Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मानसून के विदाई के साथ गर्मी का कहर! जानें कब होगी ठंड की एंट्री
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2460081

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मानसून के विदाई के साथ गर्मी का कहर! जानें कब होगी ठंड की एंट्री

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मानसून के विदाई का समय हो गया है,  जिसके बाद गर्मी और धूप का कहर बढ़ता जा रहा है. दिन में तपती धूप के कारण तापमान में वृद्धि हो रही है, जिससे लोगों को चुभती गर्मी का सामना करना पड़ रहा है.

Rajasthan Weather Update

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मानसून विदा ले रहा है, जिसके बाद गर्मी और धूप का कहर बढ़ता जा रहा है. दिन में तपती धूप के कारण तापमान में वृद्धि हो रही है, जिससे लोगों को चुभती गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन मौसम विभाग ने 5 अक्टूबर को कुछ जिलों में हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है, जिससे गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है. 

यह भी पढ़ें- Rajasthan News: IAS राजेंद्र विजय के दुब्बी स्थित पैतृक निवास फिर पहुंची ACB

यह बारिश गर्मी के प्रभाव को कम करने में मदद करेगी, लेकिन मानसून की विदाई के बाद अभी गर्मी का प्रभाव बने रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में मानसून की विदाई के बाद तापमान में वृद्धि होने की संभावना है, लेकिन कुछ जिले में आने वाले दिनों में मिलावटी मौसम देखने को मिलेगा. जिसमें धूप और हल्की बूंदा-बांदी का एक साथ अनुभव होगा. 

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

इस दौरान मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने अलवर और भरतपुर जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें इन जिलों में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है. यह अलर्ट लोगों को मौसम की स्थिति से आगाह करने के लिए जारी किया गया है, ताकि वे सावधानियां बरत सकें.

40 डिग्री के पार पहुंचा तापमान

मानसून के विदाई के साथ-साथ राजस्थान में गर्मी का कहर भी जारी है, श्रीगंगानगर में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच चुका है. मौसम विभाग के अनुसार आज अधिकतर जिलों में मौसम शुष्क रहेगा. प्रदेश के श्रीगंगानगर में सर्वाधिक तापमान 41.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

जबकि जयपुर में न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने 5 अक्टूबर से प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदा-बांदी होने की संभावना जताई है, इस हल्की बूंदा-बांदी से गर्मी से कुछ हद तक राहत मिल सकती है. इस साल भी राजस्थान में अक्टूबर के तीसरे हफ्ते से ठंडक का हल्का एहसास शुरू हो जाएगा.

 

Trending news