियों के नामांकन पत्र सही पाए गए. वहीं, 22 पंचायत समितियों के 446 वार्डों में दाखिल हुए 1685 प्रत्याशियों के 1840 नामांकन पत्रों में से 249 प्रत्याशियों के 374 नामांकन पत्र स्क्रूटनी के दौरान खारिज हुए. 

यह भी पढ़ें- Chomu: पंचायत चुनाव का बजा बिगुल, Congress के प्रबल दावेदारों के अरमानों पर फिरा पानी

नामांकन पत्रों की संवीक्षा के बाद अब 22 पंचायत समितियों के 446 वार्डों में 1436 उम्मदीवार चुनावी मैदान में हैं. पंचायत समितियो के कुछ वार्डों में भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन खारिज होने के चलते बड़ा झटका लगा. सांगानेर पंचायत समिति के वार्ड संख्या 15 में भाजपा को बड़ा झटका लगा है. तीन बच्चो के चलते भाजपा प्रत्याशी सुप्यार का नामांकन पत्र खारिज किया गया. 

यह भी पढ़ें- Panchayat Election: 6 जिलों में जिला परिषद सदस्य के लिए 1093 उम्मीदवारों ने भरे 1301 नामांकन

वहीं, विराट नगर में वार्ड नंबर 24 में भाजपा प्रत्याशी रोहिताश्व शर्मा (Rohitashv Sharma) का तीन बच्चों के चलते नामांकन पत्र खारिज हो गया है. इस वार्ड में कांग्रेस की हंसा देवी यादव निर्विरोध निर्वाचित हो गई हैं. हालांकि औपचारिक घोषणा कल नामांकन वापसी के अंतिम समय के बाद की जाएगी. जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के दावेदारी करने वाले प्रत्याशियों के सबसे ज्यादा नामांकन पत्र खारिज होने का कारण पार्टी के नाम पर दावेदारी करना है. पार्टी ने ऐन वक्त पर सिंबल रिटर्निंग अधिकारियों के पास भेजें. लेकिन उससे पहले कुछ ऐसे प्रत्याशी थे जो कि अपना नामांकन पार्टी की नाम से दाखिल कर चुके थे लेकिन उनकी जगह पार्टी ने दूसरों को टिकट दिया जिसके बाद जिन्हें सिंबल नहीं मिला, उन प्रत्याशियों के नामांकन सबसे ज्यादा खारिज हुए. 

नामांकन को लेकर हुई जांच-पड़ताल
जिला परिषद में जिला प्रमुख और पंचायत समितियों में प्रधानी की चाहत रखने वाले कई दिग्गज नेताओं ने चुनावी मैदान में ताल ठोक रखी है. चुनावी अखाड़े में कौन से प्रत्याशी डटे रहेंगे या फिर कौन पीछे हटेंगे, इसका फैसला होना कल होना बाकी है. लेकिन जिन प्रत्याशियों ने नामांकन जमा करवाया है, उसमें कितने नामांकन सही हैं, इसकी स्थिति साफ करने में निर्वाचन विभाग के अधिकारी देर शाम तक जुटे रहे.

 

Trending news