Rajasthan Weather Update: 2 दिन बाद फिर से कड़ाके की सर्दी करेगी परेशान, बारिश का भी अलर्ट जारी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1054630

Rajasthan Weather Update: 2 दिन बाद फिर से कड़ाके की सर्दी करेगी परेशान, बारिश का भी अलर्ट जारी

 पिछले दिनों प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की सर्दी (Rajasthan Weather Update) से पिछले 3 दिनों में राहत मिली है. बीते तीन दिनों से रात के तापमान में जहां करीब 6 से 7 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वहीं इस दौरान दिन के तापमान में करीब 4 से 5 डिग्री तक बढ़ोतरी के साथ ही शीतलहर (Rajasthan Weather Forecast) के प्रभाव के कम होने से लोगों को कड़ाके की सर्दी से राहत मिली है.

24 घंटों में दिन का औसत तापमान करीब 26 से 27 डिग्री दर्ज किया गया

Jaipur: पिछले दिनों प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की सर्दी (Rajasthan Weather Update) से पिछले 3 दिनों में राहत मिली है. बीते तीन दिनों से रात के तापमान में जहां करीब 6 से 7 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वहीं इस दौरान दिन के तापमान में करीब 4 से 5 डिग्री तक बढ़ोतरी के साथ ही शीतलहर (Rajasthan Weather Forecast) के प्रभाव के कम होने से लोगों को कड़ाके की सर्दी से राहत मिली है. बीते 24 घंटों में दिन का औसत तापमान करीब 26 से 27 डिग्री दर्ज किया गया तो वहीं अधिकतर जिलों में रात का औसत तापमान भी करीब 10 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया.

प्रदेशवासियों को कड़ाके की सर्दी से मिली राहत

बीती रात प्रदेश के सभी जिलों में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज
एक दर्जन से अधिक जिलों में रात का तापमान 10 डिग्री के पार
जालौर में 17.9 डिग्री के साथ सबसे गर्म रात की गई दर्ज
जयपुर में भी बीती रात 11 डिग्री पर पहुंचा रात का तापमान

यह भी पढ़ें-एसएसओ आईडी को हैक करने वाले डिजिटल ठगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बीती रात प्रदेश के अधिकतर जिलों में रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई. इस दौरान करीब एक दर्जन जिलों में रात के तापमान में 2 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की गई. वहीं बीती रात जालौर में 17.9 डिग्री के साथ सबसे गर्म रात दर्ज की गई. हालांकि अगले 48 घंटों तक इसी तरह का मौसम बने रहने की संभावना है. बीती रात प्रदेश के करीब एक दर्जन जिलों में जा रात का तापमान 10 डिग्री के पार दर्ज किया गया. वहीं राजधानी जयपुर में भी बीती रात का तापमान 11 डिग्री दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें-Sikar: रामगढ़ शेखावाटी कस्बे के बस स्टैंड पर गंदे पानी का जलभराव, आमजन परेशान

प्रदेशवासियों को कड़ाके की सर्दी से मिली राहत

बीती रात प्रदेश के सभी जिलों में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज
अजमेर 13.2 डिग्री, भीलवाड़ा 9.8 डिग्री, अलवर 8.2 डिग्री
जयपुर 11 डिग्री, पिलानी 9.3 डिग्री, सीकर 12.5 डिग्री
कोटा 11.6 डिग्री, बूंदी 10.5 डिग्री, चित्तौड़गढ़ 9 डिग्री
डबोक 8.8 डिग्री, बाड़मेर 15.7 डिग्री, जैसलमेर 12.4 डिग्री
जोधपुर 16 डिग्री, वनस्थली 11.1 डिग्री, बीकानेर 10.2 डिग्री
चूरू 9 डिग्री, श्रीगंगानगर 9.2 डिग्री, नागौर 16.1 डिग्री
टोंक में 13.3 डिग्री, चित्तौड़गढ़ 8.7 डिग्री, डूंगरपुर 13.1 डिग्री
हनुमानगढ़ 9.1 डिग्री, जालौर 17.9 डिग्री, सिरोही 15.8 डिग्री
सवाई माधोपुर 9.1 डिग्री, अलवर 7.8 डिग्री, फतेहपुर 9.4 डिग्री
करौली 6.1 डिग्री दर्ज किया गया बीती रात का पारा

जयपुर मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों तक मौसम में किसी प्रकार के परिवर्तन नहीं होने के साथ मौसम शुष्क रहने से तापमान भी स्थिर बने रहने की संभावना है. इसके साथ ही उत्तर पश्चिम भारत में 26 दिसंबर एक नया पश्चिमी विक्षोभ बनने जा रहा है. प्रदेश में इस पश्चिमी विक्षोभ का असर 26, 27 और 28 दिसंबर को देखने को मिलेगा. इस दौरान प्रदेश के उत्तरी और पूर्वी इलाकों के साथ आसपास के क्षेत्रों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. इस दौरान कई इलाकों में औसत से अधिक बारिश दर्ज होने की भी संभावना है. मौसम केंद्र जयपुर ने बीकानेर, अजमेर और जयपुर संभाग के जिलों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की प्रबल संभावना जताई है.

Trending news