राजस्थान के 5 संभाग से जहां मानसून पूरी तरह से विदा हो चुका है तो वहीं दो संभाग में भी मानसून के जल्द विदा होने की परिस्थितियां अनुकूल बनी हुई है.
Trending Photos
Jaipur: करीब 4 महीनों तक राजस्थान (Rajasthan) में बरसने के बाद अब मानसून (Weather Report) राजस्थान से करीब-करीब पूरी तरह से विदा हो चुका है. राजस्थान के 5 संभाग से जहां मानसून पूरी तरह से विदा हो चुका है तो वहीं दो संभाग में भी मानसून के जल्द विदा होने की परिस्थितियां अनुकूल बनी हुई है. मानसून की विदाई के साथ ही अब प्रदेश में दिन और रात के तापमान में फिर से बढ़ोतरी दर्ज होने लगी है.
यह भी पढ़ें-महुआ शराब की अवैध बिक्री पर लगेगी रोक, आदिवासी महिलाओं की बढ़ेगी आजिविका
प्रदेश में 18 जून को मानसून ने दस्तक दी और करीब 4 महीनों तक राजस्थान में मानसून की मेहरबानी रही. इस साल प्रदेश में मानसून जमकर बरसा है, इस मानसून सीजन की बात की जाए तो प्रदेश में इस साल औसत से 17 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज की गई है.
प्रदेश के 5 संभाग अजमेर, जयपुर, भरतपुर, जोधपुर और बीकानेर से मानसून पूरी तरह से विदा हो चुका है तो वहीं कोटा और उदयपुर से मानसून के आज विदा होने की परिस्थितियां अनुकूल बनी हुई है. मानसून की विदाई के साथ ही अब तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज होने लगी है. बीते 48 घंटों में दिन के तापमान में करीब 2 से 3 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की जा चुकी है.
यह भी पढ़ें-नवरात्रि के अवसर पर नवजात कन्या को छोड़ा सड़क किनारे, Sikar में दिखा समाज का दोहरापन
मौसम विभाग के अनुसार मानसून की विदाई के साथ ही अब तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. इस दौरान जहां दिन के तापमान में करीब 1 से 2 डिग्री और बढ़ोतरी होने की संभावना है तो वहीं रात का तापमान मिला जुला देखने को मिल सकता है.