Rajasthan Weather Update: राजस्थान में बारिश लेकर आएगी तूफान, 31 जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2425499

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में बारिश लेकर आएगी तूफान, 31 जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी

Rajasthan Weather Update: इस बार राजस्थान में बारिश के मौसम ने कहर बरपा रखा है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार,  बुधवार, 11 सितंबर को प्रदेश के 31 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. 

Rajasthan weather update

Rajasthan Weather Update: इस बार राजस्थान में बारिश के मौसम ने कहर बरपा रखा है. बीते लगभग 2 महीने से राज्य के कई जिलों में लगातार भारी बारिश हो रही है.

पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में तो इतनी बारिश हो रही है, कि इलाके पानी से लबालब हो गए हैं. अगर फिलहाल की बात करें तो बारिश धीमी पड़ने लगी है. 

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में भी है दुनिया का एक वेनिस, जहां पानी पर तैरता है शहर

मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले तीन दिन में राज्य के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है.  मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार,  बुधवार, 11 सितंबर को प्रदेश के 31 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में 18 जिले ऐसे हैं, जहां भारी बारिश होने की आशंका मौसम विभाद द्वारा जताई गई है. 

यह भी पढ़ेंः जैसलमेर की चमचम मुंह में जाते ही दिल होगा गार्डन-गार्डन

मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार, पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर और जैसलमेर जिलों को छोड़कर बाकी सभी जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

इसके अलावा प्रदेश के 18 जिलों में भारी बारिश हो सकती है, जिसमें  कोटा, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर, टोंक, उदयपुर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़ और करौली शामिल हैं. 

 

यह भी पढ़ेंः Ganesh Chaturthi: राजस्थान का वो गणेश मंदिर, जो भूतों के चोर ने बनाया

वहीं, 18 जिलों में से 9 जिलों सवाई माधोपुर, बांसवाड़ा, करौली, कोटा, बारां, बूंदी, धौलपुर, झालावाड़ और प्रतापगढ़ में अति भारी बारिश की चेतावनी दी है. 

यह भी पढ़ेंः राजस्थान की वो जगह, जहां बसा है लंगड़ा भूत

प्रदेश में कुल छोटे बड़े 691 बांध है. लगातार बारिश होने से 357 बांध पानी से भर गए हैं. 197 बांध ऐसे हैं, जहां पानी निकासी के लिए गेट खोलने पड़े हैं. वहीं, 226 बांध ऐसे हैं, जो आधे से अधिक पानी से भर गए हैं. कहा जा रहा है कि इस बार एक साल तक प्रदेश में पानी की किल्लत नहीं होगी. 

Trending news